प्रतिकात्मक तस्वीर। |
LPG Price Today : सस्ते हुए एलपीजी सिलेंडर के नए रेट (LPG Price New) आज से लागू हो गए हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से 1 अगस्त को जारी नए रेट के अनुसार LPG सिलेंडर की दरें 36 रुपये घटा दी गई हैं। ये कम हुई दरे कश्मीर‚ दिल्ली से पटना व जयपुर से दिसपुर, लद्दाख से कन्याकुमारी तक लागू कर दी गई हैं।
LPG सिलेंडर की देरों में की गई कटौती कॉमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों को मिली है। एक अगस्त से देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो का एलपीजी सिलेडर 2012.50 रुपये की जगह अब 1976.50 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में पहले ये 2132.00 रुपये में मिलता था, लेकिन 1 अगस्त से 2095.50 रुपये में मिलने लगा है। मुंबई में आज से व्यवसायिक सिलेंडर की कीमत कम होकर 1936.50 और चेन्नई में 2141 रु. हो गई है।
ज्ञात हो कि बिना सब्सिडी वाले डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylender Price) के दाम बीते दो साल में जबरदस्त बढ़े हैं, लेकिन नए रेट के अनुसार आज इसकी दरे न बढ़ी और न ही घटी। वर्तमान में 14.2 किलो का डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही है। गौरतलब है कि 6 जुलाई को डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
आज भी दिल्ली-मुंबई में डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर 1053 रुपए, कोलकाता में 1079 और चेन्नई में 1068.50 रुपए रही। बीते एक जुलाई को भी एलपीजी की कीमतों (LPG Price) में बदलाव किया गया था। उस दौरान भी कॉमर्शियल सिलेंडर्स की कीमते घटी थीं और 14.2 किलो वाले डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
सब्सिडी किसे मिलती है?
मोदी सरकार ने मार्च 2015 से घरेलू रसोई गैस पर सब्सिडी देना शुरू किया। इसके जरिए सब्सिडी वाले लाभार्थियों के बैंक खातों में पैसे भेजे गए। हर साल 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते थे। हालांकि, कोरोना महामारी के बाद रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया गया था। सरकार ने लोगों से स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने के लिए भी कहा था। अब उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन लेने वालों को ही एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है।
क्रूड ऑयल की कीमत का कितना असरॽ
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में काफी उछाल आ गया था। एक वक्त था जब ये कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। इस वजह से ग्लोबल प्राइस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। हालांकि बीते कुछ दिनों में इसमें कमी देखी गई है। वर्तमान में ये 100 डॉलर के आसपास ट्रेड कर रहा है। सोमवार को ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स (Brent crude futures) 1.1 फीसदी मतलब कि 1.19 डॉलर की गिरावट के साथ 102.78 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था। यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड (U.S. West Texas Intermediate crude) भी 1.5 फीसदी गिरावट के साथ आज 97.19 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
LPG Price | Business News In Hindi | LPG CYLINDER | LPG GAS PRICE | GAS CYLINDER | SUBSIDY |