![]() |
घर के गार्डन में मौजूद पिट बुल नस्ल का वही डॉग, जिसने विशाल पर हमला किया।
|
जयपुर में पिट बुल नस्ल के पालतू कुत्ते ने सोमवार को 11 साल के बच्चे पर अचानक अटैक कर कई जगहों से काट खाया। लहु लुहान बच्चा जब भागने के लिए इधर-उधर भागा, लेकिन कुत्ते के जबड़े और नुकीले दांतों से बच्चा बच नहीं सका।
जब बच्चे की मां की चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो बच्चे को कुत्ते से बचाया। इस दौरान कुत्ते ने मासूम के पैर और सिर की नोच कर खाल तक निकल दी।
चश्मदीद से सुनिए कैसे कुत्ते ने किया हमला
#जयपुर के चित्रकूट इलाके में पिटबुल नस्ल के पालतू कुत्ते ने सोमवार को 11 साल के मासूम पर हमला बोल दिया। उसे कई जगह से नोंच खाया। लहूलुहान हालत में बालक इधर-उधर बचने के लिए भागा, पर कुत्ते के जबड़ों और नुकीले दातों से बच नहीं सका। आखिरकार पड़ोसी दौड़े और कुत्ते से बच्चे को बचाया। pic.twitter.com/0ssWcQ3bsx
— Thumbs Up Bharat (@thumbsupbharat) July 19, 2021
घायल अवस्था में बच्चे को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। घटना के बाद पड़ोस में रहने वाले भीमराज जाखड़ ने कुत्ते के मालिक और उसकी देखभाल करने वाले उसके रिश्तेदार के खिलाफ चित्रकूट थाने में शिकायत दर्ज कराई।
चेन खोलते ही कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला
जानकारी के मुताबिक यह हादसा अजमेर रोड स्थित टैगोर नगर में हुआ है. जहां रहने वाले दुर्गेश हाड़ा के नाम के व्यक्ति का प्लॉट है। बताया जा रहा है कि पिटबुल नस्ल का कुत्ता इसी दुर्गेश हाड़ा ने पाल रखा था।
वहीं जगदीश मीणा यहां अपने परिवार के साथ किराए पर रहता हैं। वह बागवानी का काम भी करता है। सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे जगदीश का बेटा विशाल मीणा घर में था।
इसी दौरान बगीचे में बंधे पिट बुल कुत्ते की गले में बंधी जंजीर खोल दी गई। इसी दौरान कुत्ते ने घर में खेल रहे विशाल पर हमला कर दिया। उस दौरान विशाल घर में अकेला था।
कुत्ते ने बच्चे को कई जगह से नोंच डाला। जब बच्चा दौड़ता हुआ सड़क पर जा पहुंचा तब भी कुत्ते ने बच्चे का पीछा नहीं छोड़ा। जब अपने बच्चे की चीख सुनकर मां उसके पास पहुंची तो वो भी मदद के लिए चिल्लाने लगी।
इसके बाद पड़ोस के कुछ लोग मदद के लिए आए और लाठी डंडों की सहायता से बुरी तरह घायल हो चुके विशाल को कुत्ते के जबड़े से बचाया गया। इस दौरान कुत्ते ने बच्चे के हाथ, पैर, सिर और चेहरे पर करीब 20 जगहों पर काटा। जिससे उसके गहरे घाव हो गए।
कुत्तों की खूंखार नस्ल होती है पिट बुल
पिट बुल वर्ल्ड में सबसे हमलावर और खतरनाक कुत्तों की नस्लों में से एक माना जाता है। यही कारण है कई देशों में पिट बुल नस्ल के कुत्ते को रिहायशी इलाकों में रखने तक पर प्रतिबंध है।
इस कुत्ते की खासियत होती है कि शिकार को मुंह में जकड़ने के बाद ये जबड़े को लॉक कर लेता है। जिससे शिकार हुआ प्राणी इससे आसानी से छुटाकारा नहीं पा सकता है।
आपको बता दें कि पिट बुल यूएस और अन्य देशों पाला तो जाता है, लेकिन इनके हमलावर व्यवहार को कंट्रोल करने के लिए खास तरह की ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है।
Attack Of Banned Pitbull Dog In Jaipur | 11 Year Old Boy Of The Gardener | Chitrakut Jaipur | Jiapur Top News in Hindi
Like and Follow us on :