Make-up mogul Kylie Jenner बनी instagram पर 300 मिलिसल फॉलोअर्स तक पहुंचने वाली पहली महिला Read it later

 

Kylie Jenner
GETTY IMAGES

हॉलीवुड की मेकअप मोगुल काइली जेनर अब इंस्टाग्राम पर 300 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाली पहली महिला बन चुकी हैं। काइली से पहले इंस्टा पर सबसे ज्यादा और फेमस फॉलोअर्स वाली वुमंस में एरियाना ग्रांड अब सेलेना गोम्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं। दूसरे नंबर मौजूद इन दोनों ही सिंगर्स में प्रत्येक के 289 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर Cristiano Ronaldo
twitter

वहीं इसमें पुरूष शख्सियत की बात करें तो इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॅालोअर्स मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर Cristiano Ronaldo के हैं। वे इंस्टाग्राम के सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले पर्सन हैं, क्रिसिटयानो के ​इंस्टा पर 388 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

हालांकि जेनर हाल ही के दिनों में  इमेज-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से दूर रहीं थी। दरअसल जेनर अपने पार्टनर रैपर Travis Scott को लेकर चिंतित थी। जेनर के पार्टनर स्कॉट वही हैं जिनकी ओर से पिछले साल 5 नवंबर को टेक्सास के ह्यूसटन में एसट्रोवर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्मेंस के दौरान भगदड़ में 10 लोगों की मौत हो गई थी।

Travis Scott
GETTY IMAGES

इस हादसे के बाद स्कॉट से अपने दूसरी संतान के​ लिए प्रेग्नेंट जेनर ने काफी समय बात क्रिसमस ईव की पूर्व संध्या में अपनी मां के साथ इंस्टा पर फोटो शेयर करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी थी।

और जेनर, जो अपने दूसरे बच्चे के साथ गर्भवती हैं, ने केवल क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपनी मां क्रिस जेनर की एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ी।

 

इस दौरान जेनर ने साल 2021 के अनुभव को लेकर लिखा था… फॉलोइंग ​वीक

अगले सप्ताह, उसने “ब्लेसिंग्स” और “हार्टटचेज” 

आपको बता दें कि इंसटाग्राम को केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रिजर की ओर से 2010 में बनाया गया था। फिर इस एप को 2012 में फेसबुक की ओर से $ 1bn (£ 0.7bn) यानि 1 बिलियन डॉलर में खरीदा लिया गया। वर्तमान में इसके 1.3 बिलियन यूजर्स हैं। वहीं 500 मिलियन यूजर्स हर दिन इस एप का इस्तेमाल करते हैं।

Instagram founders Mike Krieger and Kevin Systrom
Instagram founders Mike Krieger and Kevin Systrom

इसका ऑफिशियल एकाउंट  @Instagram, है जो दुनियाभर के क्रिएटर्स के फेवरिट फोटोग्राफ्स को शोकेस करता है। इस एकाउंट के सबसे ज्यादा लगभग 460 मिलियन फॅालोअर्स हैं। इसके बाद क्रिसिटयानों रोनाल्डो उन पुरूष शख्सियतों में हैं जो 200 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचे थे। 

Lionel Messi
Lionel Messi (AFP Photo)

वहीं फुटबॉलर लियोनेल मैसी भी फॉलोअर्स के मामले में 300 मिलियंस फॉलोअर्स के माइलस्टोन को ब्रेक करने वाले व्यक्ति हैं। 

फॉलोअर्स के मामले में टॉप 10 instagram एकाउंट्स होल्डर्स में फॉर्मर रेसलर डेन जॉनसन द रॉक, रियलिटी-टीवी सेलिब्रिटी किम कार्दशियन और सिंगर बेयोंसे और जस्टिन बीबर जैसे नाम शामिल हैं। 

लेकिन जैसे-जैसे इंस्टाग्राम पॉपुलेरिटी बढ़ी हैं वैसे ही इस प्लेटफॉर्म पर हार्मफुल कंटेंट में भी बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में इसकी रिस्पॉन्सिबिलिटी को लेकर भी फेसबुक को समय समय पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है।   

इंस्टाग्राम सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से ज्यादा खतरनाक: फ्रांसेस हॉगन

Frances Haugen
Picture by Drew Angerer/Pool via Reuters


फेसबुक व्हिसलब्लोअर और फेसबुक की पूर्व कर्मचारी Frances Haugen ने इंस्टाग्राम को सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से ज्यादा खतरनाक बताया है। फ्रांसेस के अनुसार यह कंपनी के इनहाउस रिसर्च से पता चला कि यह कितना हानिकारक हो सकता है। उस दौरान इंस्टाग्राम ने अपनी सफाई में कहा था कि रिसर्च कॉम्प्लेक्स और डिफिकल्ट इश्यू को लेकर प्रतिबद्ध है। 

बता दें कि फेसबुक की पूर्व कर्मचारी फ्रांसेस हॉगन ने Facebook के खिलाफ ही मोर्चा खोल रखा है। ये भी माना जा रहा है कि फ्रांसेस की ओर से फेसबुक कंपनी की अनियमितताओं को लेकर खुलासे के बाद से एफबी कंपनी अपनी छवि सुधारने की जद्दोजहद कर रही है। फेसबुक से मेटा नाम परिवर्तन छवि बदलने की ही शुरुआत है। 

Frances Haugen ने फेसबुक पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि Facebook कंपनी प्रॉफिट कमाने के लिए हेट स्पीच को बढ़ावा देती है। हॉगन ने ये भी आरोप लगाया था कि विभिन्न देशों में फेसबुक वहां के राजनीति स्तर को प्रभावित कर चुका है। 

उनका ये भी आरोप है कि फेसबुका एल्गोरिदम जिस तरह से काम करता है वो बच्चों और महिलाओं के लिए सही नहीं है। हॉगन के अनुसार फेसबुक इन सभी कमियों पर लगाम लगा सकता है, लेकिन कंपन सिर्फ अपने प्रॉफिट और विस्तार को ही प्रायोरिटी दे रही है।

 Frances Haugen कौन है :  एफबी की पूर्व कर्मचारी फ्रांसेस हॉगन व्हिसलब्लोअर के तौर पर भी काम करती हैं। वह डेटा एनालिसिस वर्क करती हैं। हॉगन ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिग्री और बिजनेस में हार्वर्ड से मास्टर डिग्री की है। हॉगन गूगल और Pinterest जैसी कंपनियों में भी कार्य  कर चुकी हैं। 

Instagram founders Mike Krieger and Kevin Systrom | Social media | Instagram | Kylie Jenner | title of queen of Instagram | the first woman to hit 300 million followers | Travis Scott | Frances Haugen | FACEBOOK WHISTLEBLOWER | 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *