प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया 55 लाख का सोना, जिस तरीके से निकाला गया वो भी शौकिंग Read it later

प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया 55 लाख का सोना

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार दो दिन तक करीब 85 लाख रुपए से भी ज्यादा का सोना पकड़े जाने के बाद अब डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई की है। अब डीआरआई अफसरों ने जयपुर से सोना, विदेशी सिगरेट और अवैध तरीके से लाई जा रही केसर को जब्त किया है। सोना सिगरेट और केसर का मूल्य करीब 80 लाख रुपए से भी ज्यादा का बताया जा रहा है। 

रेक्टम में छुपाया था 55 लाख का सोना

डीआरआई यानि राज्य खुफिया निदेशालय राजस्थान ने मंगलवार शाम को यह कार्रवाई की। जयपुर एयरपोर्ट पर ही इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है और मलेशिया से आए तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया है। 3 में से 2 व्यक्तियों के पास रेक्टम में छुपाया गया 55 लाख रुपए कीमत का सोना बरामद किया गया है।  तीसरा तस्कर सोने के टुकड़े निगल कर लाया था।  फेस रीडिंग के आधार पर डीआरआई और कस्टम के अफसरों ने उनकी पहचान की और उसके बाद उनसे सख्ती से पूछताछ की तो सारा राज खुलकर सामने आ गया। डीआरआई अफसरों ने बताया कि सोने को निगल कर भारत में तस्करी करने का संभवत ये प्रदेश में पहला मामला है। 

पेट की सर्जरी कर निकाला सोना

जब तस्कर को हॉस्पिटल लेकर जाया गया उसके बाद उसकी एक माइनर सर्जरी की गई और उसके पेट से सोना बरामद कर निकाला गया। सोने के अलावा दोनों यात्रियों के पास से करीब 17 लाख रुपए की विदेशी सिगरेट भी बरामद की गई है साथ ही करीब 12 लाख रुपए से ज्यादा की केसर भी बरामद की गई है । तीनों ही सामान प्रतिबंधित की श्रेणी में है और इसकी तय मात्रा से ज्यादा परिवहन नहीं किया जा सकता।  इस घटनाक्रम के बाद से अब उन लोगों के बारे में पड़ताल करने की कोशिश की जा रही है जिन लोगों ने तीनों तस्करों को यह सामान इस तरीके से लाने के लिए कहा था।

gold smuggler | Jaipur news | Jaipur airport | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *