Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा में सोमवार को नीतीश सरकार ने फ्लोर टेस्ट आखिरकार पास कर लिया। उधर वोटिंग से पहले ही विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया था। इसके बाद सत्ता पक्ष की मांग पर वोटिंग कराई गई। इसके समर्थन में 129 वोट पड़े। वहीं विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा।
इससे पहले सदन में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए जैसे ही मुख्यमंत्री बोलने के लिए खड़े हुए, राजद विधायक शोर शराबा करने लगे। नीतीश कुमार ने गुस्से में कहा कि अगर लोग मेरी बात नहीं सुनना चाह रहे हैं तो वोटिंग कराई जाए। इस दौरान नीतीश ने तेजस्वी के माता-पिता के जंगलराज की याद भी सदन में दिलाई।
दूसरी ओर मधुबनी के हरलाखी से जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर ने पटना थाने में एफआईआर दर्ज करााई। इसमें कहा गया कि जेडीयू विधायकों को महागठबंधन के पक्ष में वोट करने का ऑफर दिया गया। उन्होंने कहा कि मुझे 10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था। एक अन्य विधायक कृष्ण मुरारी शरण को मंत्री पद की पेशकश किए जाने की बात कही गई। सुधांशु शेखर ने जेडीयू विधायक डॉ. संजीव के खिलाफ जेडीयू विधायक बीमा भारती और दिलीप राय के अपहरण का मामला दर्ज कराया।
बता दें कि जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनके बेटे को मोकामा पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अवधेश मंडल के पास से 97 के करीब जिंदा कारतूस, 01 राइफल, 01 बंदूक, 10 मोबाइल, 02 गाड़ियां, एक स्कॉर्पियो एसयूवी और एक फॉर्च्यूनर एसयूवी बरामद की।
सदन में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी को गारंटी देने वाले बताएंगे कि मुख्यमंत्री पलट जाएंगे या नहीं?
मैं तेजस्वी यादव का समर्थक नहीं हूँ, पर भाई ने क्या रेलायी किया है बाक़ी सबकाl मज़ा आ गयाl सम्राट चौधरी, माँझी जी, नीतीश कुमार , किसी को नहीं छोड़ा भाई नेl #FloorTest #BiharFloorTest #BiharNews
— Anil Tiwari (@Anil_Kumar_ti) February 12, 2024
तेजस्वी ने कहा, “मुझे खुशी है कि कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न दिया गया है, लेकिन लगता है बीजेपी ने भारत रत्न को डील बना दिया है। आप हमारे साथ आइए हम आपको भारत रत्न देंगे।” फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी बोले कि आज बोलने दीजिए, कल से हम जनता के बीच रहेंगे।
उधर विधानसभा के बाहर हंगामा कर रहे राजद कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया गया।
इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव पारित कर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटा दिया गया था। अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट पड़े।
ये भी पढ़ें-
Nitish Kumar Biography : बिहार की राजनीति के धुरंधर नीतीश कुमार शह और मात की टाइमिंग बेहतर जानते हैं‚ खास रहा है उनका राजनीतिक सफर
Like and Follow us on :
Google News |Telegram | Facebook | Instagram | Twitter | Pinterest | Linkedin