गडकरी की घोषणा : कार में बैक सीट पर बैठे पैसेंजर को भी लगानी होगी सीट बेल्ट, नहीं तो फाइन Read it later

Nitin Gadkari After Cyrus Mistry Crash News
File Photo | Getty Images

 Fines For No Seatbelt In Rear Seat: अब भारत के ट्रैफिक रूल में कार की पिछली सीट पर बैठे यात्री को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य हो गया है। (Nitin Gadkari After Cyrus Mistry Crash News) ऐसे में यदि कार में बैठने वाले ऐसा नहीं करेंगे तो जुर्माना भरना पड़ेगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को इसका ऐलान भी कर दिया है। 

इस दौरान गडकरी ने कहा कि जिस तरह कार के आगे बैठे यात्री के सीट बेल्ट नहीं लगाने पर अलार्म बज जाता है, वही सिस्टम अब पीछे की सीट पर बैठे यात्री के लिए भी कारो में इंम्पिलिमेंट किया जाएगा।  इसके लिए कार कंपनियों को निर्देश दिए जा रहे हैं। 

बता दें कि सोमवार को टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जांच में सामने आया है कि वे मर्सिडीज की पिछली सीट पर बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी। ऐसे में गडकरी के इस ऐलान को मिस्त्री की मौत के बाद लिया गया फैसला माना जा रहा है।

गडकरी बोले बैक सीट पर सीट बेल्ट के नियम को सख्ती से लागू कराएंगे 

गडकरी बोले कि पिछली सीट पर पहले से ही सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है, लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। लेकिन अब जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुर्माना लेना मकसद नहीं बल्कि जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि 2024 तक सड़क हादसों को 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य है।

एयर बैग पर बोले लाेगों की जान बचाना ज्यादा जरूरी

यह पूछे जाने पर कि क्या कार की पिछली सीट पर एयरबैग लगाने से कारों की कीमत बढ़ेगी, गडकरी ने कहा कि लोगों की जान बचाना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक एयरबैग की कीमत 1,000 रुपये है। ऐसे में 6 के लिए छह हजार रुपए लिए जाएंगे। उत्पादन और मांग बढ़ने से इसकी लागत में धीरे-धीरे और कमी आती जाएगी।

8 यात्रियों वाले वाहन में 6 एयरबैग का अनिवार्य नियम

गडकरी ने कहा कि नियमों के मुताबिक भारत में फ्रंट पैसेंजर और ड्राइवर के लिए एयरबैग अनिवार्य है। जनवरी 2022 तक, सरकार ने कंपनियों के लिए प्रत्येक यात्री कार में 8 यात्रियों के साथ 6 एयरबैग रखना अनिवार्य कर दिया है।

यदि किसी मार्ग से हर दिन 20 हजार से ज्यादा वाहन गुजर रहे हैं तो 6 लेन जरूरी

गडकरी ने सोमवार को आईएए वर्ल्ड समिट में अहमदाबाद-मुंबई हाईवे को खौफनाक बताया था। उन्होंने कहा था कि 20 हजार या इससे अधिक पीसीयू के ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए छह लेन वाली सड़कों की जरूरत हो गई है।  

जबकि, अहमदाबाद-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक वॉल्यूम 1 लाख 25 हजार पैसेंजर कार यूनिट (पीसीयू) है। यह मानक से 6.25 गुना अधिक है, इसलिए यहां ड्राइविंग के दौरान दुर्घटना की संभावना बेहद ज्यादा होती है।

रविवार को इसी हाईवे पर ओवरटेक करते समय सायरस की कार सूर्या नदी के पुल पर रोड डिवाइडर से टकराने के बाद दो लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें सायरस भी एक थे। गडकरी ने मिस्त्री की मौत के साथ-साथ गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट नहीं पहनने पर दुख जताया। 

उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट कार के पीछे बैठे लोगों के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी आगे की सीट पर बैठने वालों के लिए। कार दुर्घटना में मारे गए मिस्त्री ने सीट बेल्ट नहीं बांधी हुई थी।

Fines For No Seatbelt In Rear Seat | Nitin Gadkari After Cyrus Mistry Crash News | 

 

ये भी पढ़ें –  

 Motherhood: बांधवगढ़ में 15 माह के बेटे को बचाने के लिए टाइगर से अकेले भिड़ी मां‚ जानें पूरी घटना

 Mohali Swing Break : मोहाली में भीषण हादसा‚ झूले में बैठे लोग समझते रहे मौजी और अचानक 50 फीट ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा झूला, हादसे का भयावह VIDEO VIRAL 

 Cyrus Mistry Passed Away: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री सड़क दुर्घटना में निधन: मुंबई के करीब पालघर में हुआ हादसा

आखिर क्या है सिंथेटिक ड्रग्स Methamphetamine जिसे सुधीर ने जबरन सोनाली फोगट को दिया‚ तीव्र यौन इच्छा बढ़ा कर कैसे इंसान को तड़पाता है ये नशा‚ जानिए

Sonali Phogat Murder Case: PA सुधीर और सुखविंदर ने ही लिक्विड में मिलाकर ड्रग्स दी‚ जांच में ये हुआ खुलासा 

Sonali Phogat Passed Away: अभिनेत्री और हरियाणा से भाजपा नेता सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन

 BJP संसदीय बोर्ड से गडकरी‚ शाहनवाज और शिवराज की छुट्टीःयेदियुरप्पा, सोनोवाल शामिल‚ ये है पार्टी की भावी रणनीति

जालौर की घटना पर पायलट की अपनी ही सरकार से पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग‚ कहा- ‘क्राइम हर राज्य में होता है, सिर्फ ये कह देना काफी नहीं’

 Bihar political crisis Update: BJP-JDU गठबंधन टूट के बाद भी बिहार में नीतीश की बहार

President Draupadi Murmu : शक्षिका को पुटी नाम पसंद नहीं था‚ उन्होंने ही द्रौपदी नाम रखा‚ इकलौती बेटी हैं बैंक अधिकारी तो दामाद में रग्बी प्लेयर‚ जानिए राष्ट्रपति की अनछुई बातें

Presidential Elections: राजेंद्र प्रसाद से कोविंद तक जानिए राष्ट्रपतियों से जुड़े रोचक तथ्य, आपकी GK में खूब काम आएंगे 

झुंझुनूं के जगदीप धनखड़ NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ऐलान

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *