साल 2013 के अंतराल में यशराज बैनर की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से बी टाउन में कदम रखने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। लेकिन एक वक्त था जब वे होटल इंडस्ट्री से जुड़ीं थी और इसी क्षेत्र में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की।
इसके बाद उन्होंने अपनी इटर्नशिप जयुपर स्थित ओबेरॉय ग्रुप के होटल राजविलास में की। लेकिन वो कहते है न कि आप चाहे किरयर की शुरुआत किसी भी प्रोफेशन से करें, लेकिन जिस फील्ड में जाने का आपाका दिल करे, लाइफ उसी दोराहे पर आपको ले जाती है, और आपकी निकल पड़ती है।
वाणी (Vaani Kapoor) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। वे होटल इंडस्ट्री में तो आईं, लेकिन उनकी गट फीलिंग कुछ और ही कह रही थी। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिनय करियर का आगाज करने वाली वाणी (Vaani Kapoor) आज बॉलीवुड की।
वे बीटाउन के तमाम बड़े एक्ट्रेस के साथ काम कर चुकी हैं। चाहे रणवीर सिंह के साथ ‘बेफिक्रे’ फिल्म हो या फिर ऋतिक रोशन के साथ आई फिल्म ‘वॉर’, वाणी ने अपने अभिनय से दर्शकों का खूब दिल जीता है।
वहीं वाणी अब अक्षय कुमार के अपॉजिट ‘बेल बॉटम’ फिल्म में भी नजर आ रही हैं। लेकिन बेहद कम ही लोग जानते हैं कि वाणी का पहले कभी बॉलीवुड से कोई नाता नहीं रहा है। वह फिल्मों में आने से पहले होटल इंडस्ट्री से जुड़ी हुईं थी। आज वाणी अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।
साभार: @_vaanikapoor_/instagram |
पिता फर्नीचर एक्स्पोर्टर और मां मार्केंटिंग एग्जिक्यूटिव
वाणी (Vaani Kapoor) का जन्म 23 अगस्त 1988 को राजधानी दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का शिव कपूर का दिल्ली में फर्नीचर एक्सपोर्ट का बड़ा बिजनेस है। जबकि उनकी मां डिम्पी कपूर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती हैं। वाणी कपूर ने अपनी स्कूलिंग और कॉलेज स्टडी दोनों दिल्ली से ही की है।
इग्नू से की टूरिज्म की बैचलर डिग्री
वाणी (Vaani Kapoor) कपूर ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से टूरिज्म में बैचलर डिग्री भी हासिल की है। उन्होंने टूरिज्म की पढ़ाई के बाद जयपुर के ओबेरॉय होटल्स एंड रिजॉर्ट में इंटर्नशिप की और फिर उन्होंने हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में जॉब किया था, इसके तहत उन्होंने होटल आईटीसी में कार्य किया।
साभार: @_vaanikapoor_/instagram |
वाणी ने होटल का की जॉब छोड़कर जब मॉडलिंग में अपना लक आजमाना चाहा तो उनके पिता ने उनके इस फैसले की खिलाफत की, लेकिन उनकी मां ने वाणी को सपोर्ट किया।
जिसके बाद उन्हें फेमस फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किए और टेलीविजन विज्ञापनों में भी अभिनय करने का उन्हें मौका मिला। उनके सफल करियर के बाद उनके पिता ने भी बाद में उनहें सपोर्ट करना शुरू कर दिया।
वाणी ने करियर को बढ़ावा देने के लिए मुंबई का रुख किया और कई ऑडिशन दिए। जिसके बाद उन्हें शुद्ध देसी रोमांस में काम करने का मौका मिला।
इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड भी मिला था। वाणी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फोटो शेयर करती हैं, जिसे उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं।
साभार: @_vaanikapoor_/instagram |
फिटनेस को लेकर सजग रहती हैं वाणी (Vaani Kapoor)‚ बॉलीवुड में एंट्री से पहले थीं ओवरवेट
फिटनेस की बात करें तो आप हैरान होंगे कि बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले वाणी कपूर का वजन करीब 75 किलो था, लेकिन फिटनेस को लेकर डेडिकेशन और मेहनत से वाणी को परफेक्ट फिगर हासिल हुआ।
वाणी कपूर (Vaani Kapoor) का फिटनेस सीक्रेट
वाणी कपूर ने एक्सरसाइज और बेहतर डाइट के बूते परफेक्ट फिगर हासिल किया है। वाणी कपूर कभी अपना वर्कआउट मिस नहीं करती हैं। वाणी कपूर (Vaani Kapoor) फिट रहने के लिए अच्छी लाइफस्टाइल और कड़े वर्कआउट प्लान फॉलो करती हैं। वाणी कपूर हफ्ते में करीब 4 से 5 बार जिम में वर्कआउट करती हैं। इसके अलावा वाणी कपूर हर दिन मेडिटेशन और योगा भी करती हैं। इस वीडियो में देख सकते हैं कि वाणी कपूर जिम में कैसे इंस्ट्रक्टर के साथ एक्सरसाइज कर रही हैं, इससे आप भी प्रेरित हो सकतें हैं।
शुद्ध शाकाहारी हैं वाणी (Vaani Kapoor)
रिपोर्ट्स के मुताबिक वाणी कपूर को 20 मिनट लेग वर्कआउट, 20 मिनट एब्डोमिनल वर्कआउट और 20 मिनट अपर बॉडी वर्कआउट करती हैं। इसके अलावा वाणी के फिटनेस सीक्रेट में प्लैंक, स्क्वैट्स, वेट ट्रेनिंग आदि
भी शामिल है। वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की रुटीन डाइट की बात करें तो वे एक गिलास डिटॉक्स वॉटर से दिन की शुरुआत करती हैं। आपको बता दें कि वाणी कपूर पूरी तरह से शाकाहारी हैं, इसलिए वह अपने नाश्ते में सूखे मेवे का सेवन करना नहीं भूलती। इसके साथ ही वे अपने खाने में ग्रीनी वेजिटेबल्स को ज्यादा महत्व देतीं हैं।
Vaani Kapoor Birthday | Vaani Kapoor Fitness | Vaani Kapoor B’Day Spl | Vaani Kapoor B’Day Special Article |