PUBG भारत में BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA के नाम से वापसी कर रहा, जानिए कितना अलग होगा ये गेम Read it later

BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA
फोटो: सोशल मीडिया।

बीते एक साल से PUBG मोबाइल की भारत के गेमिंग लवर्स इसकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं,  लेकिन अब यह इंतजार खत्म होने वाला है। जी हां!  PUBG गेम डवलप करने वाली कंपनी KRAFTON ने आधिकारिक तौर पर भारत में नए गेम को लॉन्च करने की घोषणा की है। KRAFTON ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि BATTLEGROUNDS मोबाइल इंडिया जल्द ही भारत में लॉन्च होगा, हालाकि कंपनी ने लॉन्च की तारीख के बारे में अब तक कोई अपडेट नहीं दिया है। 

पहले प्री रजिस्ट्रेशन फिर लॉन्च होगा गेम

KRAFTON के मुताबिक बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA) के लिए प्री रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे। फिर इसके बाद इस गेम को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। सिक्योरिटी और डेटा लीकी पिछली खामियों से सीख लेते हुए कंपनी ने कहा कि   BATTLEGROUNDS मोबाइल को सिर्फ इंडिया में एक्सेस किया जा सकेगा। 

भारत में ही स्टोर होगा गेमिंग डेटा

क्राफ्टन कंपनी के अनुसार वे डेटा प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी को अपनी फर्स्ट प्रायोरिटी पर रखेंगे और कंपनी इसे लेकर प्रतिबद्ध है। डेटा सिक्योरिटी के लिए कंपनी कई अन्य कंपनियों के साथ भी वर्कआउट कर रही है। कंपनी ने कहा है कि BATTLEGROUNDS मोबाइल इंडिया के खिलाड़ियों का पूरा डेटा भारतीय डेटा सेंटर में ही स्टोर होगा और यह भारत सरकार के नियमों के अनुसार ही होगा।

 गेम का लोगो और टीजर भी जारी

 

आपको बता दें कि BATTLEGROUNDS मोबाइल इंडिया का पहला और आधिकारिक लोगो भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा यूट्यूब चैनल पर इस गेम का एक टीज़र भी जारी किया गया है। गेमिंग एक्सपर्ट्स की माने तो PUBG मोबाइल गेम को ही रिफान कर और भारत के नियमों के मुताबिक बदलाव कर इसे BATTLEGROUNDS मोबाइल इंडिया के नाम से भारत में लॉन्च किया जा रहा है।

गेमिंग लवर्स को है इंतजार

 गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले PUBG Corporation ने अपने बैंगलोर कार्यालय के लिए निवेश और स्ट्रेटजी एनालिस्ट के लिए प्रोफेशनल नेटवर्क साइट लिंक्डइन पर आवेदन मांगे थे। कंपनी एक ऐसे कर्मचारी की तलाश कर रही थी जो विलय और अधिग्रहण, निवेश से जुड़ी टीम में काम कर सके। साफ है कि कंपनी ने भारत में अपना ऑपरेशन जारी रखा है और अभी भी PUBG के भारत में चाहने वाले लाखों में है।  ऐसे में PUBG को पसंद करने वाले लोग इस मोबाइल गेम के जल्द ही भारत लौटने की उम्मीद कर रहे हैं।

pubg mobile india | battleground mobile | pubg india | pubg mobile india website | Battlegrounds Mobile India | pubg mobile india release date | battle ground mobile india | pubg india release date

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *