रविवार को एक पोस्ट को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेट (Supriya Shrinate) और फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया। कांग्रेस नेता ने अग्निहोत्री के पोस्ट को पीएम मोदी का अपमान बताया और कहा कि उन्हें इसके लिए शर्म आनी चाहिए. जवाब में, फिल्म निर्माता ने श्रीनेट को ‘लीजेंड इडियट’ कहा। सुप्रिया श्रीनेत और विवेक अग्निहोत्री के बीच ट्विटर युद्ध फिल्म निर्माता के गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देने वाले ट्वीट पर शुरू हुआ। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘फॉलोअर कभी नहीं जान पाएंगे कि एक नेता मार्ग प्रशस्त करने के लिए कितनी मेहनत करता है।’
Congratulations @narendramodi for leading @BJP4India to this unprecedented win. Wishing you all the best for 2024. pic.twitter.com/755RrgRfXC
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 10, 2022
अग्निहोत्री के ट्वीट पर शुरुआ ट्विटर वॉर
कांग्रेस नेता सुप्रिया ने विवके के ट्वीट को शर्मनाक बताते हुए कहा कि विवेक अग्निहोत्री ने पीएम मोदी को ‘भेड़िया’ और बीजेपी के लीडर्स को ‘भेड़ियों का झुंड’ बता दिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, ‘हे भगवान! शर्म नहीं आती प्रधानमंत्री को भेड़िया और भाजपा को भेड़ियों का झुंड कहते हुए? हमारे जितने भी वैचारिक मतभेद हों, मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं।’
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इसका जवाब देते हुए कांग्रेस नेता को ‘पप्पू की PiDi’ कह दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘एक होते हैं मूर्ख। एक होते हैं महामूर्ख। पर इन सब के ऊपर होते हैं पप्पू के PiDi। #LegendIdiots’
हे भगवान! शर्म नहीं आती प्रधानमंत्री को भेड़िया और भाजपा को भेड़ियों का झुंड कहते हुए?
हमारे जितने भी वैचारिक मतभेद हों, मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूँ https://t.co/nzaxIYYRpE
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 10, 2022
सुप्रिया ने विवे को कहा था ‘नया माफीवीर’
इससे पहले भी जस्टिस एस. मुरलीधर के विरुद्ध टिप्पणी के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में माफी मांगने वाले विवेक अग्निहोत्री पर सुप्रिया ने कमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि कोर्ट को विवेक अग्निहोत्री के तौर पर एक ‘नया माफीवीर’ मिल गया है।
बता दें कि अग्निहोत्री ने 2018 में जस्टिस मुरलीधर के विरुद्ध एक ट्वीट किया था, वे फिलहाल ओडिशा के चीफ जस्टिस के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। जस्टिस मुरलीधर की बेंच ने गौतम नवलखा को जमानत दे दी थी, इसी मामले पर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ट्वीट किया था। इस पर श्रीनेत ने कहा कि शहर में एक नया माफीवीर आया है।
ये भी पढे़ं –
Mp Minor Girl Gangraped In Guna : 15 साल की किशोरी से सात नाबालिगों ने गुना में किया गैंगरेप, पांच पुलिस गिरफ्त में
हैदराबाद में फिर दरिंदगी: स्कूल में 4 साल की मासूम से रेप‚ दो माह से प्रिंसिपल का कुकर्मी ड्राइवर कर रहा था दुष्कर्म, पेरेंट्स ने की धुनाई
Sudden Brain Hemorrhage: क्या है ये ब्रेन हेमरेज‚ जिससे भाबीजी घर पर हैं फेम दीपेश भान का हुआ निधन‚ जानिए इसके बारे में सबकुछ
Koffee with Karan 7: ऑरमैक्स की पैन इंडिया नंबर 1 स्टार लिस्ट में टॉप पर विजय, जूनियर NTR, प्रभास और अल्लू अर्जुन क्यों- अक्षय ने बताई वजह
LGBTQIA+ का मतलब क्या है : पहनावे नहीं, सेक्सुशल प्रेफरेंस से पहचाने जाते हैं, जानिए इस समुदाय के बारे में वो सबकुछ जो आपको पता होना चाहिए
फिजिकल रिलेशन के बीच पुरुष धोखेबाजी कर रहे‚ इस पर हो सकती है सजा‚ समझिए आखिर कैसे Stealthing पर दुनियाभर में क्या कानून बन रहे‚ क्या भारत में भी ऐसा होगा‚ जानिए सबकुछ
पीरियड्स का टैबू : कई देशों में इससे जुड़ी हैरान करने वाली प्रथाएं, कहीं पिया जाता है खून तो कहीं पहले पीरियड में होती लड़की की पूजा
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin