कोर्ट में सुनवाई के दौरान आर्यन बेहाल : बिखरे बाल, माथे से टपकते पसीने के बीच साढ़े तीन घंटे एक जगह चुपचाप खड़े रहे Read it later

कोर्ट में सुनवाई के दौरान आर्यन बेहाल

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में मुंबई की किला कोर्ट ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत सभी 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एनसीबी ने सुनवाई के दौरान 11 अक्टूबर तक सभी आरोपियों की कस्टडी मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने रिमांड देने से इनकार कर दिया. अब आर्यन की जमानत अर्जी पर शुक्रवार सुबह 11 बजे सुनवाई होगी।

गुरुवार को सुनवाई करीब 4 घंटे तक चली। इस दौरान आर्यन करीब साढ़े तीन घंटे तक पसीने से लथपथ एक जगह खड़ा रहा। उनके चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी। आर्यन के लिए आज का दिन काफी अहम था इसलिए इस मामले की सुनवाई को देखने के लिए कोर्ट नंबर 8 में सैकड़ों कनिष्ठ और वरिष्ठ वकील मौजूद थे। भीड़ इतनी थी कि वहां खड़ा होना भी मुश्किल था।

महामारी अधिनियम लागू होने के बावजूद कोर्ट में मौजूद लोग एक-दूसरे से लिपटकर खड़े नजर आए। हालांकि इनमें से ज्यादातर के पास मास्क थे, लेकिन करीब 4 घंटे तक चली इस सुनवाई के दौरान कोर्ट पूरी तरह खचाखच भरा नजर आया.

हीयरिंग से पहले आर्यन ने अपने वकील से बात की थी

आर्यन दोपहर करीब ढाई बजे अन्य आरोपियों के साथ अदालत परिसर पहुंचा और दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एनसीबी द्वारा उसे अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आरएम निर्लेकर की अदालत में लाया गया. सुनवाई से पहले आर्यन भी करीब 45 मिनट तक एक चैंबर में रहे। 

कोर्ट की सुनवाई शुरू होते ही आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने अपने मुवक्किल से बात करने के लिए कोर्ट से समय मांगा। इस पर मजिस्ट्रेट ने उन्हें 2 मिनट का समय दिया। मनशिंदे फिर आर्यन को लेकर कोर्ट के बाहरी इलाके में पहुंचे और दो मिनट तक आर्यन से बातें करते रहे।

गर्मी इतनी तेज कि आर्यन को अपनी टोपी उतारकर हवा करनी पड़ी

गर्मी इतनी तेज कि आर्यन को अपनी टोपी उतारकर हवा करनी पड़ी

मानशिंदे के लौटने के बाद कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई और आर्यन खान कोर्ट में मौजूद अन्य आरोपियों के साथ खड़े हो गए। आर्यन ने काले रंग की स्वेटशर्ट और सफेद टोपी पहनी हुई थी। उसके चेहरे पर काला नकाब था। कोर्ट में भारी भीड़ थी, 

जिससे कोर्ट में मौजूद तीनों पंखे वहां खड़े-खड़े लोगों को गर्मी से राहत देने में असमर्थ साबित हो रहे थे. करीब एक घंटे तक सुनवाई के बाद आर्यन को भी पसीना आ गया और उन्हें सिर से टोपी उतारकर खुद को हवा करनी पड़ी

साढ़े तीन घंटे खड़े रहे आर्यन, पसीने से लथपथ

गर्मी से राहत पाने के लिए वह बार-बार अपने चेहरे पर टोपी से हवा करते दिखे। कुछ देर बाद वे पसीने से भीगते दिखे और हाथ से अपना चेहरा पोंछते नजर आए। कोर्ट की यह सुनवाई करीब 4 घंटे यानी शाम 7 बजे तक चली। सुनवाई के दौरान आर्यन एक जगह खड़ा हो गया। 

उसके चेहरे पर थकान और मायूसी साफ नजर आ रही थी। सुनवाई आगे बढ़ने पर आर्यन जज की तरफ देख रहे थे तो कभी अपने वकील और कभी शाहरुख के मैनेजर की तरफ देखते नजर आए जो उनसे कुछ ही दूरी पर खड़ी थी। इन चार घंटों के दौरान आर्यन ने किसी से बात नहीं की और सिर्फ इधर-उधर देख रहे थे। 

सभी आरोपियों की हालत लगभग एक जैसी थी

सभी आरोपियों की हालत लगभग एक जैसी थी

आर्यन की हालत भी लगभग बाकी 7 आरोपियों की तरह ही थी। कोर्ट में मौजूद मॉडल मुनमुन धमेचा अपने भाई को वकील अली काशिफ खान देशमुख के साथ देखते ही बेचैन होने लगीं तो उसके भाई ने हाथ से इशारा करते हुए कहा कि सब ठीक हो जाएगा। 

इसके बाद मुनमुन थोड़ी शांत हुई और वह भी आर्यन और अन्य आरोपियों के साथ खड़ी हो गई। कोर्ट में सुनवाई के दौरान लगभग सभी आरोपी गर्मी से शांत और परेशान नजर आए। हालांकि न्यायिक हिरासत में भेजने के अदालत के फैसले के बाद लगभग सभी के चेहरे पर तनाव कम होता दिख रहा था. कोर्ट के फैसले के बाद कुछ आरोपी आपस में बात भी करते दिखे।

Aryan Khan Drug Case | Shah Rukh Khan Team Request Bollywood Celeb Over Mannat Visit | Aryan Khan Friend Arbaaz Merchant | Aslam Merchant On NCB Cruise Drug Bust Case | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *