Raju Srivastava On Ventilator: अभी राजू का ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा‚ हार्ट के एक हिस्से में 100% ब्लॉकेज था Read it later

Raju Srivastav Biography: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (58) (Popular comedian-actor Raju Srivastava) की हालत गंभीर है। उन्हें फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया (Raju Srivastava critical and on ventilator) है। उनका दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के आईसीयू में इलाज चल रहा है। राजू के पीआर देखने वाले गर्वित नारंग क अनुसार बुधवार शाम को डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी (underwent angioplasty) की है, लेकिन उनका दिमाग अभी रिएक्ट नहीं कर रहा है। उनमें कोई हलचल नहीं है। उन्हें अभी तक होश भी नहीं आया है। पल्स भी 60-65 के बीच चल रही है।

राजू के हार्ट के हिस्से 100 प्रतशित ब्लॉकेज था। गर्वित ने बताया कि राजू के छोटे ब्रदर काजू का भी एम्स में इलाज चल रहा है। ई-टाइम्स से खास बातचीत में राजू की बेटी ने बताया कि- पापा की हालत स्थिर बनी हुई है। हालत न तो बिगड़ी और न ही उनमें कोई सुधार है। अच्छी खबर ये है कि उनकी शरीर में हलचल देखी गई है। बीते 48 घंटों में पहली बार गुरुवार रात करीब 10 बजे उन्होंने खुद पैर मूव किया था।

राजू बीच-बीच में पैर मोड़ रहे हैं। वे हाथ पैर की उंगलियां भी हिल रही हैं। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप सेठ ने यह जानकारी दी। संदीप ही राजू का इलाज कर रहा है।

 

Raju Srivastava On Ventilator

Table of Contents

राजू श्रीवास्वतव के इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट की गई है।

 

बहन ने ICU में बांधी राखी‚ डॉक्टरों ने राजू के लिए 72 घंटे अहम (Raju Srivastava On Ventilator)

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के हेल्थ को लेकर डॉक्टरों के पैनल ने एक बड़ा अपडेट दिया है। डॉक्टरों ने कहा है कि अगले 3 दिन यानी कि 72 घंटे राजू  के स्वास्थ्य के लिए अहम हैं। डॉक्टर ने पॉजिटिव इंडिकेशंस दिए हैं। लखनऊ पीजीआई से डॉक्टरों का पैनल भी भेजा गया है।

देर रात से ही उनके शरीर में हलचल देखी जा रही है। इसी बीच उनकी बहन सुधा श्रीवास्तव ने शुक्रवार सुबह आईसीयू में पहुंचकर राजू श्रीवास्तव को राखी बांधी और उनके जल्द स्वस्थ होने और लंबी आयु की प्रार्थना की।

गरुवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन कर राजू कि वाइफ शिखा से बात राजू के  स्वास्थ्य की जानकारी ली। पीएम ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

राजू के भतीजे मयंक के अनुसार चिकित्सकों ने कहा है कि 48 घंटों के बाद गुरुवार देर रात राजू जी ने खुद से पैर मोड़ा है। ये बेहतर साइन इंडिकेशन है।  AIIMS दिल्ली ने भी देर रात हेल्थ बुलेटिन में जानकारी दी कि उनकी सेहत में अब तेजी से सुधार देखा जा रहा है।

(Raju Srivastava On Ventilator) राजू की बेटी अंतरा ने बताया कि उनके पिता की हालत में कोई सुधार नहीं आया है। हम बस भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वो जल्दी ही स्वस्थ हो जाएं।

 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जानी राजू की कुशलक्षेम‚  बेहतर इलाज के चिकित्सकों को दिए निर्देश 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राजू श्रीवास्तव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने राजू का हाल जानने के लिए एम्स के डॉक्टरों से भी संपर्क किया है। उधर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को कॉमेडियन के परिवार की मदद करने की बात कही है।

 

राजू श्रीवास्तव के कानपुर का घर सूना‚ पूरा परिवार दिल्ली में मौजूद

राजू के भाई काजू श्रीवास्तव को भी एम्स में भर्ती कराया गया है। दरअसल काजू के कान के नीचे की गांठ का ऑपरेशन हाल ही में  हुआ है। जिसके चलते वे पिछले 3 दिन से एम्स में भर्ती हैं, लेकिन राजू श्रीवास्तव के हार्ट अटैक की जानकारी उन्हें नहीं दी गई है।

 

