भाजपा सांसद और अभिनेता सनी देओल ने रविवार को ट्विटर पर एक बयान जारी कर लिखा कि केंद्र सरकार हमेशा किसानों के कल्याण के लिए सोचती है, लेकिन ट्विटर पर लोगों ने उनके बयान पर सनी देओल को ट्रोल किया, सनी को ट्रोल करने का कारण सरकार और किसानों के लिए उनका रुख था, पहले पढ़िए सनी देओलने अपने बयान में क्या लिखा ।
सनी देओल ने लिखा-
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 6, 2020
मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है, इसके बीच कोई भी ना आए क्योंकि
दोनों आपस में बातचीत करके इसका हल निकालेंगे, मैं जानता हूं कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और
वो लोग अड़चन डाल रहे हैं, वह किसानों के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे उनका अपना ही खुद का कोई स्वार्थ
हो सकता है, दीप सिद्धू, जो चुनाव के वक्त मेरे साथ था, लंबे समय से मेरे साथ नहीं है वो जो कुछ कह रहा है
और कर रहा है वो खुद अपनी इच्छा अनुसार कर रहा है, मेरा उसकी किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है,
मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के
भले के बारे में ही सोचा है और मुझे यकीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी,
“सनी देओल ने अपने बयान में कहा कि वो सरकार और किसान दोनों के साथ हैं, ऐसे में लोगों का ये कहना है
कि उनकी इस बात से स्पष्ट ही नहीं हैं कि वो किसकी तरफ हैं, इसी बात को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना
शुरु कर दिया है, लोगों ने उन्हें ‘डिप्लोमैटिक’ और ‘दो मुहां’ कहना शुरु कर दिया, यही नहीं, लोगों ने उनसे जुड़े
मीम्स भी शेयर करना शुरु कर दिए हैं, एक यूजर ने सनी देओल के ही बयान को कोट कर
के लिखा- “मैं चड्ढा और दामिनी के साथ हूं।
I stand with Chaddha and Damini #SunnyDeol https://t.co/M6N1ZY2xR4
— Vaibhav Bamane (@VaibhavBamane) December 7, 2020
#SunnyDeol #FarmersProstest #wearewithfarmers #BJPfails pic.twitter.com/90zZU9Tr9U
— ᵇᵗˢBE⁷◴₁₃ (life goes on)🧚🏻♀ (@AnjaliThakur202) December 7, 2020
#FarmerPolitics #BharatBandh #FarmersWithModi #FarmerPolitics #नहीं_चाहिए_भाजपा #FarmerProtest #COVID19 #IndiaSupportFarmerProtest #TakeBackFarmLaws #FarmersWithPmModi @iamsunnydeol @BJP4India
Sunny Deol : I stand with farmers and BJPso basically #SunnyDeol be like : pic.twitter.com/pbId9DuyYr
— MissMeme (@Miss_Meme01) December 7, 2020
किसान बिल वापस लेने पर अड़े
गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान 26 नवंबर से दिल्ली सीमा पर तैनात हैं, वे अपनी मांग को पूरा करना चाहते हैं, वे चाहते हैं कि सरकार किसानों से संबंधित बिल को वापस ले।