बॉलीवुड के फेमस (kk singer) सिंगर केके (KK Death) का मंगलवार शाम कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दिल का दौरा (cardiac arrest) पड़ने से निधन हो गया। 53 साल के केके (krishnakumar kunnath) जब कॉन्सर्ट में अपनी प्रस्तुति दे रहे थे तो गाते-गाते उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, फिर भी उन्होंने कुछ देर और गाने की कोशिश की लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाए…।
अचानक उन्होंने अपना माइक छोड़ा और अपनी टीम के साथ शो छोड़कर चले गए…। मौत से चंद मिनट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें पसीने से तरबतर देखा जा सकता है… वे बार बार टॉवेल से पीसना पोंछ रहे हैं और कहते दिख रहे हैं कि ऐसी काम नहीं कर रहा है…।
इसके बाद उनके चेहरे पर बैचेनी भी नजर आ रही है। सामने आए वीडियो में देख सकते है कि कैसे वे अनकंम्फर्टेबल महसूस कर रहे है और कॉन्सर्ट छोड़कर जा रहे है। बता दें कि केके कोलकाता के नजरूल मंच में विवेकानंद कॉलेज की ओर से आयोजित कॉन्सर्ट में अपनी प्रस्तुति दे रहे थे और इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
Last video: #KK was not feeling comfortable during the concert is clearly visible from this video.
After KK’s death, the fans have demanded to register a case against Nazrul Manch by sharing videos of the last moments of his life. #RIPKK pic.twitter.com/zkjr05b2oz— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) June 1, 2022
एक घंटे ही दे पाए थे केके अपनी परफॉर्मेंस
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि केके इवेंट में अपनी घंटाभर की परफॉर्मेंस ही दे पाए थे और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। उन्हें इवेंट के दौरान जल स्पॉटलाइट से भी परेशानी हो रही है थी और उन्होंने उसे बंद तक करने को कहा था। लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और वे अपने होटल चले गए।
हालांकि, होटल पहुंचने के बाद भी वे अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। वे वहीं अचानक गिर गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्तपाल में चेकअप करने के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की खबर सामने आते है हडकंप मच गया। कोई इस बात पर यकीन करने को तैयार नहीं था कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे।
बेतहाशा गर्मी और सफोकेशन के बीच अचानक हड़बड़ी में बाहर निकले थे
परफॉर्मेंस के दौरान केके की तबीयत बिगड़ी और वह कॉन्सर्ट वेन्यू से हड़बड़ी में बाहर निकले थे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो पसीने से तरबतर दिखाई दे रहे है। रिपोर्ट्स के अनुसार, केके के सीने में दर्द हो रहा था और वह अस्पताल जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है केके के सिर में चोट के निशान मिले हैं। इस बीच एक चश्मदीद ने दावा किया है कि केके की मौत की वजह ऑर्गनाइजर्स का मिसमैनेजमेंट था। सोशल मीडिया पोस्ट में चश्मदीद ने लिखा- बंद ऑडिटोरियम में भीड़ बहुत थी और AC काम नहीं कर रहा था। केके एक दिन पहले भी AC को लेकर शिकायत कर चुके थे। यह मौत नॉर्मल नहीं थी।
निलोफर नाम की महिला फैन ने वहां का हाल बयां किया है उस वक्त वो वहीं मौजूद थी‚ उनहोंने ये जानकारी ट्वीट की।
नीलोफर हुसैन ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट की है। उन्होंने लिखा- नजरुल मंच (कॉन्सर्ट का वेन्यू) में AC काम नहीं कर रहा था। इसी जगह पर केके ने एक दिन पहले भी परफॉर्मेंस दी थी। उन्होंने AC को लेकर पहले भी शिकायत की थी, क्योंकि उस दिन भी उन्हें बेतहाशा पसीना आ रहा था।
पहली बात… यह खुला हुआ ऑडिटोरियम नहीं था। जब इतना पैसा लिया जा रहा है तो आयोजकों को अपनी तैयारियों का भी ध्यान रखना था। अगर आप परफॉर्मेंस का वीडियो ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि केके को बहुत पसीना आ रहा था। वे बार-बार पसीना पोंछ रहे थे।
वे करीब-करीब गिड़गिड़ा रहे थे कि AC ऑन कर दो और कुछ लाइट्स ऑफ कर दो। वे कह रहे थे कि गर्मी से जान निकल रही है। लोगों ने ऑडिटोरियम के गेट तोड़ दिए थे। वे बिना पास के घुस आए थे। मैनेजमेंट क्या कर रहा था? सिक्योरिटी क्या कर रही थी?
जरा कल्पना करिए। कोलकाता की गर्मी, उसके ऊपर बंद ऑडिटोरियम, इतनी भीड़ में AC भी काम नहीं कर रहा था और आप दीवानों की तरह से पूरा दम लगाकर गाना गा रहे हैं। हार्ट अटैक नॉर्मल नहीं था। मैं शॉक्ड हूं।
Viewer discretion advised.
Video of the moment when KK supposedly had the attack. He finished his performance before seeking any treatment.
Professional until his last breath!
💔😳 #KK pic.twitter.com/67veO7qamT
— DILIP KUMAR (@DILIPKUMAR9990) May 31, 2022
बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक
केके के यूं अचानक दुनिया छोड़कर जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। केके के साथ सिंगर्स अभी भी यकीन नहीं कर पा रहे है। श्रेया घोषाल, सलीम मर्चेंट, अजय देवगन, अक्षय कुमार, वरुण धवन से लेकर करन जौहर, अभिषेक बच्चन सहित अन्य सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। बता दें कि केके ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज दी थी। उनके गाने के फैन्स दीवाने थे।
kk | kk singer | singer kk | kk songs | kk news | k k | k k singer | krishnakumar kunnath | kk singer songs | kk singer news | kk singer full name | kk full name | kk singer death | k k singer death news | kk songs list | kk age | cardiac arrest |