नई दिल्लीः गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी और कहा कि कोई लक्षण न होने के बावजूद डॉक्टरों की सलाह पर वे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमित शाह के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा- प्रार्थना करता हूं कि अमित शाह जल्द स्वस्थ हों।
Wishing Mr Amit Shah a speedy recovery.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 2, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार शाम को एक ट्वीट में यह जानकारी दी
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं वे कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।’
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) August 2, 2020
आपको बता दें कि अमित शाह एक दिन पहले ही लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 100वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां उनके साथ मंच पर और भी लोग मौजूद थे।
Addressed a webinar ‘Lokmanya Tilak: Swaraj to Atmanirbhar Bharat’ organized by @ICCR_Delhi on the 100th punyatithi of Lokmanya Tilak.
This seminar will surely inspire the nation by connecting Modi ji’s resolve of Atmanirbhar Bharat with Lokmanya Tilak ji’s vision of Swaraj. pic.twitter.com/MZ2DWHIi1G
— Amit Shah (@AmitShah) August 1, 2020
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर गृहमंत्री अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।’
कुछ दिन पहले कैबिनेट बैठक और एक अन्य कार्यक्रम में हुए थे शामिल
अमित शाह के स्वास्थ्य की जांच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया की टीम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले अमित शाह कैबिनेट की बैठक में भी शामिल हुए थे और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुई थीं। हालांकि, इस दौरान बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा खयाल रखा गया था। अमित शाह ने एक दिन पहले ही आईसीसीआर दिल्ली के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। यहां लोकमान्य तिलक की 100वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक वेबिनार ‘लोकमान्य तिलक – स्वराज से आत्मनिर्भर भारत’ का आयोजन किया गया था। वहीं इसके एक दिन बाद उनकी कारोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे सहित कई लोग भी शामिल हुए थे।
Post Views: 270