जो रूट और सचिन फोटो : सोशल मीडिया |
टेस्ट क्रिकेट (Joe Root Record) में दुनिया को पहला शानदार सुनील गावस्कर के रूप में मिला था। वे टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे। वहीं इस महान बैट्समैन गावस्कर ने 10 हजार के क्लब में शामिल होने वाले सबसे नए बैट्समैन इंग्लैंड के जो रूट को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root Record) मौजूदा वक्त में शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में दो सेंचुरी लगाई है।
रूट के 10,000 रन के बाद से सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि क्या 31 साल के रूट सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? इसके जवाब में गावस्कर ने कहा कि इस क्रिकेट में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। लेकिन, इतना जरूर है कि मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड तोड़ना रूट के लिए यह आसान नहीं होने वाला है। इसके लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी होगी।
गावस्कर ने एक मीडिया इंस्टीट्यूट से बातचीत में कहा कि इस रिकॉर्ड की बराबरी करना लगभग नामुमकिन है, क्योंकि रूट अब आगे लगभग 6000 रन बनाने होंगे। इसका मतलब है कि आपको वहां पहुंचने के लिए अगले आठ सालों में हर साल 1000 800 रन बनाने होंगे। जो रूट की उम्र अभी 31 साल है। यदि वे इसी फॉर्म के साथ आगे के मैचों में खेलना जारी रखते हैं, तो वह निश्चित रूप से सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो सकते हैं।
गावस्कर के अनुसार एलिस्टेयर कुक ने संन्यास ले लिया, लेकिन वे अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं। मेरा कहना ये है कि कभी-कभी, यदि आप काफी ज्यादा खेल रहे हैं तब भी आपका फॉर्म गिर सकता है, क्योंकि उससे मेंटल स्ट्रेस आता है रूट 150+ स्कोर बना रहे हैं, लेकिन यह मानसिक और शारीरिक रूप से उन्हें काफी थका सकता है।
सुनील गावस्कर | फोटो : सोशल मीडिया |
गावस्कर ने कहा कि भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने सबसे अधिक टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड का उदाहरण देते हुए कहा कि क्रिकेट में ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं जो नहीं तोड़ा जाए। गावस्कर ने कहा- खेल में कुछ भी मुमकिन है। हम पहले ये अनुमान लगा रहे थे कि रिचर्ड हैडली का 431 विकेट का रिकॉर्ड नहीं टूट पाएगा, लेकिन ये रिकॉर्ड तोड़ कोई उनसे आगे निकल गया। फिर हमने कर्ट्नी वॉल्स के 519 विकेट के बारे में भी यही सोचा। मेरा मानना है कि क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिला है और कुछ भी असंभव नहीं है। हां… लेकिन रिकॉर्ड तोड़ना बहुत आसान नहीं है।
तेंदुलकर ने अपने 24 साल के कॅरियर में 200 टेस्ट मैचों में 53 से अधिक के एवरेज से 15921 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले वे अकेले बल्लेबाज हैं। वहीं, रूट ने फिलहाल 119 टेस्ट मैचों में 50.20 की औसत से 10191 रन बनाए हैं। इसमें 27 सेंचुरी शामिल हैं। इसमें पांच डबल सेंचुरी भी हैं। इसके अलावा 53 हाफ सेंचुरी हैं। वहीं टेस्ट में रूट ने 45 विकेट भी लिए हैं।
शतक के दौरान जो रूट | फोटो : सोशल मीडिया |
रूट (Joe Root Record) ने जनवरी 2021 के बाद से टेस्ट में 22 मैचों में करीब 60 की एवरेज से अब तक 2368 रन बनाए हैं। इसमें 10 सेंचुरी शामिल है। यानी जनवरी 2021 तक रूट के 17 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट सेंचुरी थी, जो कि अब 27 हो चुके हैं। मौजूदा फेव-4 यानी रूट, विराट कोहली (भारत), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) और केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) में से जनवरी 2021 के बाद से रूट के नाम ही सबसे ज्यादा रन हैं।
स्मिथ ने जनवरी 2021 से लेकर अब तक 10 टेस्ट मैचों में 773 रन, कोहली ने 14 टेस्ट में 725 रन और विलियम्सन ने पांच टेस्ट में 412 रन बनाए हैं। रूट ने जनवरी 2021 से लेकर अब तक 10 शतक लगाए हैं, जबकि स्मिथ, कोहली और विलियनमसन ने मिलकर सिर्फ दो शतक लगाए हैं। इसमें स्मिथ और विलियमसन का एक-एक शतक है। कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से कोई शतक नहीं लगाया है।
Joe Root Record | Sunil Gavaskar on Joe Roots | Sachin Tendulkar Test Record | Sachin Tendulkar Vs Joe Root |