Koffee with Karan 7: वैसे तो करण जौहर (Karan Johar) इंडिया के बेहतरीन होस्ट में से एक माने जाते हैं, इसलिए वे टीवी के किसी न किसी रियलिटी शो की ज्यूरी में जरूर होत हैं, लेकिन उनके सालों से चल रहे फेमस शो कॉफी विद करन का हर किसी को इंतजार रहता है। हाल ही में उनके इस शो का सातवां सीजन इन दिनों ऑन एयर है। इस का तीसरा एपीसोड गुरुवार को स्ट्रीम हुआ।
इस (Koffee with Karan) एपिसोड में करन जौहर के साथ बॉलीवुड और साउथ सिनेमा का कॉम्बिनेशन दिखा। इसमें अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ की टॉप एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) गेस्ट थे। खास बात यह रही कि शो में अक्षय कुमार ने सामंथा के सामने ही बॉलीवुड की खूब खामिया गिना दी।
फोटोः सोशल मीडिया। |
सामंथा ने अक्षय को कहा रॉयल स्टार तो अक्षय बोले… (Koffee with Karan)
इस एंट्री के बाद सामंथा ने अक्षय की तारीफ में खूब कसीदे कसे। अक्कि को बॉलीवुड का रॉयल स्टार बताया है। दरअसल, सामंथा ने शो में बताया कि वे शो में आने को लेकर बेहद नर्वस थीं। लेकिन अक्षय कुमार ने इसका कारण पूछा तो सामंथा ने कहा कि वो बॉलीवुड की रॉयल स्टार्स से मिलने पर थोड़ी नर्वस हैं, लेकिन इस बात अक्षय ने समंथा से कहा कि रॉयल स्टार मैं नहीं बल्कि करन जौहर है।
फोटोः सोशल मीडिया। |
करण ने रखा दुखती रग पर हाथ, कहा बॉलीवुड को बीट कर रही साउथ इंडस्ट्री
करण जौहर ने (Koffee with Karan) बॉलीवुड की दुखती रग दबाने के अंदाज में ऑरमैक्स की पैन इंडिया नंबर 1 स्टार की लिस्ट शो में दिखाई। इसमें विजय देवरकोंडा, जूनियर एनटीआर, प्रभास और अल्लू अर्जुन जैसे 10 स्टार्स शामिल थे लेकिन हैरानी की बात ये थी कि इनमें बॉलीवुड से सिर्फ एक ही नाम था अक्षय कुमार का था। ये सुन अक्षय ने बॉलीवुड की कमिया खुलकर सामने रखीं
View this post on Instagram
अक्षय ने कहा पहले मल्टी स्टारर फिल्में बनती थी, आज बड़े स्टार ऐसा करने से बचते हैं, साउथ इंडस्ट्री में ऐसा नहीं होता
अक्षय कुमार ने बताया कि आज बॉलीवुड में कोई मल्टी स्टारर फिल्म नहीं करना चाहता सभी सोलो फिल्म को तवज्जो देते हैं। जबकि साउथ में ऐसा नहीं है। अक्षय बोले की मैंने खुद ये एक्स्पीरियंस किया है। मनमाफिक रोल मिलने के बाद भी बॉलीवुड के कुछ अभिनेता मल्टी स्टारर फिल्म करने से बचते हैं।
अक्षय ने कहा कि इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस बेहतर हैं। अक्षय ने कहा कि ‘मिशन मंगल’ में उन्हें 5 अभिनेत्रियों के साथ एक साथ काम करने का मौका मिला। गौरतलब है कि करण जौहर ने पैन इंडिया बेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट भी शो में बताई। जिसमें सामंथा नंबर वन और आलिया भट्ट नंबर 2 पोजिशन पर हैं।
अधूरे सच की तलाश में पंकज त्रिपाठी, जानिए कैसे माधव मिश्रा बन अनसुलझी गुत्थी सुलझाएंगे
शो में अक्षय और सामंथा ने निजी जीवन के बारे में भी बताया
अक्षय कुमार और सामंथा ने शो में (Koffee with Karan) अपने निजी जीवन को लेकर भी खुलकर बात की। सामंथा ने अपने तलाक के दौर ट्रेंड कर रहीं फेक न्यूज और ट्रोल होने को लेकर डिस्कस किया तो वहीं अक्षय ने बॉलीवुड में परिवारवाद और निजी जीवन पर अपना व्यूज रखे।
View this post on Instagram
सामंथा के मन में एक्स-हस्बैंड के लिए फिलहाल कोई सॉफ्टी फीलिंग नहीं
करन जौहर (Koffee with Karan) ने सामंथा से उनके डिवोर्स के बारे मे बात करते हुए कहा कि आपके अलगाव को लेकर मैं समझता हूं कि शायद आप ही वो पहली पर्सन थीं जिसने पति से सेपरेट होने का फैसला किया था। इस पर सामंथा करन को बीच में ही टोकते हुए उनकी गलती सुधारते हुए कहती हैं… हसबैंड नहीं एक्स हसबैंड…। करने ने पूछा कि क्या सामंथा के दिल में Naga Chaitanya के लिए कोई हार्ड फीलिंग्स हैं? जानिए इस पर सामंथा क्या रिप्लाई किया।
View this post on Instagram
सामंथा बोलीं, नागा चैतन्य के साथ फ्रैंडशिप रिलेशन फिलहाल तो नहीं
करन के सवाल पर (Koffee with Karan) सामंथा ने हां कहते हुए कहा कि फिलहाल तो हम में एक-दूसरे के प्रति हार्ड फीलिंग्स हैं। यानी कि अभी यदि आप हम दोनों को एक रूम में बंद कर दें तो आपको नुकीली और तेज धार वाली चीजों को हमसे छुपाने की जरूरत पड़ेगी। अभी तो हमार सिचुएशन ठीक नहीं है। हो सकता है कि फ्यूचर में परिस्थितियां बदल जाएं।
गौरतलब है कि सामंथा रूथ प्रभु ने नागा चैतन्य को कुछ साल डेट करने के बाद 2017 में शादी कर ली थी, लेकिन 2 अक्टूबर 2021 को सामंथा और नागा का तलाक हो गया। सामंथा ने सोशल मीडिया पर नागा चैतन्य से अलग होने की जानकारी शेयर की थी। इसके बाद समांथा को कई यूजर्स ने ट्रोल किया था और उनहें खूब कोसा भी था।
नागा से डिवोर्स पर सामंथा ने ये कहा
जब करन ने (Koffee with Karan) सामंथा से पूछा कि क्या वह नागा चैतन्य से अलग होने के बाद ट्रोलिंग से डरती हैं? इसके जवाब में सामंथा ने कहा कि फैंस के सामने अपने जीवन को खुला रखना मेरी चॉइस थी और इसलिए वह इसके बारे में कंप्लेन नहीं कर सकती। (Koffee with Karan) क्योंकि यह सब कुछ ट्रांसपरेंट रखने का मेरा ही निर्णय था। यही कारण है कि नागा चैतन्य से अलग होने के बाद जो कुछ हो रहा था, उसे लेकर मैं न तो शिकायत कर सकती थी और न ही दुख जता सकती थी।
Koffee with Karan 7 | SAMANTHA RUTH PRABHU | AKSHAY KUMAR |