Saawan Kumar passed away: फिल्म निर्देशक सावन कुमार का निधन‚ इन्होंने ही लिखा था ज़िंदगी प्यार का गीत है… सॉन्ग Read it later

Saawan Kumar Tak passed away: वयोवृद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक सावन कुमार टाक का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। सावन को वैसे तो अपने अलग निर्देशन स्टाइल के तौर पर जाना जाता है‚ लेकिन वे निर्देशन के साथ फिल्म निर्माता और गीतकार भी थे। जिंदगी प्यार का गीत है…. इसे हर दिल को गाना पड़ेगा… गाने की लिरिक्स सावन कुमार ने खुद लिखे थे। जिसे उन्हाेंने स्वयं के निर्देशन में बनी फिल्म सौतन में इस्तेमाल किया था। इसी तरह उन्होंने फिल्म निर्देशक और निर्माता के साथ गीतकार के तौर पर भी खूब नाम कमाया।

बहरहाल सावन की हालत बीते कई दिनों से गंभीर थी, जिसके कारण उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार सुबह हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां शाम करीब 4:15 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनका निधन हो गई।

Saawan Kumar Tak passed away:
फिल्म निर्माता निर्देशक सावन कुमार। फाइल फोटो- गेटी इमेजेस।

Table of Contents

किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे

सावन के भतीजे नवीन कुमार के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक और मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुई है। वह पिछले दो दिनों से धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था।

Saawan Kumar Tak passed away:
फाइल फोटो- गेटी इमेजेस।

 

नवीन ने बताया कि वे किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। जिसके बाद परिवार ने निमोनिया समझकर उन्हें एडमिट करवाया था, लेकिन उनकी किडनी खराब हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें – 46 साल के हुए पंकज त्रिपाठी: कभी गांव की नौटंकी में निभाते थे महिला का किरदार‚ आज हैं बॉलीवुड के सरताज 

सलमान खान ने लिखा आपाकी आत्मा को शांति मिले

सावन कुमार के निधन पर अभिनेता सलमान खान ने दुख जाताया है। बता दें की सलमान ने  सावन के निर्देशन में बनी फिल्म सनम बेवफा और चांद का टुकड़ा  जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने ट्वीट किया – आपकी आत्मा को शांति मिले प्रिय सावन जी। हमेशा आपको प्यार किया और आपकी इज्जत की।

May u rest in peace my dear Sawaan ji. Have always loved n respected u. pic.twitter.com/SH3BhYxco8

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 25, 2022

सावन कुमार ने सौतन, सौतन की बेटी, सनम बेवफा, बेवफा से वफा जैसी विभिन्न फिल्मों को बनाया व खुद से निर्माण भी किया। सावन की फिल्मों से ही संजीव कुमार जैसे संजीदा अभिनेता को पहचान मिली थी।

सावन ने बतौर फिल्म निर्माता अपने कॅरियर की शुरुआत 1967 में फिल्म नौनिहाल के निर्माता के तौर पर की थी, इसमें संजीव कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उनकी इस पहली ही फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था।

Truly saddened to hear about the demise of Sawan Kumar. The ever-joyful Sawanji’s keen understanding of music gave us some beautiful songs. I’ll always remember him as one of the first directors who truly believed in me. RIP Sawan ji 🙏🏻 pic.twitter.com/Rh7Cj0taSR

— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 25, 2022

Saddened to learn about the passing away of Saawan Kumar Tak ji.

I had met Saawan ji for my book ‘Dark Star: The Loneliness of Being Rajesh Khanna.’ A great raconteur, Saawan ji said it how it was and proudly so.

Souten remains one of Mr Khanna’s last big hits.

Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/YBbPWQgheL

— Gautam Chintamani (@GChintamani) August 25, 2022

Just heard the saddening news about Sawan Kumar demise 🙏

You gave me khalnayika u will be missed. You gave me a character to play that will always be remembered

May you rest in peace ✌️

RSVP #rsvp #sawankumartak pic.twitter.com/nzgJ8JBJVr

— Anu Aggarwal (@anusualauthor) August 25, 2022

कई शानदार और यादगार फिल्मों का निर्देशन किया

जिन फिल्मों का निर्माण और निर्देशन सावन ने किया उनमें उनमें हवास, सौतन, साजन बिन सुहागन, सौतन की बेटी, सनम बेवफा, बेवफा से वफ़ा, खलनायिका के साथ फिल्म माँ, सलमा पे दिल आ गया, सनम हरजाई, चांद का टुकड़ा जैसी फिल्में शामिल हैं। उनकी इन फिल्मों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सावन कुमार को वुमन ओरिएंटेड फिल्मों के निर्देशक के तौर पर जाना जाता था।

राजस्थान के जयपुर में जन्मे सावन कुमार टाक को फिल्मों निर्माता और निर्देशन के साथ कविता और गीत लिखने के भी काफी शौकीन थे। उन्होंने अपनी फिल्मों के अलावा अन्य फिल्म निर्माताओं के लिए  कई फिल्मों के लिए गाने भी लिखे, जिनमें से कई सुपरहिट भी साबित हुए।

सावन कुमार ने लिखे ये सुपरहिट- डुपरहिट सॉन्ग्स जो आज भी गुनगनाए जाते हैं

सावन कुमार टाक द्वारा लिखित फिल्म सबक (1973) का गीत ‘बरखा रानी जरा जम के बरसो’ ये शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा पर फिल्माया गया था। सावन कुमार टाक की निर्देशित फिल्म सौतन (1983) का ही गीत ‘जिंदगी प्यार का गीत’ सावन ने ही लिखा था। वहीं  फिल्म ‘हवा’ में उनका लिखा ‘तेरी गलयिों में न रखेंगे कदम’ गीत काफी लोकप्रिय रहा।

इसी के साथ सावन कुमार टाक ने ऋतिक रोशन की पहली फिल्म कहो ना प्यार है (2000) के गाने प्यार की कश्ती में लहरों की मस्ती में…. और चांद सितारे फूल और खुशबू…. जानेमन- जानेमन पलट तेरी नजर… भी लिखे थे।

Saawan Kumar Tak passed away
सावन कुमार की पूर्व पत्नी उषा खन्ना। फोटो साभारः ई- टाइम्स।

उषा खन्ना और सावन कुमार ने कई फिल्मों में हिट संगीत दिए। दोनों ने कुछ सालों के बाद शादी कर ली, लेकिन दोनों का ये सफर ज्यादा नहीं चल पाया और दोनों की राहें जुद हो गईं।  दोनों की ही कोई संतान नहीं हैं।

उषा खन्ना ने भी अपने पूर्व पति और प्रिय मित्र के निधन पर दुख जताया। उन्होंने  ETimes से बात करते हुए कहा कि “सावन जी मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। मैंने आज उन्हें खो दिया है। मैं उनके बारे में क्या कह सकती हूँ।” उषा के लिखे गीतों में छोड़ो कल की बातें…कल की बात पुानी…। शायद मेरी शादी का खयाल…।

अपनी आखिरी बातचीत को याद करते हुए, उषा ने कहा, “मैंने उनसे अभी चार दिन पहले ही बात की थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि उन्होंने एक नया कुक रखा है जो बेहद स्वादिष्ट खाना बनाता है। सावन ने मुझे खाने का स्वाद चखाने के लिए इन्वाइट भी किया था‚ लेकिन मैंने उनसे कहा था कि मेरे सावन के उपवास चल रहे हैं तो उन्होंने सावन खत्म होने के बाद ही घर आने के लिए जोर दिया था।

Saawan Kumar Tak passed away
अभिनेत्री मीना कुमारी के साथ सावन कुमार।

मीना कुमारी के साथ बनाई पहली फिल्म

सावन कुमार टाक ने एक निर्माता के तौर पर अपनी पहली फिल्म नौनिहाल बनाई लेकिन एक निर्देशक के रूप में अपनी पहली फिल्म गुजरे जमाने की टॉप अभिनेत्री मीना कुमारी के साथ तैयार की थी। ये फिल्म 1972 में रिलीज हुई। फिल्म का नाम गोमती के किनारे था। सावन ने संजीव कुमार, मीना कुमारी के अलावा  राजेश खन्ना, जीतेंद्र, श्रीदेवी, जया प्रदा, सलमान खान जैसे कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्रयों के साथ काम कर शानदार फिल्में दी।

Saawan Kumar Tak passed away | Saawan Kumar Tak Died | 

ये भी पढ़ें –

Netflix The Next 365 Days Review:  सेक्स सीन्स की इतनी भरमार कि फिल्म खुद अपनी कहानी ही भूल गई
Bobby Kataria की गिरफ्तारी: सोशल मीडिया सेलिब्रिटी को कोर्ट का गैर-जमानती वारंट‚  सड़क पर जाम छलकाने का आरोप
Raju Srivastav Health Update : राजू के ब्रेन डेड की खबरों को मैनेजर ने नकारा, प्रार्थना का दौर जारी‚  पत्नी ने मीडिया में चल रही पूरी तरह ऑक्सीजन सपोर्ट की खबरों को किया खारिज
 Raju Srivastava On Ventilator: अभी राजू का ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा‚ हार्ट के एक हिस्से में 100% ब्लॉकेज था
 Vishal Bhardwaj Biography: कभी दिल्ली प्रगति मैदान के फूड फेस्टिवल्स में बजाते थे हारमोनियम‚ आज हैं बॉलीवुड के नामी फिल्म निर्माता निर्देशक
Boycott Laal Singh Chaddha: जानें आमिर की फिल्म का बॉयकॉट करने का श्रावण मास से कनेक्शन
Ram Setu Controversy: सुब्रमण्यम स्वामी का अक्षय कुमार पर राम सेतु की छवि बिगाड़ने का आरोप: क्या आप जानते हैं रामसेतु का रहस्यॽ
Crash Course Trailer Released: स्टूडेंट्स पर टॉप रैंक लाने का महाप्रेशर बताती है सीरीज
 शादी से पहले स्टार्स का Live In Relationship : आमिर-किरण से लेकर विराट-अनुष्का तक शादी से पहले लिव-इन में रहे, फिर एकसूत्र में बंधे 
Sudden Brain Hemorrhage: क्या है ये ब्रेन हेमरेज‚ जिससे भाबीजी घर पर हैं फेम दीपेश भान का हुआ निधन‚ जानिए इसके बारे में सबकुछ
Koffee with Karan 7: ऑरमैक्स की पैन इंडिया नंबर 1 स्टार लिस्ट में टॉप पर विजय, जूनियर NTR, प्रभास और अल्लू अर्जुन क्यों- अक्षय ने बताई वजह
Nivin Pauly: कौन हैं निविन पॉली जो, प्रभास,यश, रामचरण और जूनियर NTR के बाद साउथ इंडस्ट्री से निकल हिंदी बैल्ट में छा रहे
बॉलीवुड एक्ट्रेस Neetu Chandra को मिला था 25 लाख रुपए मासिक वेतन में सैलरीड वाइफ बनने का प्रस्ताव, अब आर्थिक तंगी से जूझ रहीं
Sushant Death Case: NCB की चार्जशीट में रिया, उनके भाई शोविक आरोपी‚ दोष साबित हुआ तो 10 साल तक की होगी सजा
RRR के सॉन्ग में गांधी-नेहरू को जगह न देने पर फिल्म लेखक और राजामौली के पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों गाने में इनकी तस्वीरें नहीं जोड़ीं

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *