जालौर की घटना पर पायलट की अपनी ही सरकार से न्याय की मांग‚ कहा- ‘क्राइम हर राज्य में होता है, सिर्फ ये कह देना काफी नहीं’ Read it later

Sachin Pilot : राजस्थान (Rajasthan) प्रदेश के पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने जालौर में (jalore dalit student death) दलित छात्र की टीचर द्वारा पिटाई की मौत की घटना में सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर निशाना साधा है। सचिन पायलट ने कहा कि क्राइम हर राज्य में होता है। सिर्फ ये कह कर जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटा जा सकता। हमें जघन्य अपराध की जिम्मेदारी लेनी होगी। ज्ञात हो कि राजस्थान के जालोर जिले में एक निजी स्कूल के टीचर ने एक दलित छात्र को बेरहमी से महज इस लिए बुरी तरह पीट दिया था। क्योंकि उसने मटकी से पानी पी लिया था। पिटाई के बाद कई दिनों से अस्पताल में भर्ती छात्र की मौत हो गई।

Table of Contents

हमें इस घटना की जिम्मेदारी लेनी होगी : सचिन पायलट

इस घटना (Jalore Dalit Student Death) को लेकर सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने इस मामले पर प्रतिक्रिया स्वरूप  कहा कि क्राइम हर राज्य में होता है लेकिन राजस्थान में पुलिस तुरंत एक्शन लेती है। इसके बाद अब पायलट ने गहलोत के इस बयान का जवाब दिया है। सचिन (Sachin Pilot) के इस जवाब को गहलोत पर पलटवार के तौर पर देख जा रहा है। सचिन ने कहा कि जहां तक इस मामले की बात है मैं समझता हूं…. सिर्फ ये कह देना काफी नहीं है कि बाकि राज्यों में ऐसा होता है….।

हमें इस घटना की जिम्मेदारी लेनी होगी…। किसी भी प्रदेश में दलित, आदिवासी गरीब कोई भी व्यक्ति हो जो असहाय है उसके साथ यदि इस तरह का अन्याय होता है तो हम सिर्फ ये कह कर इतिश्री नहीं कर सकते कि बाकि राज्यों में भी ऐसा हो रहा है तो यहां भी हुआ।

जालौर जिले के ग्राम सुराणा में कुछ दिन पहले शिक्षक द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई से अपने प्राण गंवाने वाले मासूम छात्र स्व. इंद्र कुमार के घर पहुंचकर उसे श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। pic.twitter.com/HExvjiUWB6

— Sachin Pilot (@SachinPilot) August 16, 2022

 

पायलट (Sachin Pilot) ने कहा हमें कुछ कड़े कदम उठाने होंगे

पायलट ने कहा कि दूसरे प्रदेश में इस तरह का अपराध होता है तो हम कर्रवाई के लिए  उसी अपराध का इंतजार नहीं कर सकते…। हम को पहले से ही कड़े कदम उठाने हाेंगे…।  हमें लाेगों के मानस में अब तक बैठी कुरुतियों को हराने करने के लिए कुछ कदम उठाने होंगे…। दलितों पर अत्याचार कर कोई भी बच नहीं सकता…। यदि इस तरह की मानसिकता को समाप्त करने के लिए हम कुछ नहीं कर रहे हैं तो मैं समझता हूं कि हम अपना काम सही दिश में नहीं कर रहे हैं…।

 

sachin pilot in jalore dalit student death
फोटो | सचिन पायलट ट्वीटर हैंडल

 

कानून का भय नहीं रहेगा तो फिर इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी… ः पायलट

हम सार्वजनिक स्तर पर तो समाज में छुआछूत मिटाने और समानता कायम रखने की बात करते हैं लेकिन जब इस तरह की घटना होती है तो हम बैकफुट पर रहते हैं…। जनता में इस तरह का संदेश जाना सही नहीं है।  मेरा मानना है कि सरकार की, जनता की हमारी हम सब की जवाबदेही तय होनी चाहिए…। कड़े कदम इसलिए जरूरी है कि ये नजीर बनें की कोई गलत काम करेगा तो उसका भुगतान करना पड़ेगा। कानून का भय नहीं रहेगा तो फिर इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी…।

 

दलितों के साथ अत्याचार करने की हिमाकत किसी मे न हो यह शासन को अपने एक्शन में प्रस्तुत करना होगाः पायलट

हमें इस पर पूरा संकल्पित होने की जरूरत है।  सचिन पायलट ने कहा कि इस मासूम दलित छात्र की मौत (Nine-year-old Indra Meghwal died Saturday) पर बिल्कुल भी राजनीति नहीं करना चाहता…। लेकिन जब भी किसी गरीब, दलित और आदिवासियों के साथ अत्याचार हुआ है तो हम सब लोग एक साथ उनके साथ खड़े रहे हैं…। पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि दलितों के साथ अत्याचार करने की हिमाकत किसी मे न हो यह शासन को अपने एक्शन में प्रस्तुत करना होगा।

 

हम सभी जिम्मेदार पदों पर हैं। हम सभी की जवाबदेही है कि मिलकर जनता को विश्वास में लिया जाए।  इस तरह की हरकतें कतई बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि जो मासूम चला गया है वो वापस नहीं आ सकता। इस मामले में दोषी को कड़ी सजा मिले तो ये बच्चा भविष्य का उदाहरण बना सकता है। ताकि फिर किसी अन्य दलित बच्चे‚ बुजुर्ग‚ जवान‚ महिला के साथ इस तरह का अत्याचार न हो।

Rajasthan | The innocent student died after being beaten by teacher in school. FIR says that he was trying to drink water from teacher’s pot of water. Family said he was buried during night. Lathi charge done on family: Congress leader Sachin Pilot, on Jalore student death case pic.twitter.com/F4H1Y3pa9f

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 16, 2022

 

एडीएम और डिप्टी एसपी पर सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए

 पायलट ने कहा कि दलित परिवार के सदस्यों  के बताए अनुसार बच्चे के शव को रात के अंधेरे में लाया गया…। पीड़ित परिवार के परिजनों पर लाठीचार्ज की बात भी सामने आई है। इस पर सरकार को तुंरत एक्शन लेना चाहिए…। दोषी पुलिस अधिकारी और एडीएम पर तुंरत कार्रवाई करनी चाहिए…। मृतक के परिजन नाम लेकर बता रहे हैं…।

 

 शिकायत में एडीएम का नाम उल्लेखित 

पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि मृतक बच्चे के पिता और दादा नाम लेकर बता रहे हैं कि हमारे परिवार को बेरहमी से खदेड़ा गया। मोबाइन छीन लिया गया। दामाद को पुलिस हिरासत में लिया गया। उन्हें चोंटे आई हैं…।

 

सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा था‚ क्राइम तो सब जगह हो सकता है

गौरतलब है कि जालौर की घटना पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि क्राइम तो सब जगह हो सकता है, पर यहां राजस्थान में एक्शन लेने में हम लोग कोई कमी नहीं रख रहे…। सीएम गहलोत ने कहा था कि दूसरे राज्यों की तुलना में हमारी स्थिति बेहतर है। आप देखते होंगे कि यूपी में क्या हो रहा है…। मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है…।, इन राज्यों में अराजकता व्याप्त हो रही है।

 

राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर कानून व्यवस्थाः सीएम गहलाेत

CM गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में राजस्थान में बेहद बेहतर तरीके से प्रशासन काम कर रहा है। प्रशासन में लोगों की सुनवाई समय पर हो रही है। जालोर की घटना में अनिवार्य एफआईआर दर्ज कराई गई है। हमारे राज्य राजस्थान में टाइम बाउंड चालान पेश हो रहे हैं, जघन्य अपराध करने वालों को फांसी की सजा हो रही हैं, आजीवन कारावास की सजा भी हो रही है।

Sachin Pilot | Ashok Gehlot | Rajasthan News | Jalore | Jalore Dalit Student Death | Nine-year-old Indra Meghwal died Saturday | 

ये भी पढ़ें –

 Bihar political crisis Update: BJP-JDU गठबंधन टूट के बाद भी बिहार में नीतीश की बहार

President Draupadi Murmu : शक्षिका को पुटी नाम पसंद नहीं था‚ उन्होंने ही द्रौपदी नाम रखा‚ इकलौती बेटी हैं बैंक अधिकारी तो दामाद में रग्बी प्लेयर‚ जानिए राष्ट्रपति की अनछुई बातें

Presidential Elections: राजेंद्र प्रसाद से कोविंद तक जानिए राष्ट्रपतियों से जुड़े रोचक तथ्य, आपकी GK में खूब काम आएंगे 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *