GoDaddy – Who IsWamika Gabbi: इन दिनों डोमेन कंपनी गाे डेडी के भारतीय विज्ञापन में मॉडल और एक्ट्रेस बार-बार दिखाई दे रही है। आप जैसे ही यूट्यूब पर कोई वीडियो शुरू करते हैं और गो डेडी के विज्ञापन शुरू हो जाता है और यकीन मानिए ये विज्ञापन इतनी दफा आता है कि इस मॉडल का चेहरा आपके दिलो दिमाग में बस जाए। तो आपको बता दें कि ये हैं पंजाबी एक्ट्रेस वामिका गब्बी। जो अब बॉलीवुड में छा रही हैं।
(GoDaddy) इन्हें इसी साल अप्रेल में नेटफ्लिक्स पर रिलीजी हुई फिल्म माई में देखा गया था। जिसमें वे साक्षी तवंर की बेटी के किरदार में नजर आईं थी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पंजाबी सिनेमा में अपने अभिनय की काबिलियत साबित कर चुकीं एक्ट्रेस वामिका गब्बी साल 2007 में जब वी मेट फिल्म में दिखाई दी थी। वहीं वे बीते साल इंडिया के पहले क्रिकेट वर्ल्डकप जीत पर बनी कबीर खान निर्देशित फिल्म 83 में नजर आई थीं।
अब जल्द ही वामिका वर्सटाइल फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज की नेटफ्लिक्स फिल्म खूफिया में दिखेंगी। इससे पहले वे विशाल की ही अमेजन प्राइम सरीज मार्डन लव में नजर आईं थीं। बता दें कि इस वेब सीरीज में इंटरनेशनल लव स्टोरीज को इंडियन वर्जन में दिखाया गया है।
View this post on Instagram
वहीं वामिका डिज्नी प्लस हॉटस्टार के कंटेंट ग्रहण में दिखीं थीं। वहीं अब वे क्राइम थ्रिलर, ‘खुफिया’ में अली फजल और तब्बू के साथ अभिनय करती नजर आएंगी। वामिका अपनी सफलता को सेलिब्रेट करने वाले अंदाज में कहती हैं कि वे 2022 के आधे रास्ते में हैं और ये साल पहले से ही उनके लिए बेहतरीन साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि ‘माई’ को व्यूअर्स का खूब प्यार मिला। वहीं अब में अपने अगले सफर के लिए एक्साइटेड हूं।
Photo | Wamiqa Gabbi Instagram |
विशाल सर के साथ काम करना सपने सच होने जैसा
(GoDaddy) वामिका ने बताया कि इस साल विशाल सर के निर्देशन में काम करना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। मैं बेहद लकी फील कर रही हूं कि मुझे ऐसे एक्सपीरियंस और शानदार निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिला। मेरे कॅरियर मुझे इतनी जल्दी सफलताएं मिली है कि मैं खुद को लकी मानती है। वामिका कहती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआती जर्नी में ही मुझे इतनी बड़ी शख्सियतों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। ये मेरे ड्रीम के सच होने जैसा ही है।
फोटोः सोशल मीडिया। |
जब वी मेट में पहली बार आईं थी नजर
वामिका पहली बार 2007 की फिल्म जब वी मेट में दिखाई दीं, इसमें वामिका ने करीना कपूर के किरदार गीत के कजन का रोल प्ले किया था। बाद में वे कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में दिखाई देने लगीं।
वामिका बीते साल ही रणवीर सिंह अभिनीत 83 में भी दिखीं थीं। वे इसमें मदन लाल की वाइफ अन्नू लाल के किरदार में नजर आईं थीं।
Who IsWamika Gabbi | Jab We Met | Wamiqa Gabbi