Salman Rushdie Attacked:लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला, जानें क्यों हमेशा विवादों में रहे Read it later

Salman Rushdie Attacked: भारतीय मूल के मशहूर लेखक (the British author) सलमान रुश्दी पर शुक्रवार को न्यूयॉर्क में हमला हो गया। मंच पर गर्दन पर छुरा घोंपने से रुश्दी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एयर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। रुश्दी के हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जाने-माने लेखक सलमान रुश्दी अपने बेबाक लेखन के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। उनके लेखन के कारण 1980 के दशक में ईरान से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी।

न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस ने बताया कि यूएस टाइमिंग के अनुसार  सुबह 11 बजे चौटाउक्वा इंस्टीटयूशन में अटैकर तेजी से स्टेज पर दौड़ा और सलमान रुश्दी और इंटरव्यूअर पर चाकू से हमला कर डाला। लेखक सलमान रुश्दी न्यूयॉर्क के अस्पताल में मौत से लड़ रहे हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।

Salman Rushdie Attacked
अटैक के बाद रुश्दी मंच पर गिर गए। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया और अस्पताल भेजा। (Reuters) 

 

Table of Contents

 रुश्दी लेटेस्ट अपडेट-  चाकू के हमले से लीवर डैमेज‚ एक आंख खोने की संभावना

सर्जरी के बाद, रुश्दी वेंटिलेटर पर हैं और शुक्रवार शाम तक बोलने में असमर्थ थे। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, उनके बुक एजेंट एंड्रयू वायली ने एक ईमेल में लिखा है कि खबर अच्छी नहीं है….। सलमान की एक आंख खोने की संभावना है; उसकी बांह की नसें डैमेज हैं और चाकू के हमले से उनका लीवर बूरी तरह डैमेज हो गया है।  जब घटना हुई तो 75 वर्षीय लेखक को आर्टिस्टिक फ्रीडम विषय पर बड़े दर्शकों को संबोधित करना था। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हमलावर न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन में मंच पर पहुंचा और नॉवलिस्ट पर कई बार वार किया।

Salman Rushdie Attack Eyewitnesses : चश्मदीदों के अनुसार स्टेज पर दौड़ता हुआ एक अज्ञात युवक चढ़ा और रुश्दी के गर्दन पर चाकू से वार करने लगा। इससे पहल कि मौजूद लोग समझ पाते, हमलावर ने 20 सेकेंड में रुश्दी पर करीब 10-15 बार उनके गले पर वार कर दिए।

 

ये भी पढ़ें –  ब्रिटेन की तीसरी महिला PM की शपथ लेंगी लिज ट्रस:  क्वीन एलिजाबेथ 15वें प्रधानमंत्री को दिलाएंगी ओथ‚ जानिए पूरा शेड्यूल 

 

Salman Rushdie Attack Eyewitnesses : प्रत्यक्षदर्शी कैथलीन जोन्स ने न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस को बताया कि हमलावर काले लिबाज में पहुंचा और मास्क भी लगा रखा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले के बाद ही रुश्दी घायल होकर मंच पर गिर पड़े थे, यहां एक डॉक्टर ने उन्हें फर्स्ट एड दिया और फिर एयर एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा गया।

 

Salman Rushdie Attacked
स्टेज पर रखे सोफे और दीवार पर खून के छींटे दिखाई दे रहे हैं। प्रोग्राम के बीच ऑडियंस में मौजूद एक डॉक्टर ने बताया कि रुश्दी की बॉडी पर कई घाव देखे गए, इसमें एक घाव गर्दन पर भी है।  (Reuters) 

 

हमला किस वक्त और कैसे हुआ (Salman Rushdie Attacked)

रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को सलमान रुश्दी (Salman Rushdie Attacked) वेस्टर्न न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन (Chautauqua County) में एक इवेंट में लेक्चर देने पहुंचे। वे मंच पर बैठे मेहमानों में शामिल थे। उसी समय एक अनजान व्यक्ति ने हमले को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि अचानक एक शख्स ने सलमान रुश्दी के स्टेज पर धावा बोल दिया।

BREAKING: Author Salman Rushdie has been attacked as he was about to give a lecture in western New York. An @AP reporter witnessed a man storm the stage at the Chautauqua Institution and begin punching or stabbing Rushdie as he was being introduced. https://t.co/bVTbfkLjyL

— The Associated Press (@AP) August 12, 2022

Salman Rushdie has reportedly been stabbed in the neck, airlifted to a hospital. pic.twitter.com/rrH6ZdGvpq

— Shiv Aroor (@ShivAroor) August 12, 2022

BREAKING: Author Salman Rushdie stabbed on stage before a lecture in New York pic.twitter.com/vjhG9HMh0g

— Shiv Aroor (@ShivAroor) August 12, 2022

 

परिचय देते हुए उसने  अपना इंट्रोड्रक्शन कराने के दौरान ही उन पर घूंसा मार दिया और जब तक कोई समझ पाता हमलावर ने तुरंत चाकू से हमला कर दिया। रुश्दी के साथ मंच पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी चाकू मार दिया गया।

 

Salman Rushdie Attacked
रुश्दी को अस्पताल ले जाते मेडिकल टीम के सदस्य।  (Reuters)

 

हालांकि, लोगों ने बीच-बचाव किया और किसी तरह उस शख्स को पकड़ लिया और सलमान रुश्दी को बचा लिया। प्रसिद्ध लेखक रुश्दी हमले के बाद जमीन पर गिर गए।

 

Salman Rushdie Attacked
हमलावर पुलिस हिरासत में है। उसकी  उम्र 25 साल के लगभग बताई जा रही है।  (Reuters)

 

रुश्दी को एयर एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल भेजा गया। उनकी सेहत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक अपडेट अभी नहीं दिया गया है। वहीं हमलावर पुलिस हिरासत में है। उसकी  उम्र 25 साल के लगभग बताई जा रही है। हमले का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने बयान में कहा है कि सलमान जीवित हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।

हमलावर की पहचान 24 साल के हादी मातर के रूप में हुई है। पुलिस उसके बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए जांच एजेंसी FBI की मदद ले रही है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि हमलावर ने हमला क्यों किया? और किसके कहने पर इस हमले को अंजाम दिया।

 

Salman Rushdie Attacked

 

नॉवेल ‘सैटेनिक वर्सेस’ (The Satanic Verses) में पैगंबर के अपमान करने का आरोप

Salman Rushdie Biography 19 जून 1947 को मुंबई में जन्मे 75 साल के सलमान रुश्दी ने अपनी किताबों से दुनियाभर में फेमस ऑथर के तौर पर विशेष बनाई। अपने दूसरे ही उपन्यास ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ (Midnight Children) के लिए 1981 में ‘बुकर प्राइज’ हासिल किया। वहीं इसके बाद 1983 में ‘बेस्ट ऑफ द बुकर्स’ अवॉर्ड से भी सम्मानित किए गए। रुश्दी ने लेखक के तौर पर अपने कॅरियर की शुरुआत 1975 में अपने पहले उपन्यास ‘ग्राइमस’ (Grimus) के साथ की थी।

 

सलमान रुश्दी ने अपनी किताब सैटेनिक वर्सेज में एक जगह  लिखा है कि शुरुआत से ही आदमी ने गलत चीज को सही ठहराने के लिए ईश्वर का इस्तेमाल किया

ब्रिटिश ऑकर सलमान रुश्दी ने अपनी  विवादित बुक ‘सैटेनिक वर्सेज’ में 34 साल पहले यानी कि 1988 में लिखी थी। इसी बुक से सलमान रुश्दी पर पैगंबर की बेअदबी करने आरोप लगते रहे। इसी कड़ी में 1989 के दौरान ईरान की इस्लामिक क्रांति के नेता अयातुल्ला खुमैनी ने रुश्दी के विरुद्ध मौत का फतवा जारी किया था।

 

इस किताब सैटेनिक वर्सेज यानी ‘शैतानी आयतें’ से सलमान रुश्दी की जिंदगी में और उनसे जुड़े विवादों दास्तां

‘सैटेनिक वर्सेज’ (The Satanic Verses) उपन्यास का हिंदी में अर्थ होता है ‘शैतानी आयतें’ हैं। इस बुक के नाम पर ही मुस्लिम धर्मगुरुओं और फॉलोअर्स ने आपत्ति दर्ज करा दी थी। रुश्दी ने अपनी इस किताब में एक काल्पनिक घटना लिखी है। घटना कुछ यूं है कि दो फिल्म कलाकार हवाई जहाज में मुंबई से लंदन जा रहे हैं। इनमें एक फिल्मी इंडस्ट्री का सुपरस्टार जिबरील है और दूसरा ‘वॉयस ओवर आर्टिस्ट’ सलादीन है।

बीच रास्ते में कोई सिख आतंकी प्लेन को हाइजैक करता है। इसी दौरान विमान अटलांटिक ओशियन के ऊपर से गुजरता है, तभी यात्रियों  से आतंकियों की बहस होने लगती है। गुस्से में  आकर आतंकवादी विमान में बम विस्फोट कर देता है।

इस घटना में जिबरील और सलादीन दोनों समुद्र में गिरकर जान अपनी जान बचा लेते हैं। इसके बाद दोनों की ही जिंदगी में  अचानक ही परिवर्तन आता है। एक दिन एक धर्म विशेष के फाउंडर  के जीवन से जुड़े कुछ किस्से पागलपन की ओर जा रहे जिबरील के ख्वाब में आते है। इसके बाद वो उस मजहब के इतिहास को एक बार फिर नई तरह से स्थापित करने की कवायद को अंजाम देता है। इसर तरह आगे रुश्दी ने अपने इस उपन्यास के कैरेक्ट जिबरील और सलादीन के इंसीडेट्स को कुछ इस तरह लिखा है कि इसे बेअदबी माना गया।

 

Midnight Children
रुश्दी  बोले थे कि जब भी अपने लेखन को देखता हूं तो मिडनाइट चिल्ड्रन से बहुत संतुष्टि मिलती है। फोटोग्राफ रुश्दी की वेबसाइट पर मौजूद है।

 

रुश्दी को अपने दूसरे उपन्यास मिडनाइट्स चिल्ड्रन से खास पहचान मिली। उन्होंने द जगुआर स्माइल, द मूर्स लास्ट साई, द ग्राउंड बिनिथ हर फीट और शालीमार द क्लाउन सहित कई नॉवेल लिखे‚ लेकिन रुश्दी अपनी विवादास्पद पुस्तक द सैटेनिक वर्सेज के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में रहे और अब तक चर्चा में हैं। उनकी इस विवादास्पद बुके के चलते उन्हें कई इस्लामिक देशों में बैन है।

 

रुश्दी का  ‘द सैटेनिक वर्सेज’ नॉवेल भारत सहित कई देशों में प्रतिबंधित

द सैटेनिक वर्सेज सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) का चौथा उपन्यास है। ये उपन्यास भारत और दुनिया के कई देशों में प्रतिबंधित है। उपन्यास 1988 में प्रकाशित किया गया था, रिलीज होते ही इसे लेकर बहुत विवाद हुआ था। इसके लिए रुश्दी पर पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने का आरोप लगाया गया था। इस किताब का शीर्षक भी एक विवादित मुस्लिम परंपरा के बारे में है। रुश्दी ने अपनी पुस्तक में इस परंपरा के बारे में खुलकर लिखा है।

 

Salman Rushdie Attacked
Getty Images

 

द सैटेनिक वर्सेज (The Satanic Verses) इतना विवादित रहा कि जिसने इस नॉवेल या इसके लेखक का समर्थन किया उन पर भी हमले हुए

उपन्यास द सैटेनिक वर्सेज (The Satanic Verses) पर दुनियाभर में इतना विवाद हुआ कि इसका सपोर्ट करने वाले ओर इसके अनुवादकों पर भी हमले किए गए। जापानी ट्रांसलेटर हितोशी इगारशी की हत्या कर दी गई थी, जबकि एक इटली अनुवादक और एक नॉर्वेजियन प्रकाशक पर भी इस उपन्यास को लेकर हमला किया गया।

भारतीय मूल की महिला लेखिका ज़ैनब प्रिया पर भी रुश्दी की तारीफ़ करने के लिए दक्षिण अफ्रीका में अटैक किया गया था। हमलावरों ने प्रिया की गर्दन पर चाकू रख उनके चेहरे पर ईंट से वार कर दिया था। बीते साल एक इंटरव्यू में जब रुश्दी से पूछा गया  था कि अब उनकी जिंदगी कैसी चल रही है तो उन्होंने कहा- जाने  दीजिए, मुझे तो अपना जीवन जब तक है तब तक जीना है।

 

रुश्दी के कार्यक्रम में करीब 4 हजार लोग उपस्थित थे

रुश्दी जिस हॉल में लेक्चर के लिए आए थे, वहां करीब चार हजार ऑडियंस थी। रुश्दी बीते 10 साल से पुलिस सुरक्षा में थे। 1998 में तब के ईरानी राष्ट्रपति मोहम्मद खातमी ने उस दौरान कहा था कि  हम रूश्दी को जान से मारने का समर्थन नहीं करते। लेकिन रुश्दी के खिलाफ जारी फतवा वापस नहीं लिया गया। रुश्दी ने इस बात को अपने एक संस्मरण ‘जोसेफ एंटन’ भी कहा था। इसके बाद से रुश्दी न्यूयॉर्क में शांति का जीवन जी रहे थे। इसके बाद 2019 में उन्होंने अपना नया नॉवेल क्विहोते लिखा।

 

Salman Rushdie Attacked
Getty Images

 

अपने जीवन में चार शादियां की और चारों ही असफल रहीं

रुश्दी अक्सर अपने रोमेंटिक बिहेवियर को लेकर भी लाइमलाइट में रहे हैं। वे अब तक 4 शादियां कर चुके हैं और ये चारों शादियां असफल साबित हुईं। वहीं करीब इतनी ही महिलाओं से उनका अफेयर रहा है। वे भारत में पैदा होने के बाद ही ब्रिटेन में अपने पेरेंट्स के साथ बस गए थे। इंग्लैंड के रगबी स्कूल में उन्होंने प्राइमरी की स्टडी की।  बाद में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री की शिक्षा ली। लिटरेचर में कॅरियर बनने से पहले रुश्दी ऐड एजेंसियों में कॉपी राइटर की जॉब किया करते थे।

 

चार शादियों में पहली 46 साल पहले की तो, चौथा तलाक 15 साल पहले सभी में तलाक हो गया

क्लेरिसा लॉर्ड: शादी 1976, डिवोर्स 1987, मैरियाने विगिन्स: शादी 1988, डिवोर्स 1993, एलिजाबेथ वेस्ट: शादी 1997, डिवोर्स 2004, पद्मा लक्ष्मी: शादी 2004, डिवोर्स 2007। रुश्दी के बॉलीवुड अभिनेत्री रिया सेन के साथ भी अफेयर की खबरें सुर्खियों में रही।

 

तसलीमा नसरीन ने  जताई चिंता

मशहूर बंगाली लेखिका तसलीमा नसरीन ने कहा कि मुझे अभी पता चला कि न्यूयॉर्क में सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला हुआ है। मैं सचमुच स्तब्ध हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कभी ऐसा होगा। यदि उन पर हमला होता है, तो इस्लाम की आलोचना करने वाले किसी भी व्यक्ति पर हमला किया जा सकता है। मैं चिंतित हूं।

I just learned that Salman Rushdie was attacked in New York. I am really shocked. I never thought it would happen. He has been living in the West, and he has been protected since 1989. If he is attacked, anyone who is critical of Islam can be attacked. I am worried.

— taslima nasreen (@taslimanasreen) August 12, 2022

I condemn the barbaric attack on Salman Rushdie by some fanatic . I hope that NY police and the court will take the strongest action possible against the attacker .

— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) August 12, 2022

A terrible day for literature, for freedom of speech and for authors everywhere. Poor poor Salman: I pray he’s not hurt and recovers quickly https://t.co/JX5LGTMk5L

— William Dalrymple (@DalrympleWill) August 12, 2022

 

अमेरिकी स्टीफन किंग और भारतीय लेखक अमिताभ घोष ने भी जताया दुख

अमेरिकी लेखक स्टीफन किंग ने भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा- मुझे उम्मीद है कि सलमान रुश्दी स्वस्थ हैं। वहीं, भारतीय लेखक अमिताभ घोष ने लिखा- न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में सलमान रुश्दी पर अटैक किया गया है। मैं यह सुनकर डर गया हूं। उनके जल्द ठीक होने की कामना है।

 

 पढ़ें- इश्कबाज ऑथर सलमान रुश्दी की कहानी

 

| Salman Rushdie Attacked | Salman Rushdie short story | the British author | New York | Chautauqua County | Video footage from the event | terrible day for literature | Midnight Children | The Satanic Verses | many Muslims consider it to be blasphemous | knighthood in 2007 sparked protests in Iran and Pakistan | Who is Salman Rushdie | Salman Rushdie Biography

 

ये भी पढे़ं

Ayman al Zawahiri Killed:  काबुल में  Ninja मिसाइलों ने उड़ाए 20 करोड़ इनामी जवाहिरी के परखच्‍चे

घर में नौकर के काम से मालकिन इतना इंप्रेस हुई कि इश्क हो गया और रचा ली शादीǃ  

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *