Elon Musk Reached Twitter Headquarters And Talked To The Employees : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति इलॉन मस्क ट्विटर डील क्लोज करने के करीब है। इस बीच गुरुवार को वो ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर पहुंचे और एम्प्लॉइज से बात की। इसकी कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की गई है। ऑनलाइन शेयर की गई तस्वीरों में मस्क ट्विटर के कर्मचारियों से कप कॉफी पर चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं।
एक एम्प्लॉइ ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए मेंशन किया, ‘ऑफिस में आपका स्वागत है। एम्प्लॉइ ने लिखा पर्च में एक कॉफी चैट में आपके साथ अच्छा डिस्कशन हुआ।’ इससे पहले खुद इलॉन मस्क ने बिल्डिंग में दाखिल होते होते हुए अपना वीडियो शेयर किया था। मस्क ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था… ‘Entering Twitter HQ – let that sink in!’.
Entering Twitter HQ – let that sink in! pic.twitter.com/D68z4K2wq7
— Elon Musk (@elonmusk) October 26, 2022
@NoemiKhachian के ट्विटर हैंडल से ये तस्वीर शेयर की गई। उन्होंने लिखा- वेलकम इलॉन मस्क। |
मस्क की लीडरशिप में ट्विटर में बड़े बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसी भी खबरें हैं कि मस्क 75% कर्मचारियों को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो इलॉन मस्क ने बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के म्प्लॉइज़ को बताया कि उनकी 75% की कॉस्टा कटिंग की कोई मंशा नहीं है। मस्क का ये स्टेटमेंट कर्मचारियों के लिए राहत भरा माना जा रहा है।
Welcome!!! @elonmusk 🙂 pic.twitter.com/2OD2QgqXxd
— Noémi (@NoemiKhachian) October 26, 2022
इलॉन मस्क ने ट्विटर हैंडल का बायो बदला
मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल के बायो भी बदलाव कर दिया है। उन्होंने बायो में ‘Chief twit’ मेंशन किया है। ट्रेड पंडितों की मानें तो शुक्रवार तक मस्क और ट्विटर की डील को अंतिम रूप मिल सकता है।
पिछले 3 दिन ट्वीटर को लेकर दो बड़ी बातें
- ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट पर यकीन करें तो मस्क ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बैंकर्स के साथ मीटिंग में शामिल हुए थे। इसमें उन्होंने ट्विटर डील को क्लोज करने का प्रॉमिस किया।
- मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ अमेरिका समेत दूसरे बैंक जो तेरह बिलियन डॉलर की डेट फाइनेंसिंग कर रहे हैं, वे डॉक्यूमेंटेशन साइन करने की प्रक्रिया में हैं। ये मस्क को कैश भेजने की आखिरी प्रक्रिया मानी जा रही है। गुरुवार को इलॉन मस्क को ये कैश मनी मिल सकती है।
ये भी पढ़ें –
TVS Ronin 225cc: नियो-क्लासिक स्टाइल में होगी टीवीएस की लेटेस्ट बाइक, तस्वीरें लॉन्चिंग से पहले लीक हुई
Samsung Galaxy F13 फोन 22 जून को हो रहा लॉन्च: बजट फोन में पहली बार मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स
Road Accident से आहत तीन दोस्तों ने बनाई AI अधारित मशीन, ड्राइवर को झपकी आते ही करेगी अलर्ट
अब फ्री नहीं होगा Instagram: यूजर्स के लिए जल्द सब्सक्रिप्शन मॉडल शुरू करने की अटकलें, हर माह खर्च करने होंगे 89 रुपए
‘Congratulations! आप iPhone 13 जीत चुके हैं’: यूजर्स को कंगाल बना रहा ये मैसेज, आपके पास भी आए तो झांसे में न आएं, ऐसे बचें
Digita
गेम्बलिंग के विज्ञापन चलाएं टीवी-OTT प्लेटफॉर्म की खैर नहीं : सरकार ने जारी किए निर्देश‚ कहा- कई न्यूज वेबसाइट्स भी चला रहीं बेटिंग एप
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin