Kartik Aaryan Birthday Special:कई रिजेक्शन मिले, लेकिन नहीं छोड़ा एक्टर बनने का ड्रीम, आज एक फिल्म के 20 करोड़ चार्ज करते हैं Read it later

Kartik Aaryan Birthday Special: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने 22 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया। कार्तिक इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धमाका को लेकर लाइमलाइट में हैं, इसमें वे एक वीडियो जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने बॉलीवुड में 10 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 2011 में आई फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से डेब्यू किया था और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे नहीं देखा। कार्तिक सेल्फ मेड स्टार हैं और उनका कोई मैंटोर नहीं बल्कि अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई है। कहें तों एक अपनी काबिलियत के बूते वे खुद ही अपने मैंटोर रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

 

पहले एड में मिले थे 1500 रुपए अब एक फिल्म का 20 करोड़ चार्ज (Kartik Aaryan Birthday Special)

कभी एक विज्ञापन में काम करके 1500 रुपये कमाने वाले कार्तिक यूथ के सबसे पसंदीदा सितारों में से एक बन गए हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी फिल्म ‘धमाका’ की शूटिंग 10 दिनों में पूरी की। कार्तिक ने इस फिल्म में काम करने के लिए 20 करोड़ रुपए चार्ज किए।

एक इंटरव्यू में कार्तिक (Kartik Aaryan Birthday Special) ने बॉलीवुड में अपने संघर्ष के बारे में बात की। उन्होंने कहा था, ‘मैंने अपने माता-पिता को अपने सपनों के बारे में नहीं बताया। वे मेरा समर्थन नहीं कर सकते, चाहे वह दिमाग में हो या आर्थिक रूप से। ग्वालियर से मुंबई आना एक संघर्ष था। परिवार की नजर में वह मुंबई में पढ़ रहा था, जबकि असल में वह यहां संघर्ष कर रहा था।

 

आज तक बहुत रिजेक्शन मिले, लेकिन मायूस नहीं हुआ

कार्तिक ने कहा, ‘शुरू से लेकर आज तक कई बार रिजेक्शन हुआ है। कोई कनेक्शन नहीं था। मैं भी एक बाहरी व्यक्ति हूं। मैं किसी को नहीं जानता था। मुझे ऑफर भी नहीं मिल रहे थे। मुझे सब कुछ खुद करना था लेकिन मुझे अपने संघर्ष पर गर्व है। आज मैं जो कुछ भी हूं, मैंने खुद बनाया है। किसी पर निर्भर न रहें।

 

‘सोशल मीडिया पर तलाशता था ऑडिशन

कार्तिक (Kartik Aaryan Birthday Special) ने आगे कहा था, ‘शुरुआत में फेसबुक गूगल पर ऑडिशन ढूंढता था। वहीं से जानकारी मिली। ढाई-तीन साल बाद ‘प्यार का पंचनामा’ मिला। कभी-कभी फिल्म के लिए ऑडिशन का पता नहीं चलता था। मुझे जो पहला विज्ञापन मिला उसके 1500 रुपये मिले। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।

‘प्यार का पंचनामा’ के बाद फिर एक बुरा दौर आया। एक फिल्म फ्लॉप हो गई। उसके बाद अब मैं कुछ अच्छी फिल्में कर रहा हूं। लगता है इस पूरी यात्रा के सार ने मुझे सफलता से ज्यादा असफलता सिखाई है। मैं कभी नहीं सोचता कि पिछली तीन फिल्में हिट होंगी तो अगली तीन भी हिट होंगी। यह निश्चित नहीं है।

 

'नॉन फिल्मी बैकग्राउंड वालों को धैर्य रखना जरूरी'

 

‘नॉन फिल्मी बैकग्राउंड वालों को धैर्य रखना जरूरी’

कार्तिक (Kartik Aaryan Birthday Special) ने कहते हैं, यदि आप में टैलेंट है तो कोई परेशानी नहीं, ये सोच के काम प्रयास करते रहें कि आपका वक्त जरूर आएगा। मुझे लगता है कि बाहरी लोगों को धैर्य रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि कभी-कभी बहुत अकेलापन फील  होता है। लेकिन यह नहीं है। जो कोई भी अच्छी पोजिशन पर है, वो खुद भी कई बार अकेला फील करता है। तो ये सिर्फ फीलिंग है। कोई करे या न करे, आपको खुद पर विश्वास करना होगा।

 

'मां को गिफ्ट की मिनी कूपर'
मां की गोद में कार्तिक आर्यन।

 

‘मां को गिफ्ट की मिनी कूपर’

कार्तिक (Kartik Aaryan Birthday Special) ने कहा था कि अपनी मां को मिनी कूपर कार गिफ्ट करना जिंदगी की सबसे खास चीज थी। जिसे मैं चलाता हूं। इस कार को उन्होंने एक अवॉर्ड शो के दौरान देखा था। उन्होंने कहा कि यह बहुत प्यारी कार है। तभी से मेरे मन में था कि मुझे वह कार मिलनी है। इसलिए उन्हें उनके बर्थडे पर गिफ्ट किया। लेकिन मैं ज्यादा ड्राइव करता हूं। कार्तिक ने बताया कि उनके पास ग्वालियर में बजाज की स्कूटर थी। वह इसे चलाते थे।

 

Kartik Aaryan Birthday Special | Bollywood Actor Kartik Aaryan Biography | Kartik Aaryan Biography | Kartik aaryan net worth | kartik aaryan car collection |

 

 

Like and Follow us on :

Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *