फेमस एक्टर कमल हासन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल वह चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी खुद कमल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। बता दें कि हाउस ऑफ खद्दर क्लोदिंग लाइन लॉन्च कर कमल अमेरिका से लौटे हैं। कमल हासन ने ट्वीट कर खुलासा किया कि अमेरिका से लौटने के बाद उन्हें हल्की खांसी हुई थी। उन्होंने सभी से सावधान रहने का आग्रह किया और कहा कि कोविड-19 अभी गया नहीं है वो यहीं है, इसलिए आप सभी सावधान रहें।
तमिल में लिखे ट्वीट में कमल ने कहा हैं- ”अमेरिका यात्रा से लौटने के बाद मुझे हल्की खांसी हुई. टेस्ट में मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया. मैं अस्पताल में आइसोलेट हूं. आप सब भी समझ लीजिए कि कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है। इसलिए आप सभी अब भी सावधान रहें और अपनों को भी सावधान रहने के लिए कहें।”
அமெரிக்கப் பயணம் முடிந்து திரும்பிய பின் லேசான இருமல் இருந்தது. பரிசோதனை செய்ததில் கோவிட் தொற்று உறுதியானது. மருத்துவமனையில் தனிமைப்படுத்திக் கொண்டுள்ளேன். இன்னமும் நோய்ப்பரவல் நீங்கவில்லையென்பதை உணர்ந்து அனைவரும் பாதுகாப்பாக இருங்கள்.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) November 22, 2021
इस साल कमल की पैर की हड्डी में इंफेक्शन हुआ था
कमल को जनवरी 2021 में भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। कमल के दाहिने पैर की हड्डी में इंफेक्शन हो गया था। जिसके चलते उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा। कमल का रामचंद्र अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहन कुमार और जेएसएन मूर्ति की देखरेख में था। संक्रमण कुछ साल पहले लगी चोट के कारण हुआ था। सर्जरी के बाद कमल को कुछ दिनों के आराम की सलाह दी गई थी।
फिल्म इंडस्ट्री में फिर लौट रहा है कोरोना
अनलॉक के बाद से फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ की एक्ट्रेस माधवी गोगटे का 58 साल की उम्र में कोरोना से निधन हो गया. माधवी कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक माधवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह इस इलाज से ठीक भी हो रही थीं. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और रविवार (21 नवंबर) को दोपहर में उनका निधन हो गया।
Kamal Haasan Tests Positive | After Returned From US Kamal Haasan Corona Positive |