पोर्न फिल्म मामला: तो क्या शिल्पा शेट्टी को भी राज कुंद्रा की करतूतों की जानकारी थी? क्योंकि वे कुंद्रा की सभी कं​पनियों में हिस्सेदार हैं, क्राइम ब्रांच जांच में जुटी Read it later

 

तो क्या शिल्पा शेट्टी को भी राज कुंद्रा की करतूतों की जानकारी थी

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्न वीडियो मामले में शामिल हैं, इसकी जानकारी पुलिस को पांच महीने पहले ही हो गई थी। लेकिन पुलिस ने पहले राज के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने का काम किया था। इस दौरान बार-बार राज का नाम सामने आता रहा, लेकिन पुलिस ने इस दौरान कोई जल्दबाजी नहीं की।

सोमवार को गिरफ्तार किए गए राज को अदालत ने 23 जुलाई तक के लिए हिरासत में भेज दिया है। पुलिस उससे इस मामले में पैसे के लेन-देन के बारे में और पूछताछ कर सकती है। पुलिस के पास पहले से ही राज और अन्य के बीच बातचीत का रिकॉर्ड है, लेकिन पुलिस खुद राज का बयान लेना चाहती है।

वहीं अब इस पूरे मामले में जांच की सुई राज कुंद्रा की वाइफ और ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) की तरफ मुड़ गई है।

क्या शिल्पा शेट्टी को सब कुछ पता था?

क्या शिल्पा शेट्टी को सब कुछ पता था?

शिल्पा शेट्टी की पति राज कुंद्रा की लगभग सभी कंपनियों में हिस्सेदारी थी। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है कि क्या शिल्पा शेट्टी को इस बारे में कुछ पता था? क्या वह भी इसमें भागीदार हैं? आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस जल्द ही शिल्पा शेट्टी को समन भेज सकती है। हालांकि मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर मिलिंद भरांबे ने बताया कि शिल्पा शेट्टी का रोल अब तक की जांच में सामने नहीं आया है, लेकिन अभी और जांच की जा रही है।

मॉडल्स को एनर्जी ड्रिंक देकर शूटिंग की गई।

21 साल की एक मॉडल ने पुलिस को बताया कि उसे एनर्जी ड्रिंक पिलाई गई। बाद में उनकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो शूट किए गए। इस सूचना के बाद पुलिस ने मड आइलैंड बंगले पर छापेमारी की। जहां से इस पोर्न रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था।

आरोपियों से पूछताछ में राज कुंद्रा का नाम सामने आया था। कुछ मॉडलों ने बताया था कि राज कुंद्रा की कंपनी में काम करने की बात कहकर ही मॉडल्स को झांसे ​में लिया जाता था। 

राज के खिलाफ पुलिस ने सबूत जुटाए

राज के खिलाफ पुलिस ने सबूत जुटाए

मालवानी थाने के प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक संदीप गयाडे ने बताया कि फरवरी में क्राइम ब्रांच को 

पोर्न फिल्म बनाने का सुराग मिल गया था. इसी के आधार पर बंगले पर छापेमारी की गई। फिर गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों ने दावा किया कि वे राज कुंद्रा के लिए ही काम कर रहे थे।

उस समय इस कथन के अलावा कोई सबूत नहीं था। पुलिस ने राज कुंद्रा जैसे सेलिब्रिटी बिजनेसमैन को सिर्फ इसी आधार पर गिरफ्तार करना ठीक नहीं समझा। उस समय जो भी कार्रवाई हुई उसमें राज का नाम शामिल नहीं था।

एंटीलिया केस के कारण हुई देरी

एंटीलिया केस के कारण हुई देरी

कुछ मॉडल्स ने मीडिया में बयान दिया था कि इस मामले में राज कुंद्रा शामिल हैं। फिर भी पुलिस अपने तरीके से काम करती रही। वहीं एंटीलिया केस का भंडाफोड़ हुआ। जिसमें सचिन वाझे का नाम सामने आया। इस मामले के चलते मुंबई पुलिस कमिश्नर से लेकर कई अफसरों का तबादला आगे कर दिया गया। इन सबका असर पोर्न केस की जांच पर पड़ गया।

उस दौरान पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ 500 पन्नों का चार्जशीट दाखिल की थी। बाद में राज कुंद्रा के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच बुलाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच हो सकते हैं और बड़े नामों के ​खुलासे

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के सूत्रों की माने तो पोर्न वीडियो का मामला अभी शुरू हुआ है। राज कुंद्रा (अन्य कंपनियों के) जैसे और लोगों के भी इस कारोबार में शामिल होने का अंदेशा है। 

कई मोबाइल ऐप कंपनियों को अश्लील वीडियो बनाए और बेचे गए। इसमें बड़े पैमाने पर पैसे का लेन-देन हुआ है। अब पैसे के लेन-देन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि अब और भी नामों का खुलासा होने की उम्मीद है।

वेब सी​रीज में काम देने के बहाने मॉडल्स को बुलाते और पोर्न वीडियो बनाने लगते

वेब सी​रीज में काम देने के बहाने मॉडल्स को बुलाते और पोर्न वीडियो बनाने लगते

मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर मिलिंद भरांबे की माने तो राज कुंद्रा की लंदन में दो कंपनियां हैं, लेकिन पूरा अश्लील वीडियो बनाने का काम मुंबई स्थित राज कुंद्रा के ऑफिस से चल रहा था।

इसलिए राज कुंद्रा के आईटी प्रमुख रयान थोर्प को दबोचा गया।  मिलिंद भारम्बे ने बताया कि 

अश्लील फिल्म बनाने के कारोबार में राज कुंद्रा और उनके साथियों का तौर तरीका ऐसा था कि ये नई मॉडल्स और नई महिलाओं को वेब सीरीज और फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर बुलाते थे 

और फिर शूटिंग के दौरान अश्लील वीडियो बनाने का काम शुरू कर देते। इसमें अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. छापेमारी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स भी जब्त किए गए हैं।

Bollywood Actress Shilpa Shetty | Raj Kundra arrest | Shilpa Shetty’s Husband Raj Kundra arrest

Like and Follow us on :

Telegram  Facebook  Instagram  Twitter  Pinterest  Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *