उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (फाइल फोटो) |
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी 70 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं, जो जल्द ही सबके सामने होंगे। कांग्रेस की पहली सूची में उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का नाम शामिल नहीं था, लेकिन कुछ ही देर में कांग्रेस ने 11 नामों की एक ओर सूची जारी की। जिसमें हरीश रावत के चुनाव लड़ने की बात भी सामने आ गई। हरीश रावत अब रामनगर से मैदान में उतरेंगे।
सोमवार को हरीश रावत ने कहा था कि ‘चर्चा हो रही है, जल्द ही चर्चाओं पर विराम लगेगा। जो 17 सीटें बची हैं उन पर बातचीत पूरी हो चुकी है। जिस सीट से मुझे लड़ने की इजाज़त है वो भी इसमें शामिल है।
कांग्रेस की आधिकारिक लिस्ट के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) रामनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, पार्टी ने लैंसडाउन से अनुकृति गुसाईं रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इसके साथ ही पार्टी ने देहरादून कैंट से सूर्यकांत धस्माना, ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, डोईवाला से मोहित उनियाल, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र जत्ती, खानपुर से सुभाष कुमार, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, कालाढूंगी से डा. महेंद्र पाल और लालकुआं से संध्या डालाकोटी को अपना प्रत्याशी बनाया है।
‘मैं तो एक नर्तक हूं, जहां तबला बजेगा मेरे पैर थिरकने लगेंगे’
उन्होंने यह भी कहा कि मैं चुनाव लड़ने में मदद करूं या लड़ूं, यह सब पार्टी तय करेगी। मैं एक नर्तक हूं, जहां तबला बजाएगा, मेरे पैर कांपेंगे। इस तरह मैंने अपनी जिंदगी गुजारी। उन्होंने कहा, ‘मुझे डांस करना है या नहीं, यह मास्टर तय करेगा। गुरु कहेगा नाचो, फिर मैं नाचूंगा, नहीं तो औरों को भी नचा दूंगा। उन्होंने यह भी पूछा कि आलाकमान की अनुमति के बिना पार्टी कैसे काम करेगी। मैं सिर्फ एक हिस्सा हूं, मशीन कोई और है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के ‘चार धाम-चार काम, उत्तराखंड स्वाभिमान’ अभियान की शुरुआत के मौके पर कांग्रेस नेताओं ने एकजुटता के साथ नृत्य किया। इसमें हरीश रावत भी डांस करते नजर आ रहे हैं।
हरक सिंहर रावत – फाइल फोटो | ANI |
‘बीजेपी के खून की एक-एक बूंद निकाल कर वापस भेज दी’
बीजेपी नेता हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। 28 दिसंबर को देहरादून में एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में हरीश रावत ने कहा था कि बीजेपी का खून हरक सिंह रावत की नसों में है। इस पर हरक सिंह रावत ने जवाब दिया था कि माफ कीजिएगा… आजकल रक्त परिवर्तन हो रहा है। इतनी बीमारी फैल रही है। बीजेपी के खून की एक-एक बूंद निकाल कर अमित शाह जी के पास भेज दी गई है।
उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं उस दिन बीजेपी का दूसरा मंत्री होता तो और क्या कहता। लेकिन आप उस दिन के माहौल और मेरे हाव-भाव को नहीं समझ पाए। मेरी बात पर बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस के लोग खुश और ताली बजा रहे थे। उस दिन मेरी बॉडी लैंग्वेज से आपको नहीं लगा कि कुछ होने वाला है? स्क्रिप्ट तो नहीं बनी, लेकिन उस दिन माहौल बनने लगा।
उन्होंने यह भी कहा कि आज भी धामी के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं है। सभी जानते हैं कि मैं कांग्रेस को करीब 35 सीटों पर जिताने के लिए काम करूंगा। पार्टी तय करेगी कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं।
पहले जारी की थी 64 उम्मीदवारों की लिस्ट
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस ने भी शनिवार को 64 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी। यमुनोत्री से दीपक बिजल्वाण, कर्णप्रयाग से मुकेश सिंह नेगी, रुद्रप्रयाग से प्रदीप थपलियाल नए चेहरे हैं। घनसाली से पार्टी ने पिछला चुनाव निर्दलीय लड़े धनीलाल शाह को उतारा है. सहसपुर से आर्येन्द्र शर्मा उम्मीदवार बनाए गए हैं। इस सीट पर पिछला चुनाव किशोर उपाध्याय लड़े थे।
14 फरवरी को होगा उत्तराखंड में मतदान
बता दें कि उत्तराखंड में आने वाले 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। चुनाव की तारीख नजदीक होने के साथ ही इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। 29 जनवरी को नामांकन की स्क्रूटनी होगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
Uttarakhand Assembly Elections 2022 | Uttarakhand Assembly Elections | Harak Singh Rawat | Harish Rawat | Uttarakhand Congress |