RCB vs SRH: RCB ने 6 रनों से हराया, चैलेंजर के शाहबाज ने 3 विकेट लेकर 17वें ओवर में मैच पलटा Read it later

RCB vs SRH:IPL 2021 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रन से हराया। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए, बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए। जवाब में, हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। आखिरी 4 ओवर में SRH को 35 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम इस दौरान केवल 28 रन ही बना पाई और 7 विकेट गंवा दिए।

 

 

आरसीबी ने लगातार दूसरा मैच जीता (RCB vs SRH)

RCB ने SRH को 6 रनों से हराया RCB vs SRH
ANI

 

RCB vs SRH: विराट की टीम ने सीजन के अपने पहले मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया। यह टीम की लगातार दूसरी जीत है। आरसीबी भी 4 अंकों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं, डेविड वॉर्नर की हैदराबाद टीम को अब कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद 2 मैचों में 2 हार के साथ अंक तालिका में 7 वें स्थान पर है। इसी के साथ विराट ने पिछले सीजन में हैदराबाद से एलिमिनेटर में मिली हार का भी बदला।

 

वॉर्नर ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

वॉर्नर ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा RCB vs SRH
ANI

 

हैदराबाद (RCB vs SRH) के लिए वार्नर ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। वॉर्नर ने मैच में 11 रन बनाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। वह बैंगलोर की टीम के खिलाफ किसी भी टी 20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। आरसीबी के खिलाफ धोनी ने 833 रन बनाए। वार्नर के नाम 877 रन हैं। सुरेश रैना 755 रन के साथ तीसरे, रोहित शर्मा 716 रन के साथ चौथे और गौतम गंभीर 713 रन के साथ इस सूची में 5 वें स्थान पर हैं।

A look at how the 8 teams stand in the @Paytm Fair Play Award list.#VIVOIPL pic.twitter.com/MRuZxh79Wx

— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2021

 

 

RCB ने SRH को 6 रनों से हराया RCB vs SRH
ANI

RCB vs SRH: 17 वां ओवर बेंगलुरु के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, हैदराबाद की टीम ने 16 ओवर तक 2 विकेट पर 115 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद टीम चेन्नई के टर्निंग ट्रैक में फंस गई। 17 वें ओवर की पहली गेंद पर स्पिनर शाहबाज अहमद ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। बेयरस्टॉ 13 गेंदों पर 12 रन बना पाए। इसके बाद दूसरी गेंद पर शाहबाज ने मनीष पांडे को पवेलियन भेजा। मनीष ने 39 गेंदों में 38 रन बनाए। हालांकि, शाहबाज हैट्रिक लेने से चूक गए। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने अब्दुल समद (0) को आउट किया।

 

ये भी पढ़ें –

Asia cup 2023: टीम इंडिया की जर्सी पर पाक का नाम, पहनना जरूरी

 

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *