Rajasthan Election:क्‍या कांग्रेस के रघु शर्मा ने की भाजपा से 400 करोड़ की डील? गुजरात कांग्रेस के नेता का बड़ा आरोप Read it later

Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। गुरुवार को गुजरात कांग्रेस नेता तेजस पटेल (Congress Leader Tejas Patel) ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केकड़ी प्रत्याशी रघु शर्मा (Congress Leader Raghu Sharma) पर 400 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रघु शर्मा ने कांग्रेस को खत्म करने के बदले बीजेपी से यह रकम ली थी. ऐसे में उनका नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए। ताकि उनकी हकीकत आम जनता तक पहुंच सके।

रघु शर्मा ने टिकट के बदले मुझसे मांगे 10 करोड़ – पटेल (Rajasthan Election)

पटेल का कहना है कि उदाहरण के तौर पर गुजरात के वडोदरा में आनंदीबेन पटेल की बेटी अनार पटेल का नाम बीजेपी के साथ चल रहा है। ऐसे में रघु शर्मा ने बीजेपी से मिलीभगत कर एक डेंटिस्ट को टिकट दे दिया। जो न तो कांग्रेस कार्यकर्ता थे और न ही सामाजिक कार्यकर्ता। जिनकी जमानत जब्त हो गई। उन्होंने मुझे गुजरात राज्य मुख्यालय में भी बुलाया और कहा, मनसा सीट के लिए बीजेपी वाले 6 करोड़ रुपये दे रहे हैं। अगर आपको टिकट चाहिए, तो 10 करोड़ रुपये दे दो। जब मैं उन्हें भुगतान नहीं कर सका, तो उन्होंने मेरा टिकट काट दिया। इसलिए अब मैं रघु शर्मा की सच्‍चाई राजस्‍थान की जनता को बताने राजस्थान आया हूं। ताकि मैं कांग्रेस, जिसे मैं अपनी मां मानता हूं, की हत्या होने से रोक सकूं।

करोड़ों रुपए लेकर गलत टिकट बांट दिए

तेजस पटेल ने कहा कि रघु शर्मा की वजह से गुजरात में कांग्रेस को करारी हार मिली है। उन्होंने ऐसे 50 फीसदी से ज्यादा नेताओं को करोड़ों रुपये लेकर गलत तरीके से टिकट दिया था। ये वे लोग थे जो मूलतः कांग्रेस में या ज़मीन पर काम ही नहीं कर रहे थे। उनकी वजह से पहली बार कांग्रेस के किसी वर्तमान विधायक ने भी पार्टी से रिजाइन दे दिया था। हालात इतने बिगड़ गए कि 2022 के चुनाव में पहली बार गुजरात में कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

पटेल ने कहा कि अब मैं राजस्थान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चेतावनी देने आया हूं। (Rajasthan Election) ताकि वह रघु शर्मा और उनके बेटे सागर की हकीकत को पहचान सकें। क्योंकि ये दोनों पिता-पुत्र भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। पटेल ने आरोप लगाया कि रघु शर्मा ने केकड़ी में सागर टैक्स भी लागू किया है। जिससे गरीबों को लूट लिया जाता है। इससे पहले भी जब वे चिकित्सा मंत्री रहे तो उन्होंने राजस्थान की जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार कर डाला था। ऐसे में जनता को समय रहते जाग जाना चाहिए और रघु शर्मा जैसे भ्रष्ट नेता को करारी शिकस्त देनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो रघु शर्मा और उनका बेटा राजस्थान की जनता को आगे भी लूटते रहेंगे।

रघु शर्मा ने क्‍या कहा, सुनें

आरोपों पर कौंधते सवाल

इन आरोपों पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं, कि गुजरात कांग्रेस नेता तेजस पटेल को राजस्‍थान में चुनाव के दौरान ही रघु शर्मा पर आरोप लगाने की याद क्‍यों आई। वे गुजरात चुनाव के तुरंत बाद भी राजस्‍थान आकर इस तरह की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर सकते थे। पटेल कांग्रेस को अपनी मां बात रहे हैं तो क्‍या राजस्‍थान में चुनाव के दौरान उनके इन आरोपों से उनकी कांग्रेस रूपी मां को नुकसान नहीं होगा? ये बड़ा सवाल है। खैर! ये आरोप तेजस पटेल ने इस वक्‍त क्‍यों लगाए ये तो वे ही जानें, लेकिन इसका असर कल होने वाले मतदान पर जरूर पड़ सकता है।

 

ये भी पढ़ें –

PM Modi On Sachin: सचिन पायलट पर क्‍यों बोले मोदी,जानें माजरा

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *