KAMALNATH VIRAL VIDEO: एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ और कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद बवाल मच गया है। बातचीत में कमलनाथ पंडित मिश्रा से कह रहे हैं कि हम 7 दिन से मर रहे हैं…..। कमलनाथ के इस वीडियो पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी से कहा है कि ऐसे लोगों को जबरदस्ती न चलवाएं।
ये वायरल वीडियो मंगलवार 29 नवंबर का बताया जा रहा है। कमलनाथ इंदौर में कांग्रेस एमएलए संजय शुक्ला के घर पहुंचे थे। पंडित मिश्र यहां कथा कर रहे थे।
पं. प्रदीप मिश्रा से कमलनाथ ने क्या कहा‚ पढ़िए…
वीडियो में कमलनाथ पं. प्रदीप मिश्रा से कह रहे हैं कि राहुल गांधी का नियम है कि वे एक दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलेंगे। उनके साथ हम सब भी 7 दिन से मप्र में चल रहे हैं। यात्रा सुबह छह बजे शुरू होती है। वीडियो की शुरुआत में ही कमलनाथ कह रहे हैं कि- हम तो 7 दिन से मर रहे हैं।
कमलनाथ से पहले पंडित प्रदीप मिश्रा कह रहे हैं कि – ये बात सही है कि इतना चलना, सबसे मिलना, आम आदमी हो या बड़ा, सबसे मिलना। छोटे से छोटे व्यक्ति से मिलना, इसे ही तपस्या करना कहते हैं। इसके बाद कमलनाथ कह रहे हैं कि – हम तो 7 दिन से मर रहे हैं।
पूर्व CM कमलनाथ का बयान 'हम पिछले साथ दिनों से मर रहे हैं' | Video हो रहा VIral#BharatJodoYatra #Kamalnath #ViralVideo #LatestUpdate #HindiNews @OfficeOfKNath @ManojManuIN #WATCH : https://t.co/oRlKk3mQxm pic.twitter.com/QUB60jr8wC
— India News Madhya Pradesh (@indianewsmp) November 30, 2022
राहुल बोले हैं 24 किलोमीटर से कम नहीं चलूंगा: कमलनाथ
कमलनाथ फिर कहते हैं कि – उनके (राहुल गांधी) 2 ही नियम हैं। एक ये कि दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलूंगा। दूसरा- टंट्या मामा की जन्मस्थली ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर के दर्शन करूंगा। इन तीन जगहों पर जाना उनका संकल्प था। राहुल ने कहा था कि अगर इन तीन जगहों को भी यात्रा में शामिल कर लिया जाए तो भी वह रोजाना 24 किलोमीटर पैदल चलने के सिद्धांत पर कायम रहेंगे।
कमलनाथ ने पंडित प्रदीप मिश्र को छिंदवाड़ा में कथा करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने मिश्र से कहा- हमने उज्जैन में तपोभूमि जाकर प्रज्ञा सागर महाराज के दर्शन किए थे और मैं महाकाल से निकलकर आपके पास आया हूं, मैंने कहा था कि कथा में जरूर जाऊंगा…।
नरोत्तम ने कहा- राहुल से जबरदस्ती प्रार्थना न करें
पंडित प्रदीप मिश्रा और कमलनाथ की बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा बोले कि मैंने कमलनाथ का वीडियो देखा। इसमें वे कह रहे हैं कि हम 7 दिन से मर रहे हैं। मैंने यह भी सुना है कि कैसे अपनी शर्तों पर उन्होंने आपको बाबा महाकाल के यहां टंट्या मामा जाने के कार्यक्रम में शामिल किया। आपका दर्द स्वाभाविक है।
Rahul Gandhi is treating senior Congress leaders like Kamalnath as bonded labourers for Bharat Jodo Yatra it seems 😹 pic.twitter.com/I28Ek4THLm
— alt Bala (@rightarmleftist) November 30, 2022
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये धर्म और गोत्र के प्रति इनका पाखंड है ये आपकी जुबान से साफ झलक रहा है। मैं राहुल गांधी से अनुरोध करता हूं कि जो लोग शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं उन्हें इतना चलने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए कि उसे मौत का हवाला देना पड़े। कहीं आपका यह आयोजन किसी के लिए नुकसानदेह साबित न हो जाए।
राहुल गांधी आज गुजरात दौरे पर हैं
गौरतलब है कि राहुल गांधी बुधवार 30 नवंबर को चुनावी सभा में शामिल होने गुजरात पहुंचे हैं। वे कुछ बैठकें करने के बाद उज्जैन लौट आएंगे। गुरुवार से यात्रा आगे बढ़ेगी और आगर मालवा की ओर कूच करेगी। भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को मध्यप्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन की सीमा पर पहुंची। वहां पहले राहुल ने महाकाल के दर्शन किए थे। साथ ही एक जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले भी राहुल गांधी ने हाल ही में दो दिन गुजरात में चुनावी सभाएं की थीं। 21 नवंबर को, उन्होंने सूरत और राजकोट में पार्टी के लिए प्रचार किया। इसके बाद वे एमपी आए।