कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम खाली करा देते थे IAS दंपती, अब सख्त कार्रवाई: पति का लद्दाख, पत्नी का अरुणाचल तबादला Read it later

 

Thyagraj Stadium

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम (Thyagraj Stadium) में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस पति-पत्नी का गुरुवार शाम ट्रांसफर कर दिया गया है। IAS संजीव खिरवार (IAS sanjay-khirwar) का ट्रांसफर लद्दाख तो उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा का तबादला अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया है। इस मामले पर गुरुवार शाम मुख्य सचिव ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी थी। सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, एक कोच ने दावा किया था कि पहले वे रात 8 या 8.30 बजे तक ट्रेनिंग करते थे। लेकिन अब उनको 7 बजे ग्राउंड खाली करने को कह दिया जाता है, ताकि IAS अफसर वहां अपने कुत्ते संग टहल सकें। कोच ने कहा कि इससे उनकी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रूटीन में दिक्कत पैदा हो रही है।

किरण बेदी ने कहा ट्रांसफर की जगह छुट्टी पर भेज देना चाहिए था

IF the incident of dog walk in the stadium by this IAS is found correct, then why being sent to another UT
Why not he proceed on leave pending the decision to assess whether he is fit to continue in the service.
All India Civil Services are serious positions anywhere. pic.twitter.com/FdAYGavzRV

— Kiran Bedi (@thekiranbedi) May 26, 2022

किरण बेदी ने संजीव खिरवार के ट्रांसफर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर आईएएस के स्टेडियम में कुत्ता घुमाने की घटना को सही पाया गया तो उन्हें दूसरे केंद्र शासित प्रदेश क्यों भेजा जा रहा है? उन्हें फैसला आने तक छुट्टी पर क्यों नहीं भेजा जा रहा। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सिविल सेवा के पद गंभीर लोगों के लिए हैं।

1994 बैच के आईएएस अफसर संजीव खिरवार ने अपने उपर लगे आरोपों को गलत बताया था। उन्होंने ये तो कबूला था कि वह कभी-कभी कुत्ते को वहां टहलाने लेकर जाते हैं, लेकिन इस बात से इनकार किया था कि इससे एथलीट्स की प्रैक्टिस में रुकावट आती है।

1994 बैच के आईएएस अफसर संजीव खिरवार
1994 बैच के आईएएस अफसर संजीव खिरवार।

दिल्ली सरकार के नियंत्रण वाला त्यागराज स्टेडियम 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार हुआ था. आजतक ने स्टेडियम प्रशासक अजीत चौधरी से भी इसपर बात की थी। उन्होंने कहा था कि स्टेडियम की टाइमिंग पहले 4-6 बजे तक थी। फिर गर्मी को देखते हुए इसे 7 बजे तक किया गया।

मीडिया में यह बात आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर के सभी सरकारी खेल सुविधाओं को रात 10 बजे तक खिलाड़ियों के लिए खुला रहने का निर्देश दिया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 

सिसोदिया ने ट्वीट किया कि यह संज्ञान में आया है कि कुछ खेल सुविधाओं को जल्दी बंद किया जा रहा है। इससे खिलाड़ियों को देर रात तक खेलने में असुविधा हो रही है। 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने निर्देश दिया है कि दिल्ली सरकार की सभी खेल सुविधाएं खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुली रहें।

News reports have brought to our notice that certain sports facilities are being closed early causing inconvenience to sportsmen who wish to play till late nite. CM @ArvindKejriwal has directed that all Delhi Govt sports facilities to stay open for sportsmen till 10pm pic.twitter.com/LG7ucovFbZ

— Manish Sisodia (@msisodia) May 26, 2022

अजीत चौधरी ने यह भी कहा था कि सात बजे के बाद स्टेडियम में कोई IAS आते हैं, इसकी जानकारी उनको नहीं है क्योंकि वह 7 बजे वहां से चले जाते हैं। खबर के मुताबिक, खिरवार मंगलवार को करीब 7.30 बजे स्टेडियम में अपने कुत्ते के साथ देखे भी गए थे। वह कुत्ता रेसिंग ट्रैक, फुटबॉल फील्ड पर घूमता देखा गया, जिसको सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं रोक रहे थे।

खिलाड़ी और कोच को होती थी दिक्कत

त्यागराज स्टेडियम से जुड़े कोच और एथलीट्स ने पीड़ा के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि पहले वे 8.30 या कभी-कभी 9 बजे तक भी प्रैक्टिस कर लेते थे। तब वे हर आधे घंटे में ब्रैक लेते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं कर पाते। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो 3 किलोमीटर दूर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जाने लगे हैं।

कौन हैं IAS संजीव खिरवार?

IAS अधिकारी संजीव खिरवार 1994 बैच के अधिकारी हैं, जो दिल्ली में रेवेन्यू कमिश्नर के पद पर तैनात थे. उनके अंतर्गत ही दिल्ली के सारे डीएम काम करते थे। साथ ही, वह दिल्ली के पर्यावरण विभाग के सचिव भी थे। खिरवार ने बी-टेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग किया हुआ है। इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल है। उन्होंने अपना करियर चंडीगढ़ में बतौर एसडीएम शुरू किया था।

Arvind Kejriwal | sanjay-khirwar | Delhi | IAS sanjay-khirwar | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *