Purple Cap IPL 2023 : ये अनकैप्ड इंडियन प्लेयर बने पर्पल कैप के New Challenger Read it later

Purple Cap IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप धारकों में रविवार को बदलाव कर दिया गया है। 30 अप्रैल को एक डबल हेडर देखा गयाा पहले मैच के बाद पर्पल कैप (Purple Cap IPL 2023) का दावेदार बदल गया है। वहीं ऑरेंज कैप धारक दूसरे मैच के बाद एक युवा भारतीय बल्लेबाज बन गया है। खास बात यह है कि (IPL 2023 में अब सबसे ज्यादा रनोंं का स्‍कोर खड़ा करने वाले और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। ये भी खास बात है कि ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के दावेदार दोनों ही इस समय अनकैप्ड भारतीय ही हैं।

आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप के बारे में आपको बताएं तो यह अब राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के सिर यह सम्‍मान का तमगा लगा है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 124 रनों की पारी में योगदान दिया और इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में टॉप पर जगह बना ली है। उन्होंने 9 पारियों में 428 रन बनाए। दूसरे नंबर पर आरसीबी के ओपनर फाफ डुप्लेसिस चल रहे हैं, अब तक डुप्‍लेसिस ने 422 रन बनाए हैंं। इसी तरह सीएसके के ओपनर डेवोन कॉन्वे 414 रन बनाकर तीसरे स्‍थान पर चल रहे हैं। वहीं आईपीएल के 16वें सीजन में कोई और बल्लेबाज 400 से ज्यादा रनों का स्‍कोर नहीं खड़ा कर सका है। फोर्थ नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ (354) और फ‍िफ्थ पोजिशन पर शुभमन गिल और विराट कोहली कायम हैं, इन दोनों ने 333-333 रनों का स्‍कोर खड़ा किया है।

 

Purple Cap IPL 2023
ALL Image Credit | Khel Now

 

लिस्‍ट देखें

428 रन- यशस्वी जायसवाल
422 रन- फाफ डुप्लेसिस
414 रन – डेवोन कॉनवे
354 रन- रुतुराज गायकवाड़
333 रन – शुभमन गिल और विराट कोहली (Virat Kohli)

इसी तरह पर्पल कैप के बारें में आपको अपडेट दें तो अब इस पर सीएसके के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपना दबदबा कायम कर लिया है। तुषार ने अब तक 9 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं। इस मामले में सैकंड पोजिशन पर पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बने हुए हैं, अर्शदीप के नाम 9 मैचों में 15 विकेट ले डाले हैं। लिस्ट में तीसरे स्‍थान पर ही भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी नाम है। उन्होंने अब तक 8 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं। इसी तरह गुजरात टाइटंस के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान ने भी14 विकेट लिए हैं। पर्पल कैप (Purple Cap IPL 2023) के दावेदारों की दौड़ में पांचवां नाम आर अश्विन का है, अश्‍विन ने अब तक राजस्थान रॉयल्स को 9 मैचों में 13 बार सक्‍सेस दिला दी है।

 

यहां देखें लिस्‍ट

17 विकेट – तुषार देशपांडे
15 विकेट – अर्शदीप सिंह
14 विकेट – मोहम्मद सिराज
14 विकेट – राशिद खान
13 विकेट- आर अश्विन

 

सोमवार को आईपीएल में क्‍या खास रहेगा?

आज की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स सोमवार रात लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रिवर्स फिक्सर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ने वाली है। गेंदबाजी के अनुरूप विकेट पर यह दो फॉर्म में चल रही बल्लेबाजी के लिहाज से यह एक-दूसरे से भिड़ने की लड़ाई होगी। लखनऊ का इकाना स्टेडियम न केवल आईपीएल 2023 बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी गेंदबाजों के लिए बेहतरीन विकेट लेने वाला साबित हुआ है। पंजाब की ओर से CSK के खिलाफ अपने खेल में जीत के साथ, यह खेल RCB के लिए अब अहम हो गया है। यदि आरसीबी यहां हार जाती है तो प्लेऑफ के लिए उसकी लड़ाई और कठिन ज्‍यादा कठिनाइयों भरी हो जाएगी।

 

ये भी पढे़ं –

‘मारो मुझे मारो’ वाले पाक फैन से मिले विराट कोहली तो देखें प्रशंसक ने कैसे दी फाइनल खेलने की स्वीट धमकी
आर्थिक तंगी से जूझ रहे Vinod Kambli: भारत रत्न सचिन के बचपन के दोस्त ने कहा मुझे असाइनमेंट चाहिए‚ मेरी भी फैमिली है… Commonwealth Games Upadates: बॉक्‍सिंग में निकहत जरीन का हुआ गोल्ड, TT में शरथ-साथियान की जोड़ी को सिल्वर‚ अब तक पदकों में भारत का अर्द्धशतक‚ देखें पूरी लिस्ट

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *