केरल में भाजपा की कमान पर सस्पेंस:केंद्रीय मंत्री ने पहले कहा- श्रीधरन CM कैंडिडेट होंगे; बाद में बोले- मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बयान दिया था Read it later

sreedharan_murildharam

केरल में भाजपा की तरफ से CM कैंडिडेट कौन होगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने गुरुवार शाम करीब 4 बजे कहा कि भाजपा ने 88 साल के ई श्रीधरन को CM कैंडिडेट बनाने का फैसला किया है। इसके 3 घंटे बाद ही मुरलीधरन का दूसरा बयान आया, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए श्रीधरन को पार्टी का CM कैंडिडेट बनाने की जानकारी मिली थी। बाद में जब मैंने पार्टी प्रमुख से बात की, तो उन्होंने ऐसे किसी भी फैसले से इनकार किया।

मुरलीधरन के इन दो बयानों के बाद केरल में श्रीधरन की भूमिका पर सस्पेंस बना हुआ है। 88 साल के श्रीधरन 6 दिन पहले ही 26 फरवरी को मलप्पुरम में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए थे। श्रीधरन ने अपने गृह जिले मलप्पुरम से ही चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। 140 सदस्यों वाली केरल विधानसभा के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होनी है। चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे।

श्रीधरन ने कहा- मानसिक उम्र मायने रखती है, शरीर नहीं

श्रीधरन ने कहा, “मैंने बीजेपी से केवल यही मांग की है कि मैं पोन्नानी से उसी क्षेत्र में चुनाव लड़ना चाहता हूं, जहां मैं अभी रह रहा हूं।”

श्रीधरन 7 साल तक दिल्ली मेट्रो के निदेशक रहे

श्रीधरन 1995 से 2012 तक दिल्ली मेट्रो के निदेशक थे। भारत सरकार ने उन्हें 2001 में पद्म श्री और 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया। वह देश में सार्वजनिक परिवहन की उपस्थिति को बदलने के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी ईमानदार छवि के कारण काफी लोकप्रिय हैं।

  

Like and Follow us on :

Facebook
Instagram
Twitter

Pinterest
Linkedin
Follow my blog with Bloglovin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *