6 अप्रैल जयपुर | राजस्थान में कोरोना वायरस (crona virus) जयपुर सहित 22 जिलों में पैर पसार चुका है और इसके नियंत्रण के लिए कई जिलों में कर्फ्यू व भीलवाड़ा शहर में महाकर्फ्यू लगा हुआ है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार सोमवार सुबह 9 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में जयपुर में सर्वाधिक 92 कोरोना वायरस (crona virus) के मरीज हैं, इनमें सबसे ज्यादा रामगंज क्षेत्र के हैं। प्रदेश में आज 8 नए मामले सामने आने से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 274 पहुंच गई हैं।
27 मार्च से लगा है परकोटे में कर्फ्यू
परकोटे के रामगंज में कोरोना मरीज कर मिलने के बाद गत 27 मार्च से रामगंज सहित शहर के परकोटेे के
7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।
ये भी पढ़ें –