Photo | ANI-TIME |
टाइम मैगजीन (TIME) ने 2022 के 100 प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट जारी की है। (Time 100 Most Influential People For 2022) इनमें 3 भारतीय शामिल हैं। इनमें सुप्रीम कोर्ट की वकील करूणा नंदी, बिजनेसमैन गौतम अडाणी और कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज शामिल हैं।
इस बार लिस्ट को 6 कैटेगरी में बांटा गया है। ये हैं- आईकॉन्स, पायोनियर्स, टाइटन्स, आर्टिस्ट्स, लीडर्स और इनोवेटर्स। गौतम अडाणी को टाइटन्स कैटेगरी में रखा गया है। इसमें एपल के CEO टिम कुक और टीवी होस्ट ओप्रा विन्फ्रे शामिल हैं। नंदी और परवेज को लीडर्स कैटेगरी में रखा गया है। इसमें व्लादिमिर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की भी शामिल हैं।
वकील और एक्टीविस्ट करुणा नंदी भी शामिल
मैगजीन के अनुसार, करूणा नंदी सिर्फ वकील ही नहीं, बल्कि पब्लिक एक्टिविस्ट भी हैं। वो कोर्ट रूम के अंदर और बाहर आवाज उठाती रही हैं। वो महिला अधिकारों के खिलाफ लड़ने वाली चैंपियन हैं। उन्होंने एंटी रेप कानून और वर्क प्लेस पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के खिलाफ काफी काम किया है।
टाइम के अनुसार, अडाणी ग्रुप भारत में काफी प्रभावशाली है। खुद गौतम आमतौर पर पब्लिक इवेंट्स से दूर रहते हैं। वो दुनिया के पांचवे अमीर हैं। प्रधानमंत्री मोदी भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनाॅमी बनाना चाहते हैं और अडाणी का सफर तो अब शुरू हुआ है।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 13वीं बार लिस्ट में शामिल
वर्ल्ड लीडर्स की टॉप 100 लिस्ट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी जगह मिली है। उन्होंने 13वीं बार इस लिस्ट में जगह बनाई है। इनके अलावा जो बाइडेन, क्रिस्टिन लेगार्ड, टिम कुक 5वीं बार इस मैगजीन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
इंटरटेनमेंट और एथलीट्स ग्रुप की भी हस्तियां शामिल
इस मैग्जीन में मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े लोगों में पीट डेविडसन, अमांडा सेफ्राइड, सिमू लियू, मिला कुनिस, ओपरा विनफ्रे, जैसे कईं बड़े चेहरे को जगह दी गई है। जबकि एथलीट्स में ऐलेक्स मॉर्गन, नाथन चेन, कैंडेस पार्कर, एलीन गु, ऐलेक्स मॉर्गन, मेगन रैपिनो और बेरकी सॉरब्रुन का नाम भी शामिल है।
दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स की दौड़ में अडानी
टाइम के अनुसार, अडानी ग्रुप अब दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में एक नेशनल लेवल की दिग्गज कंपनी बन चुकी है। अडानी लोगों की नजरों से दूर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपना कारोबार बहुत बड़े स्तर पर पहुंचाया है। दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स के तमगे के लिए गौतम अदाणी दौड़ निवेश दिग्गज वारेन बफेट के साथ है।
पिछले साल नवंबर में अरेस्ट हुए थे खुर्रम परवेज
एशियन फेडरेशन अगेंस्ट इनवालंटरी डिसएपियरेंस के अध्यक्ष खुर्रम परवेज को पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया गया था। टाइम के लिए लिखने वाली पत्रकार राणा अय्यूब ने परवेज को लेकर लिखा है कि कश्मीर क्षेत्र में होने वाले मानवाधिकारों के उल्लंघनों के खिलाफ उनकी आवाज पूरी दुनिया में गूंज रही थी। ऐसे में उनको चुप कराना जरूरी था।
किस कैटेगिरी में किसे मिली जगह… यहां पढें पूरी लिस्ट
टाइटंस: गौतम अदाणी, टिम कुक, ओपरा विन्फ्रे, क्रिस्टील लेगार्ड, मिशेल येओह, क्रिस जेनर, एंडी जैसी, सैली रूनी, ह्वांग डोंग-ह्युक, सैम बैंकमैन-फ्राइड, एलिजाबेथ अलेक्जेंडर, डेविड जास्लाव और मेगन रैपिनो, बेकी सॉरब्रन व एलेक्स मोर्गन।
लीडर्स: करुणा नंदी, खुर्रम परवेज, मिया मोटली, वोलोदिमिर जेलेंस्की, केतंजी ब्राउन जैक्सन, जो रोगन, शी जिनपिंग, उर्सुला वॉन डेर लेयेन, रॉन डिसैंटिस, जो बाइडन, यून सुक-येओल, व्लादिमीर पुतिन, ओलाफ स्कोल्ज, सामिया सुलुहु हसन, केविन मैक्कार्थी, अबीय अहमद, किर्स्टेन सिनेमा, गैब्रिएल बोरिक,वैलेरी जलुझ्नी, लिन फिच, उमर अता बांदियाल और सुन चुनलान।
इनोवेटर: जेंडाया, ताइका वाइटिटी, मिरांडा लैंबर्ट, डेरिक पाल्मर व क्रिस स्माल्स, जोश वार्डल, मिशेन जॉनर, डेम्ना, टिमनिट गेब्रू, माइक कैनन-ब्रूक्स, बेला बजारिया, सेवगिल मुसाइएवा, फ्रांसिस कीर, डेविड वेलेज, माइकल शात्ज, केरेन मीगा, इवान आइशलर और एडम फिलिपी।
आर्टिस्ट्स: सिमू लियू, एंड्रयू गारफील्ड, जो क्रेवित्ज, सारा जेसिका पार्कर, अमांडा सेफ्राइड, क्विंटा ब्रंसन, पीट डेविडसन, चैनिंग टैटम, नेथन चेन, मिला कुनिस, जेरेमी स्ट्रांग, फेथ रिंगगोल्ड, आरियाना डिबोस, जैस्मिन सलिवान और माइकल आर जैक्सन।
आइकंस: मैरी जे ब्लिज, दिमित्री मुराटोव, ईसा रे, कीनू रीव्स, अडेल, राफाल नडाल, माया लिन, जॉन बटिस्टा, नेडाइन स्मिथ, पेंग शुआई, होडा खमोश,
पायनियर्स: कैंडेस पार्कर, फ्रांसिस हॉगन, अहमीर ‘क्वेस्टलव’ थॉम्पसन, सोनिया गुजाजरा, स्टेफनी बैंसेल, एमिली ओस्टर, वैलेरी मैसन-डेल्मोट व पानमाओ झाई, आईलीन गू, टुलियो डि ओलिविएरा व सिखुलिली मोयो, नान गोल्डिन, मेजेन डार्विश व अनवर लाल बुन्नी, एमेट शेलिंग, क्रिस्टीना विलारियल वेलास्क्वेज व अना क्रिस्टीना गोंजालेज वेलेज और ग्रेगरी एल रॉबिंसन।