IND vs SL 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को पहले बेटिंग और फिर गेंदबाजी में बेतरीन प्रदशर्न कर 20 रन से हराया। भारत के 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के लिए कप्तान दासुन शनाका ने शानदार बल्लेबाजी की और खराब शुरुआत के बावजूद मैच को जीत के करीब ले गए‚ लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
अपना पहला इंटरनेशनल मैच (IND vs SL 1st T20) खेल रहे शिवम मावी ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं, उमरान मलिक को 2 सफलता मिली। इनके दम पर भारत को शानदार जीत मिली, क्योंकि मुंबई के मैदान पर पहली पारी में ये रन काफी नहीं थे। दीपक हुड्डा ने 23 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 41 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर उन्होंने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 41 रन बनाए
IND vs SL 1st T20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 162 रन बनाए। भारत के लिए दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। इसके अलावा ईशान किशन ने 37, अक्षर ने 31 और हार्दिक ने 29 रन बनाए। श्रीलंका के लिए चामिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्ण, दिलशान मदुशंका, धनंजय डिसिल्वा और वानिन्दु हसरंगा ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 160 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका के लिए दासुन शनाका ने सर्वाधिक 45, कुशाल मेंडिस ने 28 और चामिका करुणारत्ने ने 23 रन बनाए। भारत के लिए शिवम मावी ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
Deepak Hooda is adjudged Player of the Match for his fine innings of 41* off 23 deliveries as #TeamIndia win by 2 runs.
Scorecard – https://t.co/uth38CaxaP #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/0LYRcUFtnC
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
शिवम मावी का शानदार गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का पहला विकेट 12 रन के स्कोर पर गिरा। शिवम मावी ने पथुम निशंका को पवेलियन भेजा। निशंका तीन गेंदों पर एक रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। शिवम मावी ने श्रीलंका को 24 रन के स्कोर पर दूसरा झटका दिया। उन्होंने धनंजय डिसिल्वा को संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। धनंजय ने छह गेंदों में आठ रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल हैं।
Surprised to see Axar bowling the final over? Here's Captain @hardikpandya7 revealing the reason behind the move. #INDvSL #TeamIndia @mastercardindia pic.twitter.com/dewHMr93Yi
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
मेंडिस 25 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट
इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और एक के बाद एक विकेट गिरते गए। भारत का तीसरा विकेट 47 रन के स्कोर पर गिरा है। उमरान मलिक ने चरिथ असलंका को ईशान किशन के हाथों कैच कराया। असलंका ने 15 गेंदों में 12 रन बनाए। उनकी पारी में एक चौका और एक छक्का शामिल है। श्रीलंका का चौथा विकेट 51 रन के स्कोर पर गिरा है। कुशाल मेंडिस 25 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। हर्षल पटेल की गेंद पर संजू सैमसन ने उनका कैच लपका।
That's that from the 1st T20I.#TeamIndia win by 2 runs and take a 1-0 lead in the series.
Scorecard – https://t.co/uth38CaxaP #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/BEU4ICTc3Y
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
श्रीलंका की आधी टीम 68 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। हर्षल पटेल ने भानुका राजपक्षे को कप्तान हार्दिक के हाथों कैच कराया। भानुका ने 11 गेंदों में 10 रन बनाए। इसके बाद दासुन शनाका और वानिंदु हसरंगा ने टीम को संभाला और तेजी से रन बनाने लगे। दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए छठे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। अब लग रहा था कि श्रीलंका मैच को और करीब ले जाएगी। लेकिन तभी डेब्यू कर रहे मावी ने श्रीलंका को एक और झटका दे दिया। मावी ने हसरंगा को कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद शनाका ने अकेले ही मैच खत्म करने की कोशिश की। लेकिन 129 के स्कोर पर वह उमरान मलिक की गेंद पर युजवेंद्र चहल के हाथों लपके गए। शनाका ने महज 27 गेंदों में तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से 45 रन बनाए। भारत के लिए शिवम मावी के अलावा हर्षल पटेल और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट लिए।
अंतिम ओवर में पल्टा गेम
श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। अक्षर पटेल की पहली गेंद वाइड रही। अगली गेंद पर एक रन गया और दूसरी गेंद खाली रह गई। हालांकि, मैच ने तब और भी रोमांचक मोड़ ले लिया जब तीसरी गेंद पर छक्का लगा। हालांकि चौथी गेंद खाली गई। पांचवीं गेंद पर सिंगल लिया, जहां दूसरे रन पर वह रन आउट हो गए। आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन आया।
ये भी पढ़ें –
FIFA World Cup 2022: ट्रैवलर पोलंको का कहा गया लियो मेसी के लिए सच साबित हुआ
IND W vs AUS W: सुपर ओवर में भारत ने शानदार जीत दर्ज कर रचा इतिहास
IND vs BAN 3rd ODI: जानिए कैसे अकेले किशन से हारा बांग्लादेश‚ कोहली ने भंगड़ा कर मनाया जश्न‚ देखें VIDEO
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin