फीस वसूली के लिए जयपुर के स्कूल में बच्चों को बनाया बंधकः अभिभावकों व बच्चों का आरोप‚ वॉशरूम जाने और लंच करने से भी रोका Read it later

Children held hostage in Jaipur school for fee recovery: जयपुर के सुबोध पब्लिक स्कूल (Subodh School Jaipur) पर फीस जमा नहीं करने पर छात्रों को लाइब्रेरी में बंधक बनाने का अरोप संगीन आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को 40 से ज्यादा छात्रों को 4 घंटे तक स्कूल की लाइब्रेरी में रखा गया। इसकी जानकारी अभिभावकों को हुई तो वे स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रशासन का विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छात्रों को लाइब्रेरी से बाहर निकाला।

दरअसल मंगलवार को सुबोध पब्लिक स्कूल की कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्रों को पहला पीरियड खत्म होने के बाद लाइब्रेरी में बुला लिया गया। इसके बाद करीब 4 घंटे (सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक) तक 40 छात्रों को बेसमेंट लाइब्रेरी में 8वें पीरियड तक रखा गया।

अभिभावकों का आरोप है कि इस दौरान छात्रों को न तो वॉशरूम जाने दिया गया और न ही लचं करने दिया गया। इसके बाद वहां मौजूद कुछ छात्रों ने अपने माता-पिता को मोबाइल के जरिए इस बात की जानकारी दी।

Jaipur school for fee recovery
पुलिस को साथ लेकर स्कूल पहुंचे पेरेंट्स। बच्चों को लाइब्रेरी से बाहर निकाला।

 

शिक्षा विभाग ने सख्त कदम नहीं लिया तो करेंगे आंदोलन-अभिभावक एकता संघ

इधर अभिभावक एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस जमा नहीं कराने वाले छात्रों को पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था‚ इसी के फलस्वरूप स्कूल प्रशासन ने बच्चों को पुस्तकालय में कैद कर दिया। ये पूरी तरह गलत है।

ऐसे में शिक्षा विभाग को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। विजयवर्गी ने कहा कि यदि शिक्षा विभाग ने यदि सख्त कदम नहीं उठाया तो अभिभावकों को मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

 

Children held hostage in Jaipur school for fee recovery
लाइब्रेरी में चार घंटे से भूखे-प्यासे बैठे छात्र-छात्राएं। अभिभावक एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ओर से फीस जमा नहीं कराने वाले स्टूडेंट्स को पिछले कुछ समय से मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा।

स्कूल प्रिंसिपल ने आरोपों को बताया निराधार

इधर सुबोध पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल कमलजीत यादव ने आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा- स्कूल प्रबंधन पर झूठे आरोप लगाकर दबाव बनाया जा रहा है। हमारे स्कूल में किसी भी छात्र को फीस न देने के कारण बंधक नहीं बनाया गया है। वायरल हो रहा वीडियो भी गलत तरीके से शूट कर वायरल किया जा रहा है। ये स्कूल पर पूरी तरह गलत आरोप हैं।

Subodh School Jaipur
सुबोध पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल कमलजीत यादव ने कहा कि अभिभावकों के आरोप बेबुनियाद हैं।

अभिभावकों ने कहा शिक्षा विभाग से करेंगे मामले की शिकायत

अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन द्वारा फीस का भुगतान न करने के कारण बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है। पिछले 2 साल की फीस जमा कर दी गई है। सिर्फ पिछले छह माह की फीस ही बकाया

चल रही है। वहीं अभी तक बच्चों को रिजल्ट नहीं दिया गया है। ऐसे में अब हम स्कूल के खिलाफ शिक्षा विभाग में शिकायत करेंगे। अभिभावकों का कहना था जो स्कूल प्रशासन ने जो कृत्य किया है ऐसी हरकत शायद ही किसी स्कूल प्रशासन ने अपने छात्रों के साथ की हो।

 

Children held hostage in Jaipur | Jaipur school for fee recovery | Subodh School Jaipur

 

 

ये भी पढे़ं –

 मशहूर गायक भूपिन्दर सिंह का निधन: 10 दिन पहले अस्पताल में हुए थे भर्ती, कोरोना के बाद कार्डियक अरेस्ट हुआ

 

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *