विवादों में सिद्धू के सलाहकार: मलविंदर सिंह माली ने इंदिरा गांधी का आपत्तिजनक स्केच शेयर किया, पहले कश्मीर को बता चुके अलग देश Read it later

मलविंदर सिंह माली ने इंदिरा गांधी का आपत्तिजनक स्केच शेयर किया

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली अपने फेसबुक पेज पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक स्केच पोस्ट कर विवादों में घिर गए हैं। 

माली ने 1989 में प्रकाशित एक पंजाबी मैगजीन जन तक पैगम का कवर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें इंदिरा गांधी इंसानों की खोपड़ियों के ढेर पर खड़ी हैं और हाथ में बंदूक के उपर एक खोपड़ी भी लटकी हुई है।

इस स्केच में लिखा है कि ‘हर जबर दी यही कहानी, करना जबर‌ ते‌ मुंह दी खानी’ यानी यह हर उस अत्याचारी की यही कहानी है कि अंत में उसे मुह की खानी पड़ती है। दरअसल यह फोटो 1984 के सिख दंगों में हुए नरसंहार को दिखाती है। सिख समुदाय इसके लिए प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को जिम्मेदार मानता है। इसमें उस समय पत्रिका के संपादक भी मालविंदर सिंह माली ही थे। इस पोस्ट से जाहिर है कि कहीं न कहीं सिद्धु के सलाहकार गांधी परिवार को पसंद नहीं करते।

                        विवादों में सिद्धू के सलाहकार

विरोध के बावजूद नहीं हटाया गया फोटो

नवजोत सिंह सिद्धू गांधी परिवार के करीबी हैं और अक्सर उन्हें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के करीब बनाने के लिए उनके साथ अपनी तस्वीरें साझा करते रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने इस फोटो पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। माली से स्केच हटाने को कहा। हालांकि नेताओं के विरोध के बावजूद माली ने इसे हटाया नहीं है। न ही उन्होंने माफी मांगी। गौरतलब है कि सिद्धू ने 11 अगस्त को ही माली को अपना सलाहकार नियुक्त किया है।

जम्मू-कश्मीर को लेकर विवादित पोस्ट किया था

जम्मू-कश्मीर को लेकर विवादित पोस्ट किया था

इससे पहले मलविंदर सिंह माली ने अपने फेसबुक पोस्ट में जम्मू-कश्मीर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इस पोस्ट में उन्होंने जम्मू-कश्मीर को अलग देश बताया था. माली ने कहा था कि उन्होंने कश्मीर को लेकर बयान दिया था कि इसे आजाद कराया जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान और भारत द्वारा कश्मीर पर अवैध कब्जे को बताया था।

कप्तान लगा चुके हैं फटकार

अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर माली को जमकर फटकार लगाई है. कैप्टन ने कहा कि वह केवल पंजाब कांग्रेस प्रमुख को सलाह देने तक सीमित रहें। उन मुद्दों पर कोई बयान न दें जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं है और खासकर जब आपको पता भी नहीं है कि इसके क्या परिणाम हो सकते हैं।

कैप्टन ने इस ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू को अपने मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल के जरिए टैग भी किया है। कैप्टन ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने कश्मीर और पाकिस्तान के बारे में की गई बयानबाजी को देशद्रोही करार दिया।

  • Malvinder Singh Mali | 
  • The Cover Photo Of A Punjabi Magazine In Protest Against The 1989 Sikh Riots On Facebook | Navjot Singh Siddhu | Punjab Congress | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *