देशभर के कई शहरों में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी कंगना रनौट अपनों विवादित बयानों को लेकर बेबाक नजर आ रही हैं। वजह ये कि अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उनका बयान भारत के राष्ट्रपिता माने जाने वाले महात्मा गांधी और भगत सिंह के बारे में है।
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पुराने अखबार की न्यूज कटिंग और दो लंबे मैसेज पोस्ट किए हैं। इसके जरिए एक बार फिर कंगना ने ”भीख मांगने की आजादी” वाले बयान पर अपना मत स्पष्ट कर अप्रत्यक्ष तौर पर ये जवाब दे डाला है कि फिलहाल तो वे किसी तरह की माफी नहीं मांगने वालीं।
अपने आइडियल हीरोज को समझदारी से चुनें: कंगना
पहले मैसेज में कंगना ने लिखा, “जो आजादी के लिए लड़े थे, उन्हें सत्ता के भूखे और चालाक लोगों ने अपने मालिकों के हवाले कर दिया था। ये वही लोग थे, जिनमें उनका शोषण करने वालों से लड़ने या अपने गर्म खून को जलाने/उबालने की हिम्मत नहीं थी।
ये वो लोग हैं, जिन्होंने हमें सिखाया… कोई थप्पड़ मारे तो एक और थप्पड़ के लिए अपना दूसरा गाल दे दो और इस तरह मिलेगी आजादी…। ऐसा नहीं है कि किसी को आजादी ऐसे ही मिलती है, इस तरह केवल भीख मिलती है…। इसलिए अपने हीरोज को बुद्धिमानी से चुनें।
गांधी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी दी जाए
दूसरे पोस्ट में कंगना ने लिखा- गांधी ने कभी भगत सिंह या नेताजी का समर्थन नहीं किया। बहुत सारे सबूत हैं जो बताते हैं कि गांधीजी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी दी जाए, तो आपको चुनना होगा कि आप किसका समर्थन करते हैं?
क्योंकि इन सबको अपने दिमाग के एक ही बक्से में एक साथ रखना और इनकी जयंतियों पर शुभकामनाएं देना ही पर्याप्त नहीं है, वास्तव में ये चुप्पी बहुत गैर जिम्मेदाराना और सतही है। सभी को अपने इतिहास और नायकों के बारे में पता होना चाहिए।
कंगना का भीखे में मिली आजादी वाला बयान क्या था
दरअसल पिछले हफ्ते एक्ट्रेस कंगना रनौट के एक बयान को लेकर विवाद हुआ था। एक समिट में उन्होंने कहा था कि भारत को सच्ची आजादी 2014 में मिली थी। इससे पहले हमें जो आजादी मिली थी वह आजादी नहीं बल्कि भीख थी। उनके बयान पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा था कि मैं इस सोच को पागलपन कहूं या देशद्रोह कहूं। सोशल मीडिया पर कंगना के इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद कई सेलेब्स ने भी उनकी आलोचना की थी।
इतना ही नहीं उनके खिलाफ देशभर में विरोध और एफआईआर भी हो चुकी है। कई लोगों ने भारत सरकार से भी इस बयान के आधार पर कंगना को दिए गए पद्मश्री पुरस्कार को वापस लेने की मांग की है।
गांधी महान पति तो नहीं बन सके, लेकिन पुरुष प्रधानता के कारण महान नेता जरूर बन गए
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का ये पहला बयान नहीं है जब उन्होंने महात्मा गांधी की विचारधारा को गलत ठहराया हो। इसी साल मार्च में भी कंगना ने गांधी की विचारधारा पर हमला बोला था। उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर विवादित ट्वीट कर कहा था कि गांधीजी पर अपनी पत्नी और अपने बच्चों को परेशान करने का आरोप लगाया गया था।
कंगना ने कहा था कि महात्मा गांधी द्वारा शौचालय साफ करने से इनकार करने पर अपनी पत्नी को घर से बाहर निकालने के कई संदर्भ मौजूद हैं। कंगना ने कहा था कि गांधीजी नस्लवादी हो गए थे। वह एक महान पति कभी नहीं बन सके, लेकिन पुरुष प्रधानता के कारण एक महान नेता जरूर बन गए। कंगना रनौत ने कहा कि यह पुरुष प्रधानता के कारण ही संभव हुआ।
Kangana Ranaut Controversial Statement | Kangana Ranaut Controversial Statement On Mahatma Gandhi | Kangana Ranaut Controversial Statement On Bhagat Singh Hanging | Kangana Ranaut | Kangana Ranaut Statement On Mahatma Gandhi |