 पढ़ें- इश्कबाज ऑथर सलमान रुश्दी की कहानी

 

राजू का इलाज एम्स में ही दूसरी मंजिल पर स्थित कार्डियक यूनिट के आईसीयू में चल रहा है। तो वहीं, तीसरी मंजिल पर काजू भर्ती हैं। परिवार के 2 बेटों के अस्पताल में भर्ती होने से पूरे परिवार में माहौल गमगीन बना हुआ है।

 

Raju Srivastava On Ventilator
File Photo |Getty Images

 

जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते सयम हुआ था सीने में दर्द

(Raju Srivastava On Ventilator) राजू के करीबी दोस्तों की मानें तो राजू अगस्त के पहले हफ्ते से दिल्ली में ही रह रहे थे। शुरुआत में वे एक सप्ताह तक साउथ दिल्ली की एक होटल में रुके हुए थे।  इसके बाद वे रिश्तेदार के यहां चले गए। बता दें कि उनके भाई और भतीजा दिल्ली में ही रहते हैं।  वे बुधवार सुबह परिजनों के घर से साउथ एक्स के कल्ट जिम गए थे। जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते समय उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे अचानक गिर पड़े।

इस बीच राजू को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि राजू बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। वे 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे। वहीं राजू 31 जुलाई तक वे लगातार शो कर रहे थे। वहीं उनके आगे कई शहरों में शो लाइन-अप बताए जा रहे हैं।

 

Raju Srivastava On Ventilator
File Photo |Getty Images

 

उत्तर प्रदेश फिल्म डवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन भी हैं राजू

राजू श्रीवास्तव अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। (Raju Srivastava On Ventilator) उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो में भी काम किया है। कई साल से राजू अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। वे उत्तर प्रदेश फिल्म डवलपमेंट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं। राजू के करीबी बताते हैं कि वे बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे और उन्होंने अपना सपना भी पूरा किया। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत एक स्टेज परफॉर्मर के रूप में की थी। जो आज भी कायम है।

 

10 साल में 3 बार  हो चुकी एंजियोप्लास्टी

(Raju Srivastava On Ventilator) राजू श्रीवास्तव की 10 साल में तीन बार एंजियोप्लास्टी हुई है। पहली दफा 10 साल पहले मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हुई इसके बाद 7 साल पहले मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में सर्जरी हुई थी। इसके बाद बुधवार को तीसरी दफा डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी की, लेकिन फिलहाल उनका ब्रेन रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है।

 

हर घर तिरंगा अभियान के समर्थन में कही ये बात

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava On Ventilator) ने 9 अगस्त को अपने सोशल अकाउंट पर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर वीडियो यूजर्स के समक्ष प्रस्तुत किया था। (Raju Srivastava On Ventilator) वीडियो में राजू कहते दिख रहे हैं कि मेरा बड़ा मन है करता है कि मैं तिरंगे वाली डीपी लगाऊंगा…। सोचकर ये दुख होता है कि मैं इसे हटाऊंगा कैसे….। मेरी इतनी औकात नहीं है कि मैं डीपी हटाऊं…, लेकिन मैं लगाऊंगा मैं भी देशभक्त हूं अब सबकी तरह…।

 

 

 

राजू श्रीवास्तव ने फिल्म तेज़ाब से बॉलीवुड में की अभिनय की शुरूआत (Raju Srivastava made his acting debut in Bollywood with the film Tezaab)

Raju Srivastav Biography: 58 साल के राजू श्रीवास्तव ने अपने कॅरियर की शुरुआत फिल्मों में छोटे रोल करने से की थी। राजू ने फिल्म तेज़ाब से बॉलीवुड में अपने अभिनय कॅरियर की शुरुआत की ये फिल्म साल 1988 में रिलीज़ हुई थी। उसके बाद राजू ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। जिनमें जैसे मैंने प्यार किया, बाज़ीगर, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया, बिग ब्रदर, बॉम्बे टू गोआ – न्यू, आदि में अहम किरदार निभाए

 

कॅरियर की शुरुआत में तंगहाली के दौर में मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाकर भी गुजारा किया (Struggle days in the life of Raju Srivastava)

मुंबई में कॉमेडियन बनने का ड्रीम लेकर आए राजू (Raju Srivastava On Ventilator) ने तंगहाली का दौर भी देखा। घर से भेजे गए पैसे मुंबई से जैसे बड़े शहर में गुजारा करने के लिए कम पड़ जाया करते थे। ऐसे में गुजर बसर के लिए राजू ने ऑटो भी चलाया। उन्हें कभी कबार शो मिल जाया करते थे तो गुजारा चल जाता था। फिर एक बार ऑटो रिक्शा की एक सवारी के रेफरेंस से राजू का बड़ी सहायता मिली। शुरुआत में राजू ने 50 रुपए में भी शो किए।

 

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो से मिली जबरदस्त सफलता (Raju Srivastava got tremendous success from The Great Indian Laughter Challenge)

राजू (Raju Srivastava On Ventilator) ने अभिनय की शुरुआत तो काफी समय पहले सही कर दी थी‚ लेकिन  जिस मुकाम तक उनको स्टैंड-अप कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिला। वो मुकाम उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इस शो से उन्हें जबरदस्त सफलता मिली।

 

Raju Srivastava got tremendous success from The Great Indian Laughter Challenge

 

राजू (Raju Srivastava On Ventilator) ने शक्तिमान, बिग बॉस, कॉमेडी का महामुकाबला, कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल जैसे कई सीरियल्स और कॉमेडी शोज से लाेगों का खूब दिल जीता।

स्टैंडअप कॉमेडी में  राजू की सबसे फेमस भूमिका गजोधर की रही है। दरअसल, राजू की ननिहाल में गजोधर नाम का एक नाई हुआ करता था राजू उसी से अपने बाल कटाया करते थे। यहीं से राजू का गजोधर का किरदार मिला।

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो के दौरान राजू (Raju Srivastava On Ventilator) ने यूपी की संस्कृति दिखाई और अपने चिरपरिचित अंदाज से खूब हंसाया।  शो में ‘गजोधर भैया’ को दर्शकों ने कॉमेडी के बादशाह’ का खिताब भी दिया। राजू जब पहली बार मुंबई आए तो वे अमिताभ बच्चन की मीमिक्री करने के लिए जाने जाते थे।

 

| Popular comedian-actor Raju Srivastava | Raju Srivastava critical and on ventilator | AIIMS | underwent angioplasty | Raju Srivastava Life Story | Who is  Raju Srivastava | 

ये भी पढ़ें –

 Vishal Bhardwaj Biography: कभी दिल्ली प्रगति मैदान के फूड फेस्टिवल्स में बजाते थे हारमोनियम‚ आज हैं बॉलीवुड के नामी फिल्म निर्माता निर्देशक

Boycott Laal Singh Chaddha: जानें आमिर की फिल्म का बॉयकॉट करने का श्रावण मास से कनेक्शन

Ram Setu Controversy: सुब्रमण्यम स्वामी का अक्षय कुमार पर राम सेतु की छवि बिगाड़ने का आरोप: क्या आप जानते हैं रामसेतु का रहस्यॽ

Crash Course Trailer Released: स्टूडेंट्स पर टॉप रैंक लाने का महाप्रेशर बताती है सीरीज

 शादी से पहले स्टार्स का Live In Relationship : आमिर-किरण से लेकर विराट-अनुष्का तक शादी से पहले लिव-इन में रहे, फिर एकसूत्र में बंधे 

Sudden Brain Hemorrhage: क्या है ये ब्रेन हेमरेज‚ जिससे भाबीजी घर पर हैं फेम दीपेश भान का हुआ निधन‚ जानिए इसके बारे में सबकुछ

Koffee with Karan 7: ऑरमैक्स की पैन इंडिया नंबर 1 स्टार लिस्ट में टॉप पर विजय, जूनियर NTR, प्रभास और अल्लू अर्जुन क्यों- अक्षय ने बताई वजह

Nivin Pauly: कौन हैं निविन पॉली जो, प्रभास,यश, रामचरण और जूनियर NTR के बाद साउथ इंडस्ट्री से निकल हिंदी बैल्ट में छा रहे

बॉलीवुड एक्ट्रेस Neetu Chandra को मिला था 25 लाख रुपए मासिक वेतन में सैलरीड वाइफ बनने का प्रस्ताव, अब आर्थिक तंगी से जूझ रहीं

Sushant Death Case: NCB की चार्जशीट में रिया, उनके भाई शोविक आरोपी‚ दोष साबित हुआ तो 10 साल तक की होगी सजा

RRR के सॉन्ग में गांधी-नेहरू को जगह न देने पर फिल्म लेखक और राजामौली के पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों गाने में इनकी तस्वीरें नहीं जोड़ीं

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *