क्रैश कोर्स वेब सीरीज पोस्टर। |
Crash Course Trailer Released: कंटेंट सीरीज़ क्रैश कोर्स का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है।। ट्रेलर, स्टूडेंट्स की लाइफ की हैरान करने वाली हकीकत को बयां करता दिख रहा है।
इस में बताया गया है कि कैसे छात्र अपने उम्र के विभिन्न पड़ावों से गुजरते हैं। ये उन स्टूडेंट्स की कहानी है जो फ्रेंडशिप कायम रखने के साथ लाइफ में कई तरह के प्रेशर झेलते हैं और समय के साथ खुद को साबित करते हैं। यह शानदार ट्रेलर, फ्रेंडशिप‚ लव‚ प्रेशर और कॅरियर कॉम्पिटीशन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाता है।
ट्रेलर में कोचिंग इंस्टीट्यूट्स की असलियत को भी बयां किया गया है कि कैसे कोचिंग संस्थान शिक्षा का लक्ष्य भूलकर अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए छात्रों को अपने तरीके से इस्तेमाल करते हैं। वहीं ये भी दिखाया गया है कि कैसे कोंचिंग संस्थान प्रतियोगी परीक्षा में जी तोड़ मेहनत और छात्रों में टॉप पोजिशन का माहौल बनाकर उनमें मेंटल प्रेशर क्रिएट करने का काम करते हैं।
अधूरे सच की तलाश में पंकज त्रिपाठी, जानिए कैसे माधव मिश्रा बन अनसुलझी गुत्थी सुलझाएंगे
स्टूडेंट लाइफ की चौंकाने वाली हकीकत
विजय मौर्य के निदेर्शन में बनी व ओवलेट फिल्म्स की पेशकश इस क्रैश कोर्स (Crash Course) वेब सीरीज के 10 एपिसोड हैं। इस ओरिजिनल ड्रामा में पुराने और नए दोनों ही आर्टिस्ट्स हैं। सीरीज में स्टूडेंट्स की लाइफ में आनेवाली दिक्कतों को दिखाया गया है।
पढ़ें – राजू श्रीवास्तव: सपने पूरे करने के लिए कॅरियर के शुरआती दौर की तंगहाली में ऑटो रिक्शा भी चलाया- जीवन संघर्ष से बने हर दिल अज़ीज
अभिनेता मोहित सोलंकी, हृदय हारून, अनुष्का कौशिक, भावेश बालचंदानी, आर्यन सिंह, हेतल गड़ा और अन्वेषा विज IIT एस्पिरेंट्स की भूमिका में हैं। वहीं रिद्धि कुमार एक मेडिकल कोचिंग स्टूडेंट की भूमिका करते नजर आए हैं। सीरीज में भानु उदय, उदित अरोड़ा, प्रणय पचौरी और बिदिता बैग के साथ अन्नू कपूर की भी दमदार भूमिका है।
क्रैश कोर्स वेब सीरीज पोस्टर। |
क्यों देखें सीरीजॽ
मेकर मनीष हरिप्रसाद की मानें तो क्रैश कोर्स एक स्पेशल सीरीज़ के तौर पर तैयार की गई है। यह कॉम्पटिशन की रेट रेस में फसें छात्रों की लाइफ को बताती है। जो एंट्रेंस एग्जाम की प्रिपरेशन में जुटे होते हैं। विजय मौर्य ने इस सीरीज़ में बेहतरीन निर्देशन किया है। उन्होंने कलाकारों से उनका सर्वश्रेष्ठ अभिनय कराने में मदद की है। प्रणय, उदित, बिदिता और भानु जैसे अनुभवी कलाकार के साथ अभिनय के हरफनमौला अन्नू कपूर की एक्टिंग कमाल की है। क्रैश कोर्स एक मनोरंजनपूर्ण सीरीज़ है।
क्रैश कोर्स एक हकीकत की कहानी
निर्देशक विजय मौर्य कहते हैं‚ क्रैश कोर्स एक एक्चुअल एफर्ट्स है। जोकि एक मनोरंजक और दिलचस्प कहानी के रूप में तैयार हुई है। ये सीरीज सटूडेंट्स की लाइफ और उनके स्ट्रगल के बारे में है। इसमें आप देखेंगे कि कैसे कॉम्पटिशन के माहौल में फैमिली और फ्रेंड्स के बीच स्टूडेंट्स तालमेल बिठाते हैं। कभी फैमिली का प्रेशर… कभी दोस्तों का… तो कभी कोचिंग का महाप्रेशर… यही कहानी है क्रेश कार्स।
ये सीरीज झकझाेर कर रखने वाली कि कैसे शिक्षा ने व्यवसाय का रूप ले लिय है- अन्नू कपूर
अन्नू कपूर कहते हैं‚ क्रैश कोर्स वेब सीरीज अपने आप में एक उपलब्धि होगी। यह सीरीज़ एक छात्र होने की खुशियों की याद दिलाती है‚ साथ ही शिक्षा के व्यवसाय में तब्दील होने पर एक छात्र के प्रेशर के बारे में भी सोचने पर मजबूर कर देती है। गौरतलब है कि क्रैश कोर्स का प्रीमियर 5 अगस्त, 2022 से भारत सहित दुनियाभर के 240 देशों में रिलीज होगा।
Crash Course Web Series | Crash Course Trailer Release | Amazon Prime New Web Series | Annu Kapoor | Amazon Prime Video