Apple Hi Speed Event Live:एपल ने iphone 12 सीरीज लॉन्च की, कंपनी का दावा iphone 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन; पहली बार 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा iphone Read it later

Apple Hi Speed Event: एप्‍पल का ‘Hi, Speed’ इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थिति एपल हेडक्वार्टर से शुरू हो गया है। इवेंट Apple Hi Speed Event में कंपनी ने आईफोन 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन भी है। इवेंट में स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च किया है। बता दें कि इस इवेंट की शुरुआत एक बार फिर कंपनी के सीईओ टीम कुक ने की थी।

Hey Siri, play my event day playlist! See you all soon! #AppleEvent https://t.co/CDTYPczjCz

— Tim Cook (@tim_cook) October 13, 2020

 

 

होम पॉड मिनी लॉन्च

home pod mini

 

इवेंट की शुरुआत होम पॉड मिनी स्पीकर को लॉन्च करने के साथ हुई। (Apple Hi Speed Event) ये एक स्मार्ट स्पीकर है जो आईफोन के साथ कनेक्ट हो जाता है। यानी आप अपने आईफोन को इस स्पीकर की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें टच कंट्रोल दिए हैं। स्पीकर की साउंड क्वालिटी बेहतर रहे इसके लिए इसमें 4 रेंज डायनामिक ड्राइवर्स, 360 साउंड और एपल एस5 चिप दी है।

 

ये स्पीकर इंटेलीजेंट असिस्टेंट फीचर से लैस है। स्पीकर कंपनी के असिस्टेंट सिस्टम सिरी पर काम करता है। (Apple Hi Speed Event) यह घर के हर मेंबर की आवाज की पहचान करने में सक्षम है। इस स्पीकर को इस्तेमाल स्मार्ट होम के तौर पर किया जा सकता है। कंपनी ने इसे व्हाइट और ग्रे दो कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है।

 

कीमत: 99 डॉलर (करीब 7200 रुपए)

उपलब्धता: प्री-ऑर्डर 6 नवंबर, डिलिवरी 16 नवंबर से शुरू

आईफोन 12 5G लॉन्च

 

कंपनी ने  iphone12 को लॉन्च कर दिया है। (Apple Hi Speed Event) इसमें एल्युमिनिमय फ्रेम फ्लैट ऐज (किनारे) दिए हैं। इसका डिजाइन आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा स्लिम है। कंपनी का कहना है कि ये आईफोन 11 से 11% पतला, 15% छोटा, 16% हल्का है। इसे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन के 5 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

 

IPHONE 12 Apple Hi Speed Event

 

फोन में सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसकी पिक्सल पर इंच डेनसिटी 460 ppi है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग का नई सेरेमिक शील्ड दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है। (Apple Hi Speed Event) इसकी स्क्रीन 2.8 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है। ये 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है।

 

iphone 12 दुनियाभर की 15 टेलीकॉम कंपनी के 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा, जिसमें टी-मोबाइल, वैरिजॉन, वोडाफोन, एटीएंडटी, बैल, चाइनामोबाइल जैसी कंपनियां शामिल हैं। (Apple Hi Speed Event) फोन में A14 बायोनिक चिप दी है। कंनपी ने हाल ही में इस चिप का इस्तेमाल आईपैड एयर में भी किया है। कंपनी का दावा है कि नेटवर्क की आइडल कंडीशन रहती है तब इसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4Gbps तर रहेगी।

कंपनी आईफोन 12 मिनी की प्री-बुकिंग 6 नवंबर से शुरू करेगी

iphone 12 mini (Apple Hi Speed Event)

 

फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। (Apple Hi Speed Event) अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है।

 

आईफोन 12 कीमत: 799 डॉलर (करीब 58,600 रुपए)

आईफोन 12 मिनी कीमत: 699 डॉलर (करीब 51,300 रुपए)

 

आईफोन 12 की भारत में कीमत

वैरिएंटकीमत
64GB स्टोरेज79,900 रुपए
128GB स्टोरेज84,900 रुपए
256GB स्टोरेज94,900 रुपए

 

Apple Hi Speed Event: आईफोन 12 प्रो मैक्स: इसमें 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2778×1284 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। ये 5X जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे भी 8GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

 

कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 20 घंटे वीडियो कॉलिंग, 12 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 80 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

आईफोन 12 प्रो मैक्स की भारत में कीमत

वैरिएंटकीमत
128GB स्टोरेज1,29,900 रुपए
256GB स्टोरेज1,39,900 रुपए
512GB स्टोरेज1,59,900 रुपए

 

ये भी पढ़ें –

 

Apple Live EVENT 2020 : आइफोन 12 के लिए अभी करें इंतजार, ऐप्पल वॉच व आईपैड लॉन्च, एप्पल वन सर्विस शुरू

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *