बीते एक दो माह में दुनियाभर में कोविड -19 के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। (google meet new features 2022) ऐसे में कई कंपनियां एक हाइब्रिड वर्किंग माहौल में शिफ्ट हो रही हैं। बदलती सिचुएशंस के बीच, गूगल ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म, गूगल मीट (Google Meet) के लिए एक बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। इसका मकसद ऑफिस जाने वालों के लिए अपने दिन-प्रतिदिन के पार्टिसिपेशन और मैनेजमेंट को सरल बनाना है।
इन-मीटिंग रिएक्शन्स
इस अपडेट में एक पार्ट के तौर पर गूगल मीट के लिए इन-मीटिंग रिएक्शन्स को रोल आउट कर रहा है। इन-मीटिंग रिएक्शन्स गूगल मीट यूजर्स को अन्य पार्टिसिपेंट्स को रिएक्शंस देने या अपने रिएक्शंस देने के तरीके के रूप में थम्सअप, हार्ट, ज़ोर से हंसना, थम्स डाउन, सरप्राइज़ और क्लैपिंग सहित चुनिंदा इमोजी का उपयोग हो सकेगा।
ये भी पढें- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ये तकनीक फाेर व्हील ड्राइवर को झपकी आने पर अलर्ट कर देगी‚ जानिए क्या है ये तकनीक?
कंपनी द्वारा शेयर किए गए फीचर के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि यूजर्स सेटिंग मेन्यू का यूज करके इन इमोजी को भी बदल सकेंगे, जो इन इमोजी के ठीक बगल में दिखाई देंगी, ये तब होगा जब वे मीटिंग में स्क्रीन शेयरिंग बटन के ठीक बगल में दिखाई देने वाले क्लॉक आइकन पर क्लिक करेंगे।
कंपनी ने कहा है कि रिएक्शंस किसी भी पार्टिसिपेंट्स के वीडियो टाइल में दिखाई देंगे, या यदि उनकी वीडियो टाइल दिखाई नहीं दे रही है तो उनके नाम के साथ ओवरफ़्लो हो जाएगी और वे जल्द ही यूज के लिए उपलब्ध होंगी।
As many organizations transition to hybrid, we’re continuing to find ways to make work more equitable and productive for everyone across Google Meet, Chat and Voice. https://t.co/1OYdPmYyqd
— Thomas Kurian (@ThomasOrTK) March 31, 2022
पिक्चर-इन-पिक्चर मोड (PiP mode)
गूगल मीट में एक और खास फीचर जो गूगल लेकर आ रहा है, (google meet new features 2022) वो है पिक्चर-इन-पिक्चर मोड (PiP mode) का सपोर्ट। इस पर अपने एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने बताया है कि वो क्रोम ब्राउजर पर चल रहे मीट में पिक्चर-इन-पिक्चर लाने जा रहा है ताकि प्रेजेंटर्स और मल्टीटास्कर्स को डिफरेंट टैब और विंडो पर नेविगेट करते हुए अपने व्यूअर्स को देखने में मदद मिल सके।
अप्रैल से, Google मीट यूजर्स को अन्य एप्लिकेशन के टॉप पर एक फ्लोटिंग विंडो में मीटिंग अटेंडीज़ की चार वीडियो टाइल की सुविधा नजर आएगी, क्योंकि वे कंटेंट शेयर करते हैं या जीमेल में एक संदेश भेजते हैं। इस सुविधा का लाभ ये होगा कि यूजर्स पिक्चर-इन-पिक्चर पर क्लिक करने से वे तुरंत पूरे मीट सेशन में दुबारा आ जाएंगे।
मीट इन डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स
गूगल आने वाले सप्ताह में मीट को सीधे डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स पर भी लाने की तैयारी कर रहा है। इस सुविधा के साथ गूगल मीट यूजर्स जल्दी ही एक मीटिंग शुरू कर सकेंगे और इसे किसी डॉक्यूमेंट, स्प्रेडशीट या प्रेजेंटेशन में शामिल कर सकेंगे। वे इस कंटेंट को सभी मीटिंग में मौजूद लोगों को भी प्रेजेंट कर सकेंगे।
We’re excited to announce #GoogleMeet’s in-meeting reactions, a new feature that allows attendees to express themselves visually with 👍 ❤️😆 and more. Learn more → https://t.co/mAA9FDY96v pic.twitter.com/ZFPH2xAv1R
— Google Workspace (@GoogleWorkspace) March 31, 2022
बेहतर कंपेनियन मोड भी होगा खास
गूगल ने यह भी एनाउंस किया है कि वह कंपेनियन मोड को बेहतर बना रहा है, जो इन-रूम मीटिंग अटेंडीज़ को इन-रूम ऑडियो और वीडियो का लाभ उठाते हुए अपने पर्सनल डिवाइसेज के यूज करके एंगेज्ड रहने का एक तरीका देगा। (google meet new features 2022) कंपनी ने कहा है कि आने वाले माह में, कॉन्फ़्रेंस रूम में लोग कंपेनियन मोड और अपने लैपटॉप कैमरे से अपने पर्सनल वीडियो टाइल्स भी एड कर सकेंगे, इससे अन्य मौजूद लोगों के लिए उनके इमोशंस और बॉडी लैंग्वेज देखना आसान हो सकेगा।
अन्य खास फीचर्स
गूगल ने यह भी कहा कि इस साल के अखिर में, लाइवस्ट्रीम में मौजूद यूजर्स Q&A और पोल्स में हिस्सा ले सकेंगे। वहीं कंपनी मीटिंग होस्ट्स को मीट एक्टिविटीज टैब से सीधे यूट्यूब पर मीटिंग स्ट्रीम करने में भी कैपेबल होंगे। ये फीचर इस साल के अंत में मीट में अवेलेबल हो जाएगा।
आखिर में, गूगल इस साल मई में एक अपडेट रोल आउट करने जा रहा है जो गूगल मीट में ऑप्शनल क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन देगा। कंपनी ने लिखा है कि, “यह फेसिलिटी हमारे कस्टमर्स को उन कीज तक भी पहुंचने के लिए यूज की जाने वाली एन्क्रिप्शन कीज और आइडेंडिटी प्रोवाइडर का डायरेक्ट कंट्रोल देगी।”
More assistive writing suggestions in Google Docs | Google meet new features | google meet new features 2022 |
Like and Follow us on :