ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ। Photo | Getty Images |
Rishi Sunak Biography Hindi: ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने एक दिन पहले ही में अपने वित्तमंत्री पद से रिजाइन दिया है। इस्तिफे के बाद उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उनका मानना है सरकार जनता के प्रति सही ढंग से अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। यहां आपको बता रहे हैं कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक कौन है? (who is rishi sunak) दरअसल अपनी एक अलग विश्वप्रसिद्ध पहचान रखने वाले सुनक की एक और पहचान है, वो ये कि सुनक भारतीय दिग्गज कंपनी इंफोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति के दामाद भी हैं।
ऐसे में सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति (rishi sunak wife) भी अपनी अलग पहचान रखती है। बता दें कि इसी साल मई में ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) को ब्रिटेन की एनुअल ‘संडे टाइम्स रिच लिस्ट’ (sunday Times Rich List) में शामिल किया गया था। (rishi sunak net worth) बता दें कि दंपती 73 करोड़ पाउंड की जॉइंट प्रॉपर्टी के साथ इस लिस्ट में 222वें पायदान पर है।
ब्रिटेन के साउथेम्प्टन, हैम्पशायर में 12 मई 1980 को जन्में 42 साल के सुनक का विवाह इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायणन मूर्ति (N R Narayana Murthy) की बेटी से हुआ था। ब्रिटेन के रिचेस्ट पर्सन की एनुअल रैंकिंग के 34 साल के इतिहास में सुनक पहली पंक्ति के ऐसे पहले पॉलिटीशियन हैं जिन्हें इस सूची में शामिल किया गया।
Rishi Sunak Resignation: ब्रिटेन के फाइनेंस मिनिस्टर ऋषि सुनक ने क्यों दिया इस्तीफा, बोरिस पर लगाए ये आरोप
ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ। Photo | Getty Images |
पत्नी अक्षता भी हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन
सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भी करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। वे इंफोसिस कंपनी में 0.93 फीसदी की शेयर होल्डर हैं। इस तरह वे 69 करोड़ पाउंड का मालकिना हक रखती हैं।
Rishi Sunak family | Rishi Sunak Biography Hindi | Photo Social Media |
गौरतलब है कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के नागरिक हैं और ब्रिटेन की बोरिस सरकार में वित्त मंत्री के पद पर थे। रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन का वित्त मंत्रालय ऋषि सुनक के काम से काफी इंप्रेस था। ऋषि सुनक मुख्य रूप से हिंदू पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता पंजाब के रहने वाले हैं।
Rishi Sunak family information: ऋषि के पिता का नाम यशवीर सुनक और माता का नाम उषा सुनक है। उनके पिता एक सामान्य चिकित्सक थे, उनकी मां एक फार्मासिस्ट थीं। उनके दादा-दादी पंजाब प्रांत, (ब्रिटिश भारत) में पैदा हुए थे और 1960 के दशक के दौरान पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन में आकर बसे थे।
ऋषि सुनक और अक्षिता मूर्ति की पहली मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी। Photo Social Media |
भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने 05 जुलाई 2022 को वित्त मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने ऋषि सुनक की जगह नादिम जहावी (Nadhim Zahawi) को फाइनेंस मिनिस्ट के पद पर नियुक्त किया। ऋषि सुनक ने चिट्ठी के जरिए बोरिस जॉनसन की सरकार के कामकाज पर कई सवाल उठाए।
ये भी पढ़ें – एक झटके में ब्रिटेन के वित्तमंत्री का पद छोड़ने वाले भारतीय मूल के ऋषि सुनक आखिर कौन हैं?
अपने तीन भाई-बहनों में सुनक सबसे बड़ी संतान हैं। (Rishi Sunak Biography In Hindi) उनके भाई संजय सुनक एक साइकेट्रिस्ट हैं और उनकी बहन राखी विदेश, कॉमनवैल्थ और डवलपमेंट ऑफिस में मानवीय, शांति निर्माण, संयुक्त राष्ट्र के फंड्स और उनके प्रमुख के तौर पर काम करती हैं।
सुनक ने कहां से की पढ़ाई? (Rishi Sunak Education)
ऋषि सुनक विनचेस्टर कालेज, लिंकन कालेज, ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट (TCI) में शामिल होने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी और सितंबर 2006 में वे टीसीआई के पार्टनर बन गए थे। (Rishi Sunak Business Career) फिर वे साल 2009 में एक अन्य हेज फंड फर्म थेलेम पार्टनर्स में शामिल हो गए।
Photo by Henry Nicholls – WPA Pool/Getty Images |
2014 में ऋषि सुनक कंजर्वेटिव केंडिडेट के तौर पर चुने गए (Rishi Sunak Political Career)
ऋषि सुनक को साल 2014 में, रिचमंड (यार्क) के लिए कंजर्वेटिव केंडिडेट के तौर पर चुना गया। गौरतलब है कि इस सीट पर कंजरवेटिव पार्टी यहां 100 साल से काबिज है। उसी साल, सुनक ने पॉलिसी एक्सचेंज की ब्लैक एंड माइनॉरिटी एथनिक (BME) की रिसर्च इकाई को लीड किया और यूनाइटेड किंगडम में बीएमइ (BME) कम्यूनिटी पर एक रिपोर्ट के को-राइटर रहे।
2015 के आम चुनाव में वे रिचमंड (यार्क) से सांसद के तौर पर चुने गए। इसके बाद 2015 से 2017 तक, एन्वायर्नंमेंट, फूड और रूरल अफेयर्स की चयन समिति के सदस्य के तौर पर भी कार्य कर किया।
ब्रेक्सिट का किया था समर्थन
2016 में यूरोपीय ऋषि सुनक ने संघ के जनमत संग्रह का सपोर्ट भी किया था। उन्होंने ब्रेक्सिट के बाद ओपन पोर्ट्स को सपोर्ट करने वाले सेंटर फॉर पॉलिसी स्टडीज के लिए एक रिपोर्ट भी लिखी थी। इसके अगले साल उन्होंने एसएमई के लिए एक खुदरा बॉन्ड बाजार के निर्माण की पैरवी करने वाली एक रिपोर्ट लिखी।
Photo by Henry Nicholls-WPA Pool/Getty Images |
2019 में कंजर्वेटिव पार्टी लीडरशिप में बोरिस जॉनसन का समर्थन किया
2017 के आम चुनाव में फिर से उन्हें अपनी ही सीट से सांसद के रूप में चुना गया। (Rishi Sunak Biography In Hindi) उन्होंने जनवरी 2018 से जुलाई 2019 तक संसदीय आवर सचिव के तौर कार्य किया। उन्होंने 2019 कंजर्वेटिव पार्टी लीडरशिप के इलेक्शन में पीएम बोरिस जॉनसन का सपोर्ट किया। उन्होंने जून 2019 में कैंपेनिंग के दौरान जॉनसन की वकालत करने वाले एक ब्रिटिश राष्ट्रीय दैनिक में एक लेख भी लिखा।
Rishi Sunak Biography in Hindi – Overview ऋषि सुनक का जीवन परिचय शॉर्ट में जानिए
नाम (Name) Rishi Sunak
माता पिता (Rishi Sunak family information) पिता का नाम यशवीर और माता का नाम उषा
भाई बहन (Brother-Sister) भाई का नाम संजय और बहन का नाम राखी
पत्नी (Rishi Sunak Wife) अक्षता मूर्ति‚ इंफोसिस के फाउंडर की पुत्री
बच्चे (Rishi Sunak Children) 02
जन्म (Rishi Sunak Date of birth) 12 मई, 1980
जन्मस्थान (Rishi Sunak Birth Place) इंग्लैंड
उम्र (Rishi Sunak Age) 42
शिक्षा (Rishi Sunak Education) MBA
पेशा (Rishi Sunak Profession) पॉलिटीशियन, बिजनेसमैन
पार्टी (Politics Parties) कंजर्वेटिव पार्टी
नागरिकता (Nationality) ब्रिटिश
(Rishi Sunak Religion) हिंदू
जाति ( Rishi Sunak Caste) ब्राह्मण
राशि वृषभ
कद (Rishi SunakHeight) 5.7”
आंखों का रंग काला
नेट वर्थ (Rishi Sunak Net worth) 3.1 बिलियन पौंड के करीब