Sonali Phogat Passed Away: अभिनेत्री और हरियाणा से भाजपा नेता सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन Read it later

Sonali Phogat Passed Away: हरियाणा बीजेपी नेता सोनाली फोगट का सोमवार देर रात निधन हो गया। वे  42 साल की थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें गोवा में दिल का दौरा पड़ा। इस बात की जानकारी सोनाली के भाई ने दी है। टिक-टॉक स्टार के तौर पर जानी गईं और बिग बॉस-14 की प्रतियोगी बनने के बाद सोलानी फोगट लोकप्रिय हो गईं थी। सोनाली की एक बेटी है और उनके पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है।

सोनाली अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चाओं में रहती थीं।  2019 के लोकसभा चुनाव में सोनाली फोगट ने आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था। लेकन उन्हें इस चुनाव में हार का मुह देखना पड़ा था।

Haryana BJP leader and content creator Sonali Phogat passes away in Goa, confirms Goa DGP Jaspal Singh

(file pic) pic.twitter.com/1igXin3rv9

— ANI (@ANI) August 23, 2022

 बता दें कि सोनाली (Sonali Phogat Passed Away) और कुलदीप बिश्नोई राजनीतिक विरोधी थे। लेकिन दोनों हाल ही में मिले थे और दोनों ने अपनी गलतफहमियां दूर की थी।  ये मुलाकात सोनाली के ही घर पर ही हुई थी। इसके बाद सोनाली गुरु जम्भेश्वर जयंती पर बिश्नोई मंदिर पहुंचीं थीं।

Table of Contents

मौत से कुछ देर पहले पहले की थी फेसबुक पोस्ट

 

Sonali Phogat Passed Away

बतया जा रहा है कि मौत से कुछ समय पहले सोनाली फोगट ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदली थी। बताया जा रहा है कि वे अपने कुछ स्टाफ मेंबर्स के साथ गोवा गई थीं। स्थानीय प्रशासन उनकी मौत के कारणों की पुष्टि करने में जुटा है।

जूता स्कैंडल से सुर्खियों में आईं थी सोनाली‚ बाजार समिति को पीटने का वीडियो हुआ था वायरल

सोनाली (Sonali Phogat Passed Away) ने विधानसभा चुनाव लड़कर राजनीति में चर्चा में आई‚ उससे ज्यादा वे बाजार समिति के सचिव को जूतों से पीटने से हुई। सोनाली ने बालसमंद में हिसार बाजार समिति के सचिव को काम नहीं करने पर सरेआम पीटा था। इसके बाद सचिव की शिकायत पर सोनाली के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था।

Bharatiya Janata Party leader Sonali Phogat has landed in a controversy as a video fo her beating an official in Haryana’s Hisar district has gone viral video. Who can question this party? We can only be mere spectators..They are law into themselves. pic.twitter.com/Wrj3IFA82e

— mahesh singh (@maheshs97394123) June 5, 2020

इसी तरह हाल ही में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में मंच पर बैठी सोनाली को जब जगह से उठाया गया तो सोनाली गुस्से में कार्यक्रम छोड़कर चली गईं थीं।

 रियलिटी शो बिगबॉस में किए थे जीवन से जुड़े कई खुलासे (Sonali Phogat opens up about her love life)

सोनाली फोगट (Sonali Phogat Passed Away) रियलिटी शो बिग बॉस-14 में पार्टिसपेट कर चुकी थी। इसी दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए थे। सोनाली ने कहा था कि उनके पति संजय फोगट की मौत के बाद एक व्यक्ति उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आया था, लेकिन किन्हीं वजहों से उनाक रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। शो में सोनाली ने उस शख्स के नाम को उजागर नहीं किया था।

सोनाली ने राहुल से शो में कहा था कि उन्हें एक ऐसा शख्स मिला, जिसके साथ वे अपनी जिंदगी बिताना चाहती थीं। शख्स का नाम बताए बिना सोनाली ने कहा कि हमारा ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया। राहुल ने जब उस शख्स की पहचान पूछी तो सोनाली ने उनके सवाल को टाल दिया।

Viral sonali phogat video after loss form adampur pic.twitter.com/BTDVIqIPLJ

— 1newspaper (@1newspaperweb) October 27, 2019

Sonali Phogat Knew as Dabang Jaat Leader: हरियाणा में ‘दबंग जाट नेता’ के तौर पर सोनाली बीजेपी के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थीं। उन्होंने टीवी शो, फिल्मों और संगीत वीडियो में भी अभिनय किया था।

Sonali Phogat | Sonali Phogat passed away | Sonali Phogat opens up about her love life | Sonali Phogat Knew as Dabang Jaat Leader |

ये भी पढ़ें –

 BJP संसदीय बोर्ड से गडकरी‚ शाहनवाज और शिवराज की छुट्टीःयेदियुरप्पा, सोनोवाल शामिल‚ ये है पार्टी की भावी रणनीति

जालौर की घटना पर पायलट की अपनी ही सरकार से पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग‚ कहा- ‘क्राइम हर राज्य में होता है, सिर्फ ये कह देना काफी नहीं’

 Bihar political crisis Update: BJP-JDU गठबंधन टूट के बाद भी बिहार में नीतीश की बहार

President Draupadi Murmu : शक्षिका को पुटी नाम पसंद नहीं था‚ उन्होंने ही द्रौपदी नाम रखा‚ इकलौती बेटी हैं बैंक अधिकारी तो दामाद में रग्बी प्लेयर‚ जानिए राष्ट्रपति की अनछुई बातें

Presidential Elections: राजेंद्र प्रसाद से कोविंद तक जानिए राष्ट्रपतियों से जुड़े रोचक तथ्य, आपकी GK में खूब काम आएंगे 

झुंझुनूं के जगदीप धनखड़ NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ऐलान

Like and Follow us on :

Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin

 

Was This Article Helpful?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *