कोविड के विरुद्ध क्रिकेट प्लेयर्स और IPL टीमों ने ऐसे की थी देश की मदद Read it later

  

How much fund is Virat Kohli given against coronavirus?

कोरोना की चौथी वेव का दौर जारी है और अब लगातार कोरोना केस में वृद्धि देखी जा रही है। इसी कड़ी आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे बीते साल कोरोना के संकट से जूझ रहे देश की किन लोगों ने मदद की थी। वैसे तो हर क्षेत्र से जुड़ी शख्सियतों ने देश के लिए फंड, मेडिकल इक्विप्मेंट्स और अन्य तरीके से मदद की। इनमें बिजनेसमैन और कलाकार सहित कई नामी हस्तियां शामिल थी। आपको बता दें कि इस दौरान क्रिकेट खिलाड़ियों और आईपीएल की टीमों ने भी अपने स्तर पर काफी मदद क थी

कोरोना काल में विराट कोहली ने कोरोनाकाल में कितना फंड दिया  (How much fund is Virat Kohli given against coronavirus?)

कोरोनाकाल के दौरान आरसीबी के कप्तान रहे विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोविड राहत कोष में 2 करोड़ रुपये का दान दिया था। इसके अलावा उन्होंने 7 करोड़ रुपए जुटाने का अभियान शुरू किया था। ये अभियान विराट कोहली ने  Ketto के साथ कैंपेन शुरू किया था। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने भी कोहली के मिशन के लिए 95000 रुपये का दान दिया था। 

वीडियो को शेयर करते हुए, विराट-अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि हमारा देश कोविड -19 की दूसरी लहर से लड़ रहा है, और हमारी स्वास्थ्य प्रणाली तमाम चुनौतियों का सामना कर रही है। इसलिए विराट और मैंने कोविड -19 राहत के लिए धन जुटाने के लिए Ketto के साथ एक कैंपेन #InThisTogether शुरू किया है। अनुष्का ओर विराट ने कहा था कि हम सब मिलकर इस क्राइसिस से उबरेंगे। प्लीज भारत और भारतीयों का समर्थन करने के लिए आगे आइए।

इन्होंने भी की थी मदद

साथ ही शिखर धवन, सचिन तेंदुलकर, जयदेव उनादकट, निकोलस पूरन भी मदद के लिए आगे आए थे। उनादकट ने अपनी आईपीएल मैच फीस का 10 फीसदी दान दिया था, जबकि धवन और तेंदुलकर ने ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद की थी। केकेआर के पैट कमिंस ने जहां 50 हजार डॉलर का दान दिया तो वहीं ब्रैड ली ने एक बिटकॉइन, क्रुणाल और हार्दिक ने 200 ऑक्सीजन कंसंटेटर दान किए थे।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मालिक सन टीवी के ओनर हैं, उन्होंने कोरोना संकट के लिए 30 करोड़ का फंड दिया था। यह पैसा भारत सरकार और राज्य सरकारों के साथ-साथ एनजीओ, ऑक्सीजन और दवा मुहैया कराने वाले लोगों को दिया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सके। इसके अलावा कंपनी ने अपने मीडिया सॉर्स के जरिए भारत और दुनियाभर के लोगों में कोरोना के बारे में जागरूकता फैलाने का कार्य किया।

How much fund is Virat Kohli given in corona pandemic | Covid fund from cricket players | covid fund from IPLTeams | covid help in india | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *