![]() |
Jaisalmer railway station | File Photo |
Jaisalmer railway station will be developed like airport: भारतीय रेलवे मिनिस्ट्री रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न फैसिलिटी से लैस करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के मद्देनजर राजस्थान के जैसलमेर रेलवे स्टेशन को भी एयरपोर्ट की तर्ज सुविधाओं से लैस करने को लेकर मंजूरी मिल गई है। बता दें कि 148 करोड़ रुपए की लागत से इस काम को पूरा किया जाएगा। इसमें करीब दो वर्ष की डेडलाइन तय की गई है। स्टेशन के रिडवलपमेंट के लिए रेलवे डिपार्टमेंट की ओर से निर्माण कार्य किया जा रहा है।
एयरपोर्ट की तरह आधुनिक तरीके से तीन मंजिला बनेगा रेलवे स्टेशन
रेलवे अधिकारियों की मानें तो जैसलमेर रेलवे स्टेशन को बेहद माडर्न तरीके से तीन मंजिला तैयार किया जाएगा। इसमें एयरपोर्ट, वेटिंग रूम, एयर कंडीशनर रेस्ट रूम, लिफ्ट एस्केलेटर, साफ-सफाई के लिए आधुनिक मशीन सहित फूड कोर्ट की सुविधाएं भी होंगी। इसे हेरिटेज फॉर्म दिया जाएगा। जिसके तहत इसमें नक्काशीदार खिड़कियां, जाली, छतरियां आदि इमारत की सुंदरता से राजस्थान का रॉयल हैरिटेज नजर आएगा।
प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को इफॉर्म करने के लिए डिजिटल डिस्प्ले, स्टेशन पर आने-जाने के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार हैंडिकेप्ट पेसेंजर्स के लिए सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सुरक्षा के लिहाज से बड़े पार्किंग स्पेस, बेहतर वॉटर ड्रेनेज सिस्टम‚ सोलर पैनल और पर्याप्त फायर फेसिलिटी समेत तमाम सुविधाएं होंगी।
रेलवे के के अनुसार स्टेशन के आधुनिकीकरण का जिम्मा बीकानेर की कंस्ट्रक्शन कंपनी एसकेटी एसजीसीसीएल को सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि इसका कार्य इसी माह सितंबर से शुरू हो सकता है। जिसके पूरा होने में दो साल का वक्त लगेगा। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के अनुसार जैसलमेर रेलवे स्टेशन का रीडवलपमेंट रेलवे के निर्माण विभाग की ओर से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से अहम स्टेशन है। रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं भी यात्रियों को मिल सकेंगी।
लंबे समय से स्टेशन के पुनर्विकास की हो रही थी मांग
रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास निर्माण के दौरान स्थानीय कला और संस्कृति के सौंदर्यीकरण पर खास जोर दिया जाएगा। इस भवन के निर्माण में जैसलमेर शहर की थीम की तरह ही सोनार सरीके पीले पत्थर का इस्तेमाल होगा। ज्ञात हो कि गोल्डन सिटी में रेलवे स्टेशन को माॅडर्न बनाने के लिए देश-दुनिया से आने वाले पर्यटक लंबे समय से डिमांड कर रहे थे।
Jaisalmer railway station |