अब बीमारी, रिपोर्ट और डाइट सब बताएगा ChatGPT, हेल्थ फीचर लॉन्च Read it later

ChatGPT Health अब सिर्फ सवालों के जवाब देने वाला टूल नहीं रहेगा। OpenAI ने एक नया हेल्थ फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स अपने मेडिकल रिकॉर्ड्स और फिटनेस ऐप्स को ChatGPT से जोड़कर बीमारियों, रिपोर्ट्स और सेहत से जुड़े डेटा को आसान भाषा में समझ सकेंगे।

क्या है ChatGPT Health फीचर

OpenAI ने हेल्थ और वेलनेस से जुड़ी जानकारी को बेहतर ढंग से समझाने के लिए ‘ChatGPT Health’ नाम का नया फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर्स को अपने मेडिकल रिकॉर्ड्स, लैब रिपोर्ट्स और फिटनेस ऐप्स जैसे Apple Health और MyFitnessPal को ChatGPT से कनेक्ट करने की सुविधा देता है।

कंपनी का कहना है कि इस फीचर से लोग अपनी बीमारी, रिपोर्ट्स और लाइफस्टाइल डेटा को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे और डॉक्टर से मिलने से पहले ज्यादा तैयार रहेंगे।

हर हफ्ते 23 करोड़ लोग पूछते हैं हेल्थ से जुड़े सवाल

OpenAI के मुताबिक, हर हफ्ते दुनियाभर में करीब 23 करोड़ लोग ChatGPT से हेल्थ और वेलनेस से जुड़े सवाल पूछते हैं। यही वजह है कि कंपनी ने हेल्थ एक्सपर्ट्स और डॉक्टरों के साथ मिलकर इस फीचर को डिजाइन किया है।

इसका उद्देश्य डॉक्टर की जगह लेना नहीं, बल्कि मरीज को ज्यादा जागरूक बनाना और हेल्थ से जुड़े फैसलों में समझ बढ़ाना है।

मेडिकल रिपोर्ट और फिटनेस ऐप्स से कैसे मिलेगा फायदा

ChatGPT Health की सबसे बड़ी खासियत इसका डेटा इंटीग्रेशन सिस्टम है। यूजर अपनी अनुमति से हेल्थ ऐप्स और मेडिकल डेटा को कनेक्ट कर सकते हैं।

इसके जरिए यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे—

  • लैब टेस्ट रिपोर्ट समझना
    ब्लड टेस्ट, शुगर, कोलेस्ट्रॉल जैसी रिपोर्ट्स को आसान भाषा में समझाया जाएगा।

  • वर्कआउट और डाइट गाइडेंस
    आपकी लाइफस्टाइल और फिटनेस डेटा के आधार पर एक्सरसाइज और डाइट से जुड़ी सलाह मिलेगी।

  • हेल्थ इंश्योरेंस समझाना
    हेल्थ पैटर्न के आधार पर अलग-अलग इंश्योरेंस विकल्पों के फायदे और नुकसान बताए जाएंगे।

डेटा सुरक्षा को लेकर OpenAI का बड़ा दावा

मेडिकल डेटा की संवेदनशीलता को देखते हुए OpenAI ने सेफ्टी को सबसे ऊपर रखा है। कंपनी ने साफ कहा है कि—

  • हेल्थ से जुड़ी सभी बातचीत पूरी तरह एन्क्रिप्टेड होगी

  • हेल्थ चैट्स को सामान्य चैट से अलग रखा जाएगा (Compartmentalized)

  • इस डेटा का इस्तेमाल AI मॉडल ट्रेनिंग के लिए नहीं किया जाएगा

  • यूजर जब चाहें अपना हेल्थ डेटा और चैट हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं

कंपनी का दावा है कि यूजर का कंट्रोल पूरी तरह उसके हाथ में रहेगा।

कहां और कैसे मिलेगा ChatGPT Health का एक्सेस

फिलहाल ChatGPT Health के लिए वेटलिस्ट शुरू की गई है। वेटलिस्ट में शामिल होने के बाद जब एक्सेस मिलेगा—

  • ChatGPT के साइडबार में ‘Health’ सेक्शन दिखाई देगा

  • मेडिकल रिकॉर्ड कनेक्ट करने की सुविधा अभी सिर्फ अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है

  • आगे इसे अन्य देशों में भी रोलआउट किया जा सकता है

कस्टम इंस्ट्रक्शन का भी मिलेगा विकल्प

OpenAI ने इस फीचर में Custom Instructions का विकल्प भी दिया है। इसके जरिए यूजर तय कर सकते हैं—

  • ChatGPT किन बातों पर सलाह दे

  • किन टॉपिक्स पर जवाब न दे

  • भाषा कितनी सिंपल या डिटेल्ड हो

इससे यूजर का अनुभव ज्यादा पर्सनल और सुरक्षित बनेगा।

डॉक्टर की जगह नहीं, तैयारी में मदद करेगा AI

OpenAI ने साफ किया है कि ChatGPT Health किसी भी तरह से डॉक्टर का विकल्प नहीं है। यह फीचर—

  • डॉक्टर से मिलने से पहले सवाल तैयार करने

  • रिपोर्ट्स को समझने

  • हेल्थ अवेयरनेस बढ़ाने में मदद करेगा, लेकिन अंतिम इलाज का फैसला डॉक्टर ही करेंगे।

OpenAI की शुरुआत और मिशन

OpenAI की स्थापना 2015 में सैम ऑल्टमैन, इलॉन मस्क और उनके सहयोगियों ने मिलकर की थी। यह कंपनी Generative AI और Large Language Models के डेवलपमेंट के लिए जानी जाती है।

OpenAI का मिशन है—
सेफ, जिम्मेदार और ह्यूमन-सेंट्रिक AI तैयार करना, जो लोगों की जिंदगी को बेहतर बना सके।

ये भी पढ़ें :

कब ईमेल खुद लिखना जरूरी है, AI से क्यों नहीं? शिकायत, माफी और कानूनी मेल में AI से रहें सावधान

 

Like and Follow us on :

|Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *