Photo Source | BCCI |
टीम इंडिया (Team India) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup Update) से पहले तैयारी का अच्छा अवसर मिलने जा रहा है। दरअसल बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को डोमेस्टिक सीरीज का शेड्यूल एनाउंस कर दिया है। इसके मुताबिक भारतीय टीम सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ टोटल 6 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। इसके बाद 3 ODI के मुकाबले भी होंगे। ये मैच 20 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच खेले जाने हैं। टी20 वर्ल्ड कप के मैचेस 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होने वाले हैं। इसमें कुल 16 टीमों को अवसर दिया गया है।
BCCI की ओर से जारी आधिकारिक प्रेस ब्रीफ के मुताबिक टीम को पहले ऑस्ट्रेलिया से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी है। ये मैच 20, 23 और 25 सितंबर को खेले जाने हैं।
Take a look at #TeamIndia‘s home series fixture against Australia. 👍#INDvAUS pic.twitter.com/zwNuDtF32R
— BCCI (@BCCI) August 3, 2022
सीरीज का पहला मैच मोहाली में होगा। अगले 2 मैच क्रमश: नागपुर और हैदराबाद में खेले जाने हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप की वर्तमान चैंपियन है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम उन्हें कड़ी टक्कर देने को उत्सुक है।
Check out the #INDvSA home series schedule. 👌#TeamIndia | @BCCI | @OfficialCSA pic.twitter.com/jo8zC4hjDq
— BCCI (@BCCI) August 3, 2022
ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होने वाला है। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी20 सीरीज 28 सितंबर, 2 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को खेली जानी है। ये मैच क्रमश: तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी और इंदौर में खेले जाने तय हैं। इसके बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज भी खेली जाएगी।
ये वनडे मैच 6, 9 और 11 अक्टूबर को खेले जाने तय हुए हैं। मैच लखनऊ, रांची और दिल्ली में होंगे। भारतीय टीम पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इस कारण बोर्ड किसी भी तरह की टीम में कमी नहीं रखना चाहता है।