रिलीज से पहले ही RRR ने कमाए 800 करोड़ प्लस‚ रचा इतिहास Read it later

 

रिलीज से पहले ही RRR ने कमाए 60 करोड़

RRR Advance Booking Collection Update: साउथ के सुपरस्टार राम चरण तेजा (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) और बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की भूमिकाओं से सजी मोस्ट अवेटेड RRR (SS Rajamouli’s period drama) शुक्रवार 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। मेकर्स और स्टार्स देशभर के विभिन्न शहरों में घूमकर फिल्म का प्रोमोशन कर रहे हैं। 

वहीं फैन्स का भी इन्हें भरपूर प्यार​ मिल रहा है। 550 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी RRR देखने के लिए फैंस के क्रेज का अंदाजा इस आंकड़े से लगाया जा सकता है कि अब तक इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 60 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है।

ट्रेड एक्सपर्ट्स ये मान रहे हैं कि फिल्म को 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग आराम से मिल सकती है। RRR ने ​प्री रिलीज कमाई में भी कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म रिलीज से पहले ही डिस्ट्रीब्यूशन, सैटेलाइट, म्यूजिक जैसे राइट्स सेलकर अब त​क करीब 800 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

 

लाइफ टाइम  1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सकती है फिल्म
RRR poster (photo-Twitter)

लाइफ टाइम  1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सकती है फिल्म

ट्रेड विश्लेषकों की मानें तो RRR बॉक्स ऑफिस से 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करेगी। वहीं, फिल्म प्री-रिलीज राइट्स से 800 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म का प्री-रिलीज थियेट्रिकल कारोबार सभी भाषाओं से 470 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। वहीं यह फिल्म प्री-रिलीज थियेट्रिकल बिजनेस करने के मामले में बंपर कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।

बाहुबली का रिकॉर्ड भी तोड़ा RRR ने
RRR poster (photo-Twitter)

बाहुबली का रिकॉर्ड भी तोड़ा RRR ने

फिल्म ने बाहुबली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, वजह ये कि ‘बाहुबली’ ने रिलीज के वक्त 350 करोड़ रुपए का प्री-रिलीज थियेट्रिकल बिजनेस किया था। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार RRR ने 275 से 300 करोड़ रुपये का नॉन थियेट्रिकल बिजनेस (डिजिटल, सैटेलाइट, म्यूजिक और अन्य राइट्स से कमाई) से कर चुकी है। इस हिसाब से देखें तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही 750 से 800 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

बाहुबली (Bahubali) जैसी रिकॉर्ड तोड़ फिल्म बनाने वाले राजामौली (SS Rajamouli) क्या एक बार फिर इतिहास रच सकेंगे? ये प्रश्न उनके सभी चाहने वालें के मन में कौंध रहा है। खैर अब ये भी 2 दिन बाद साफ हो जाएगा कि फिल्म कोई कमाल कर रही है या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी होगी।  

 

वर्ल्ड वाइड हुई RRR की एडवांस बुकिंग
SS Rajamouli, Jr NTR and Ram Charan

वर्ल्ड वाइड हुई RRR की एडवांस बुकिंग

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अमेरिकी प्रीमियर में RRR ने 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो RRR की एडवांस बुकिंग ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में RRR की एडवांस बुकिंग पहले ही रफ्तार पकड़ चुकी है। देश के अलावा दुनिया के अन्य हिस्सों में भी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

रिलीज के बाद भी RRR बाहुबली के रिकॉर्ड तोड़ सकती है

रिलीज के बाद भी RRR बाहुबली के रिकॉर्ड तोड़ सकती है

खबरों की मानें तो हिंदी वर्जन ने ही एडवांस बुकिंग के जरिए सवा दो करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। साउथ की भाषाओं में RRR टिकट बिक्री में भी तेजी आई है। बाहुबली 2 ने पहले दिन सभी भाषाओं में करीब 121 करोड़ का बिजनेस किया। 

अब RRR की एडवांस बुकिंग से कयास लगाए जा रहे हैं कि RRR फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, RRR पहले दिन हिंदी वर्जन से 11-13 करोड़ और टोटल 15 से 20 करोड़ की कमाई कर लेगी।

फिल्म कन्नड़ भाषा  रिलीज नहीं होने से कर्नाट के लोगों ने किया बायकॉट

 इधर रिलीज से पहले ही कर्नाटक में फिल्म को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल फिल्म को कन्नड़ भाषा में रिलीज नहीं किए जाने के कारण लोग अपनी बेहद खफा हैं। यूजर्स ट्विटर पर हैशटैग बॉयकाट कर्नाटका लिख रहे हैं। वहीं ये हैशटैग ट्विटर पर ट्रेड भी कर रहा है।

Promise broken….
Not Even Single show in Kannada
We are not against movie we are against @KvnProductions Distribution#BoycottRRRinKarnataka pic.twitter.com/bNQ4k0DQbv

— BHARATH M KIRAN (@Kiran_DBossFan) March 23, 2022

#BoycottRRRinKarnataka
No respect for our hero @NimmaShivanna.
We don’t watch #RRRMoive in telegram also, it’s not telugu state idu namma Karnataka,
RESPECT MATTERS MORE THEN BUSINESSES pic.twitter.com/1DYZRvTdv3

— ಶ್ರೀಧರ್ ಕನ್ನಡಿಗ (@Sri_46_) March 23, 2022

यूजर्स ने ट्विटर पर निकाल रहे गुस्सा

ट्विटर पर यूजर्स फिल्म को लेकर अपना गुस्सा निकालते रहे हैं, यूजर्स ने लिखा, “#BoycottRRRinKarnataka एसएस राजामौली, कन्नड़ लोगों की यह बेइज्जती है, ये वक्त RRR मूवी कर्नाटक में बैन करने का है, यदि यह कन्नड़ में रिलीज होगी तभी हम इसका वैलकम करेंगे।” दूसरे यूजर ने लिखा, “वादा तोड़ दिया।” वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, “ये बड़ा कैंपेन होगा, @kvnproductions कन्नड़ का डब किया हुआ वर्जन रिलीज करें।” कई लोगों ने तो #BoycottRRRinKarnataka को ट्वीट किया और फिर वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग गया।

RRR Advance Booking Collection Update | Ram Charan Teja | Jr NTR | Ajay Devgan  | Alia Bhatt | RRR Pre-Release Business | SS Rajamouli’s period drama | SS Rajamouli’s magnum opus RRR | 

Like and Follow us on :

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *