Virat Kohli RCB की कप्तानी भी छोड़ेंगे : बोले- बतौर कप्तान ये मेरा आखिरी IPL, T20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ेंगे भारतीय टीम की कप्तानी भी Read it later

Virat Kohli RCB की कप्तानी भी छोड़ेंगे

Virat Kohli मौजूदा आईपीएल सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के रूप में पद छोड़ देंगे। विराट पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह अगले महीने शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम की कप्तानी भी छोड़ देंगे।

Virat ने अपने वीडियो मैसेज में कहा- आरसीबी के कप्तान के तौर पर यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। मैं अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा। मैं आरसीबी के सभी प्रशंसकों को मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं।

Virat Kohli to step down from RCB captaincy after #IPL2021

“This will be my last IPL as captain of RCB. I’ll continue to be an RCB player till I play my last IPL game. I thank all the RCB fans for believing in me and supporting me.”: Virat Kohli#PlayBold #WeAreChallengers pic.twitter.com/QSIdCT8QQM

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 19, 2021

बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं विराट

विराट ने भारतीय टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा था कि वह टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे। विराट अब बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं। पिछले दो साल में उनकी बल्लेबाजी फॉर्म कमजोर हुई है। वह लंबे समय से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बना पाए हैं।

2013 में RCB के कप्तान बने, लेकिन खिताब नहीं जीत पाए

विराट कोहली 2013 सीजन से आरसीबी के कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में टीम फाइनल में जरूर पहुंची लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत सकी। विराट आईपीएल में अब तक 132 मैचों में टीम की अगुवाई कर चुके हैं। इनमें से आरसीबी ने 60 जीते। 65 मैचों में हार मिली। 3 मैच टाई रहे और 4 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए।

बतौर कप्तान स्ट्राइक रेट 134.11 रहा

विराट कोहली अब तक आरसीबी के लिए 199 मैचों में 6076 रन बना चुके हैं। कप्तान के तौर पर उन्होंने 132 मैचों में 43.27 की औसत से 4674 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान उनका स्ट्राइक रेट 134.11 रहा है। उन्होंने आईपीएल में 5 शतक लगाए हैं। कप्तान रहते हुए सभी शतक बनाए हैं।

कल फ्रंटलाइन हीरोज के के सम्मान में नीली जर्सी पहन कर उतरेगी आरसीबी

कल फ्रंटलाइन हीरोज के के सम्मान में नीली जर्सी पहन कर उतरेगी आरसीबी


इधर आईपीएल 2021 का दूसरा सीजन 19 सितंबर से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के साथ शुरू हो गया है। इस चरण का दूसरा मैच 20 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। इस मैच में आरसीबी नीली जर्सी पहनकर आएगी।

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। वे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं।

Playing for a special cause tomorrow where we honour our frontline superheroes 💙@RCBTweets @IPL pic.twitter.com/nFmMzh9XfI

— Virat Kohli (@imVkohli) September 19, 2021

उन्होंने नेट प्रैक्टिस की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हम कल अपने फ्रंटलाइन सुपरहीरो के लिए एक विशेष अभियान के लिए खेलेंगे। जिसके लिए हम आभारी हैं।”

Mr. Nags too is getting in on the support for the Frontline warriors. 👨🏻💙

Drop a 🤩 if you can’t wait to see our stars in the special Blue Jersey! #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #1Team1Fight pic.twitter.com/VQMi1e74ky

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 19, 2021

गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला चरण काफी अच्छा रहा, उन्होंने पांच मैच जीते और फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं।

Captain Virat Kohli and RCB Chairman Prathamesh Mishra unveiled the special Blue Jerseys our stars will be wearing on the 20th of Sept against KKR. 🔵❤️#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #1Team1Fight #KKRvRCB #BlueForAReason pic.twitter.com/7YPnv3OvCP

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 18, 2021

दूसरे चरण में आरसीबी का पहला मैच 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। हालांकि उस मैच में कोहली की टीम अपनी लाल जर्सी नहीं पहनेगी। इसके बजाय, वह एक नीली जर्सी पहनेंगे और इसके माध्यम से महामारी के दौरान दिन-रात लोगों की सेवा करने के लिए अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को धन्यवाद देंगे।

Here’s how you can get your hands on a pair of special Blue jerseys, 12th Man Army!

Head to the https://t.co/XpzEhCExTd and bid for the pair of jerseys of our stars. The highest bid wins specially autographed Blue jerseys. @FankindOfficial @GiveIndia #PlayBold #1Team1Fight pic.twitter.com/p77WIIvITb

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 18, 2021

आरसीबी ने ट्विटर के जरिए इसकी पुष्टि की थी। उन्होंने एक वीडियो साझा किया और लिखा, “आरसीबी में हम एक नीली किट पहनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जो फ्रंटलाइन योद्धाओं के पीपीई किट के रंग के समान है, ताकि कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करते हुए उनकी अमूल्य सेवा को श्रद्धांजलि दी जा सके।”

गौरतलब है कि आरसीबी नेक कामों को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती है। इससे पहले आरसीबी हर साल पर्यावरण का समर्थन करने के लिए हरी जर्सी पहनती है और इस साल टीम ने फैसला किया है कि वे भी नीली जर्सी पहनेंगे।

virat kohli rcb captain | rcb virat kohli | kohli step down rcb captaincy | kohli rcb captain | kohli ne chhodi rcb ki captaincy | आईपीएल न्यूज़  |  VIRAT KOHLI | IPL 2021 |INDIAN PREMIER LEAGUE | ROYAL CHALLENGERS BANGALORE

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *