Watch Video: पंजाब में भीषण सड़क हादसे का रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। घटनाक्रम की बात करें तो लोडेड ट्रेलर (ट्रक) का संतुलन बिगड़ने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। संतुलन बिगड़ने पर ट्रक उसी कार से जा टकराया जिसमें एक ही परिवार के लोग सवार थे। ये दर्दनाक एक्सीडेंट फगवाड़ा और चंडीगढ़ को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर हुआ। पंजाब के बेहराम में हुआ ये दर्दनाक हादसा उसी दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक लोडेड 18-व्हील ट्रोला रफ्तार में आते हुए अचानक मुड़ रहा है। इसी बीच भारी ट्रक अपना संतुलन खो बैठता है और उसका सामान सड़क पर गिरने लगता है। इससे तीन कारें अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराती दिख रही हैं और फिर ट्रक भी मुड़ते हुए एक कार के ऊपर से पलटता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार इस कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दंपती और उनका बेटा ट्रोले के नीचे आई कार में सवार थे। तीनों की माैके पर ही मौत हो गई। दूसरी कार में सवार तीन लाेग घायल हो गए।
भाग्य से बाकी कारें इस हादसे से बच गईं। एक अन्य कार (PB 10 ED 6500) भी ट्रक से टकराई लेकिन इसमें बैठे मलकीत सिंह, सुखविंदर कौर और उनका बेटा परमजीत सिंह सहित अन्य घायल हो गए। वहीं तीसरी कार में मामूली टक्कर के बाद दूसरी जगह जाकर गिरी।
Three members of family die in accident after truck overturns an a car in Punjab, India pic.twitter.com/7yjmPY7yW0
— Press TV (@PressTV) September 13, 2022
ये पूरी घटना हाईवे के टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे की वजह बना ट्रोला फिरोजपुर निवासी मेजर सिंह ड्राइव कर रहा था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंगा साइड से ट्रक जैसे ही महिलपुर बहराम के टी प्वाइंट पहुंचा तो ट्रकल चालक ने आचनक गलत दिशा में महिलापुर की ओर ट्रक को मोड़ दिया।पुलिस ने ट्रक चालक मेजर सिंह के खिलाफ तेज रफ्तार सहित कई आरोप में मामला दर्ज किया है।
Punjab | Car Accident | Accident in Punjab |