जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में वामपंथी छात्र संगठन आइसा (AISA) और हिंदूवादी छात्र संगठन एबीवीपी (ABVP) ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। (SOS JNU) छात्र संगठनों के बीच ये झगड़ा कथित तौर पर यूनिवर्सिटी मेस में मांसाहारी खाने को लेकर हुआ है। वामपंथी छात्र संगठनों का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी के कावेरी हॉस्टल की मेस में मांसाहारी भोजन का विरोध कर रहे थे।
छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिशन (AISA) की तरफ़ से एक ट्वीट में दावा किया गया कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं।
#SOSJNU
Friends, ABVP does it again. First they tried to impose non veg ban to everybody in Kaveri Hostel, and when common students stood up against #FoodFascism, the Sanghi goons resorted to all out violence. Students are facing serious wounds. pic.twitter.com/ahcBljYhWg— AISA (@AISA_tweets) April 10, 2022
रिपोर्टों के मुताबिक मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है. छात्र संगठनों ने बताया है कि उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं ABVP की तरफ़ से ट्विटर पर जानकारी दी गई है कि वामपंथी छात्र संगठन के हमले में उनके कार्यकर्ता रवि राज को गंभीर चोट लगी है।
बताया जा रहा है कि वामपंथी और कम्यूनिस्ट विचारधारा के छात्रों ने ABVP कार्यकर्ताओं और आम छात्रों पर हमला किया है।
वहीं JNU छात्र संघ की अध्यक्ष आइसी घोष ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया है कि ABVP के छात्रों ने जेएनयू में रहने वाले छात्रों को मांसाहारी भोजन करने से रोकने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया है कि एबीवीपी ने हॉस्टल के मेस सेक्रेट्री पर भी हमला किया है।
आइसी घोष ने सवाल किया, “एबीवीपी के गुंडे हमें ये बताने वाले कौन हैं कि हम क्या खाएंगे और क्या नहीं खाएंगे?”
Leftists, Communists have attacked ABVP activists and common students of JNU. ABVP Activist Ravi Raj severely injured this Naxali attack #CommunistViolenceDownDown pic.twitter.com/d3Z0rq8Z9z
— ABVP JNU (@abvpjnu) April 10, 2022
उन्होंने ट्विटर पर सवाल पूछा, “जेएनयू के प्रशासन ने छात्रों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए ज़रूरी इंतेज़ाम क्यों नहीं किए?”
ABVP hooligans stopped residents inside JNU from having non Veg food
ABVP also assaulted the mess secretary of the Hostel.
Unite against the hooliganism unleashed by ABVP inside campus premises.https://t.co/3MpRE9zXn4 pic.twitter.com/Fy3HU7qg8J
— Aishe (ঐশী) (@aishe_ghosh) April 10, 2022
मधुरिमा नाम की एक छात्रा के अनुसार संडे के दिन हॉस्टल में छात्रों को मांसाहारी खाना मिलता है और छात्र ये तय कर सकते हैं कि उन्हें क्या खाना है और क्या नहीं।
मधुरिमा कहती हैं, “ABVP के कार्यकर्ताओं ने हॉस्टल में मीट सप्लाई को रोक दिया और वहां के मेस सचिव से मारपीट की।” मधुरिमा के अनुसार, “पहले एबीवीपी और छात्रों के बीच दोपहर में मारपीट हुई और फिर वो शाम को आठ बजे के क़रीब दोबारा आए और छात्रों को बुरी तरह मारा पीटा।”
मधुरिमा ने ये दावा किया है कि इस हमले में उन्हें भी चोट आई है। वहीं ABVP से जुड़ी एक छात्रा दिव्या ने एक बयान जारी करके कहा है कि छात्र रामनवमी की पूजा कर रहे थे जिस पर वामपंथी छात्रों ने हमला कर दिया। दिव्या ने दावा किया, “हम कावेरी हॉस्टल में रामनवमी की पूजा में गए थे। मैं आज उपवास पर थी। अचानक कुछ वामपंथियों ने हम पर हमला किया। मेरे हाथ में चोट आई है। मुझे पता भी नहीं है कि ये हमला क्यों हुआ है।”
मांसाहार को लेकर उठा विवाद
रविवार को राम नवमी का पर्व था और इसी दिन हिंदुओं के पवित्र नवरात्र समाप्त हुए हैं। नवरात्र के दौरान नौ दिनों तक हिंदू व्रत रखते हैं और इस दौरान मांसाहार या लहसुन और प्याज़ का सेवन नहीं करते हैं। नवरात्र के व्रत के दौरान हिंदू नमक और अनाज के सेवन से भी बचते हैं।
इस साल नवरात्र के दौरान दक्षिण दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर के मेयरों ने मांसाहार पर रोक की घोषणा की थी। हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि मेयरों को खानपान पर इस तरह की रोक लगाने का अधिकार नहीं है।
Video thread of the violence unleashed by ABVP today inside #JNU pic.twitter.com/DQpw3uf7hN
— Aishe (ঐশী) (@aishe_ghosh) April 10, 2022
दिल्ली के कई ऐसे इलाक़ों में इन नौ दिनों के दौरान मांस की दुकानें बंद रहीं। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्र संगठन पहले भी कई बार भिड़ चुके हैं। इस बार छात्र संगठनों के बीच टकराव की वजह मांसाहार बना है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी भारत में उच्च शिक्षा का एक उत्कृष्ट केंद्र है। इस यूनिवर्सिटी में वामपंथी और दक्षिणपंथी विचारधारा के छात्रों के बीच टकराव होता रहा है।
JNU में अभी क्या हालात हैं?
जेएनयू से मिली जानकारी के अनुसार रात दस बजे तक यूनिवर्सिटी का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। हालांकि अब कैंपस में पुलिस भी उपस्थित है।
रिपोटर्स के अनुसार एक तरफ दक्षिणपंथी विचारधारा के छात्र एकजुट हो रहे थे तो दूसरी तरफ़ वामपंथी छात्र विरोध में मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं।
रविवार को एबीवीपी ने कावेरी और पेरियार हॉस्टल के बीच रामनवमी की पूजा रखी थी। आरोप है कि इस दौरान वामपंथी छात्र संगठनों ने नारेबाज़ी की।
रिपोटर्स के अनुसार हिंदूवादी छात्र संगठन का ये आरोप है कि रामनवमी की पूजा के दौरान वामपंथी छात्र संगठनों ने नारेबाज़ी की और दावा किया कि जेएनयू का हिंदूकरण हो रहा है। रमज़ान के महीने में अगर जेएनयू में इफ़्तार हो सकती हो तो रामनवमी की पूजा क्यों नहीं।
वहीं वामपंथी विचारधारा के छात्रों ने दावा किया है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की। उनका कहना था कि एबीवीपी जेएनयू कैंपस में हिंदू विचारधारा को थोपने की कोशिश कर रहा है।
#JNU : It started from Kaveri Hostel today and now atmosphere is tensed
Left wing students accused ABVP of stopping students from eating non-veg food in the campus
ABVP students have accused Left of preventing them from worshiping in the hostel on the occasion of Ram Navami. pic.twitter.com/gyy6jpNlYr
— Hemant Rajaura (@hemantrajora_) April 10, 2022
रिपोटर्स के अनुसार जेएनयू के दरवाज़ों को बंद कर दिया गया है और यहां माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। एबीवीपी के छात्र जमा हैं। एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में राम का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ़ साबरमती हॉस्टल के बाहर वामपंथी विचारधारा के छात्र जुटे हुए हैं. वो विरोध में मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं।
Akhila Bharatiya Vidyarthi Parishad | India | India news | Jawaharlal Nehru University | Ram Navami | Kaveri Hostel today | JNU | ABVP